Madhu Kurmi

Madhu Kurmi

  • Latest
  • Popular
  • Video

White डल गया उम्मीद का सूरज रहा ना कुछ भी उम्मीद अब बाकी छा गया घनघोर अंधेरा जीवन में रहा ना अब भरोसा मुझे किसी पे यहां पर दगा देते हैं हर कोई हर किसी को इसलिए अपने जीवन के बागदौड़ को नहीं देना मुझे अब किसी को ढलते सूरज की तरह ढल गए हम र किसी के लिए ©Madhu Kurmi

#कविता #ढलता #GoodMorning  White डल गया उम्मीद का सूरज 
रहा ना कुछ भी उम्मीद अब बाकी
छा गया घनघोर अंधेरा जीवन में 
रहा ना अब भरोसा मुझे किसी पे
यहां पर दगा देते हैं हर कोई 
हर किसी को 
इसलिए अपने जीवन के बागदौड़ को 
नहीं देना मुझे अब किसी को 
ढलते सूरज की तरह ढल गए हम  
र किसी के लिए

©Madhu Kurmi

#GoodMorning #ढलता सूरज

17 Love

White काश छोड़कर जाने वाले तुझे मैं रोक पाता बता पता की जी नहीं सकता मैं तेरे बिना तू ही है मेरे जीने का सहारा पर यह सोचकर चुप रह गया मैं अगर तू समझ पाता ये तो जाता ही क्यों मुझे छोड़कर ऐसे ©Madhu Kurmi

#कविता #जुदाई #Sad_Status  White काश छोड़कर जाने वाले 
तुझे मैं रोक पाता 
बता पता की जी नहीं सकता 
मैं तेरे बिना 
तू ही है मेरे जीने का सहारा 
पर यह सोचकर चुप रह गया मैं 
अगर तू समझ पाता ये
 तो जाता ही क्यों मुझे छोड़कर ऐसे

©Madhu Kurmi

White चलो चलते हैं नए सफर की ओर लेकर साथ अपने अतीत की सारी यादें बढ़ाते हैं कदम नए सफर की ओर एक बार फिर हम लेकर ढेरो उम्मीद संग अपने तो क्या हुआ.... अतीत में हुआ जो भी साथ हमारे उन दुखों के साथ जी नहीं सकते ताउम्र सारे इसलिए बढ़ चले हम नए सफर की ओर अकेले खुद के सहारे ©Madhu Kurmi

#कविता #नया #Thinking  White  चलो चलते हैं नए सफर की ओर 
लेकर साथ अपने अतीत की सारी यादें 
बढ़ाते हैं कदम नए सफर की ओर 
एक बार फिर हम 
लेकर ढेरो उम्मीद संग अपने 
तो क्या हुआ.... 
अतीत में हुआ जो भी साथ हमारे 
उन दुखों के साथ जी नहीं सकते 
ताउम्र सारे 
इसलिए बढ़ चले हम नए सफर की ओर 
अकेले खुद के सहारे

©Madhu Kurmi

#Thinking #नया सफर

7 Love

सच कहो तो अंधकार उजाले से बहुत अच्छी होती है उजाले के रूप में अपने अंदर बहुत कुछ छुपा के तो नहीं रखी होती है अंधकार जो सुकून देता है वह उजाले में मिलता कहां है अंधकार सच्ची मायने में बहुत अच्छा सुख दुख का साथी होता है ©Madhu Kurmi

#अंधकार #कविता #darkness  सच कहो तो अंधकार उजाले से 
बहुत अच्छी होती है 
उजाले के रूप में अपने अंदर 
बहुत कुछ
 छुपा के तो नहीं रखी होती है 
अंधकार जो सुकून देता है 
वह उजाले में मिलता कहां है
अंधकार सच्ची मायने में 
बहुत अच्छा 
 सुख दुख का साथी होता है

©Madhu Kurmi

सोचता हूं क्या गलती थी मेरी जो लोगों ने मेरे साथ इतना बुरा किया मैंने तो लोगों को अपना ही माना फिर सब ने क्यों मेरे साथ ही दगा किया ©Madhu Kurmi

#कविता #झूठे #Dark  सोचता हूं क्या गलती थी मेरी 
जो लोगों ने मेरे साथ इतना बुरा किया 
मैंने तो लोगों को अपना ही माना 
फिर सब ने क्यों मेरे साथ ही दगा किया

©Madhu Kurmi

#Dark #झूठे रिश्ते नाते

11 Love

White जिंदगी के मझधार में फंस गई है नाव मेरी दूर तलक नजर नहीं आता कोई भी मांझी मुझे कही पार करा दे कोई नाव को मझधार से डूब ना जाए कहीं नाव मेरी पहुंचने से पहले मंजिल तक डर लगता है बस सोच कर मुझे यही मैं भी खो ना जाऊं इन लहरों में कहीं ©Madhu Kurmi

#जिंदगी #कविता #sad_qoute  White जिंदगी के मझधार में 
 फंस गई है नाव मेरी
दूर तलक नजर नहीं आता 
कोई भी मांझी मुझे कही
पार करा दे कोई नाव को 
मझधार से 
डूब ना जाए कहीं नाव मेरी 
पहुंचने से पहले मंजिल तक 
डर लगता है बस सोच कर मुझे यही 
मैं भी खो ना जाऊं इन लहरों में कहीं

©Madhu Kurmi

#sad_qoute #जिंदगी की मझधार

11 Love

Trending Topic