@Sushilkumar_Sushil

@Sushilkumar_Sushil Lives in Shajapur, Madhya Pradesh, India

नमस्कार मेरा है सुशील कुमार ।मुझे कविताओं का बहुत शौक हैं लिखने का सुनने का और जो दिल को भाजाये उसे अपनी आवाज़ में पिरोने का । चित्रकारी ,संगीत, प्राकृतिक जगहों पर घूमना बहुत अच्छा लगता हैं।प्रकृति हमारी माता है और इसके कण-कण में ज्ञान हैं यह हमारी वास्तविक गुरु भी है और सबसे बड़ी दानी भी हैं इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा करें।

https://youtube.com/shorts/REN-ZzUN5yc?feature=share3

  • Latest
  • Popular
  • Video
#गुलजार #कविता #alone_quotes  White मौत तू एक कविता है ---गुलजार 
मौत तू एक कविता है 

मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको

डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे
ज़र्द सा चेहरा लिये जब चांद उफक तक पहुँचे
         दिन अभी पानी में हो, रात किनारे के करीब
         ना अंधेरा ना उजाला हो, ना अभी रात ना दिन

जिस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब साँस आए
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको

©@Sushilkumar_Sushil
#शायरी

153 View

#विचार #JallianwalaBagh  याद है  आज कौनसा दिन है आज इतिहास  सबसे काला दिन है जलियांवाला बाग़ हत्या कांड ।
गोलियां की बौछार ,
वो चीख़ पुकार ,
बच्चे ,महिलाएं और बुजुर्गों को रौंद दिया था ।
जनरल डायर के एक आदेश पर 
गोलियों की बौछार हो गई और चारों तरफ़ हाहाकार मच गया ।
इतिहास के इस काले दिन को कभी नही भुलाजायेगा ।
ऐसा दिन कभी न आये ।

©@Sushilkumar_Sushil
#कविता #बहन  अपनी बहन को देखता रहा
हालांकि उसे ज़ाहिर करने की
 कोशिश तक नहीं की कभी मैंने !
मैं नहीं चाहता था, कि एक महिला को अपने साथ सहज और महफूज होने के लिए किसी पुरुष को देना पड़े उसके भाई होने का प्रमाण ! 
- गुंजन श्रीवास्तव

©@Sushilkumar_Sushil

#बहन

91 View

#गीत_चतुर्वेदी #कविता  जब हम चाहते हैं कि कोई हमारे साथ रहे, तब दुनिया हमें अकेला छोड़ देती है. और जब हम चाहते हैं कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए, दुनिया को ठीक उसी समय
हमारी सबसे ज़्यादा फ़िक्र होने लगती है.

- गीत चतुर्वेदी

©@Sushilkumar_Sushil

#गीत_चतुर्वेदी जब हम चाहते हैं कि कोई हमारे साथ रहे, तब दुनिया हमें अकेला छोड़ देती है. और जब हम चाहते हैं कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए, दुनिया को ठीक उसी समय हमारी सबसे ज़्यादा फ़िक्र होने लगती है. - गीत चतुर्वेदी

153 View

#आवारी_रातें #कविता #cycle  आवारा रातों में , आवारी सड़कों पर 
एक आवारा निकलता है।
खुद को ही खोज ने ,
एक मुसाफ़िर निकलता है ।।

©@Sushilkumar_Sushil
Trending Topic