चढ़ता सूरज पसरी आभा सावन की मोहक बरसातें
पूनम चटक अमावस काली चांद सितारों वाली रातें
दुनिया का हर मानव जग में करनी से जिंदा रहता है
फानी हैं दौलत शोहरत कि नूर हुस्न जोबन की बातें
✍️ दिनेश शर्मा दिनेश
#poetry #poetrycommunity#poetrylovers#shyari#kavidinesh#kavita#kavisammelan
हे गिरधारी कलियुग में
फिर तुमको आना होगा ....
जिसकी करुणा और व्यथा से
नहीं कोई भी आकुल
दर-दर भटके आज सुदामा
भूखा प्यासा व्याकुल
तेरे चरणों के बिन केशव
कौन ठिकाना होगा
धरती के ज़र्रे ज़र्रे में दिखता तेरा जमाल है
सबकी देख भाल करता है सबका तुझे ख्याल है
खुश रखना मेरे अपनों को हरदम ऐ मेरे मालिक
मेरा जीवन उनकी नेक दुआओं से खुशहाल है
✍️ दिनेश शर्मा दिनेश
#ChaltiHawaa#poem #Poetry #Hindi #Shayari
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here