PoOjA TripAthi..

PoOjA TripAthi.. Lives in Bilaspur, Chhattisgarh, India

बस इतनी ख्वाहिश है कि मेरी कलम कभी न रुके।

https://www.instagram.com/the_world_is_poetry?igsh=enZ3azFrYmEzbm52

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मैं चाहूं ऐसी बरसात कर दे कुछ बूंदों पर मेरा भी नाम लिख दे बिखर जाऊं मैं उस पहली किरण की तरह जो रंग बन इन हवाओं में अपनी छाप छोड़ जाएं। ©PoOjA TripAthi..

 White  मैं चाहूं ऐसी बरसात कर दे 

कुछ बूंदों पर मेरा भी नाम लिख दे 

बिखर जाऊं मैं उस पहली किरण की तरह 

जो रंग बन इन हवाओं में अपनी छाप छोड़ जाएं।

©PoOjA TripAthi..

White मैं चाहूं ऐसी बरसात कर दे कुछ बूंदों पर मेरा भी नाम लिख दे बिखर जाऊं मैं उस पहली किरण की तरह जो रंग बन इन हवाओं में अपनी छाप छोड़ जाएं। ©PoOjA TripAthi..

23 Love

#Dream  कहते है! 
सपने देखने की उम्र नहीं होती
 फिर इसे पूरा करने की सीमा क्यों बाधी गई  है
 इन कागजों में जिन्हे में जी ही नहीं पाऊं वो सपने कैसे?

©PoOjA TripAthi..

#Dream

216 View

#SAD  मैंने खामोशी से सब देखा है वो झुकी बादलों की छाओ जो मेरे हाथों को छू जाती है, बेपाक सी दर्द जो हर बार उभर कर आ जाती है मेरे मुस्कान में, वो सिमटी सी हाथों की लकीरें जो बदलना तो चाहती है पर न जानें क्यों, एक अनकहे पल के इंतजार में रूक सी जाती है।

©PoOjA TripAthi..

मैंने खामोशी से सब देखा है वो झुकी बादलों की छाओ जो मेरे हाथों को छू जाती है, बेपाक सी दर्द जो हर बार उभर कर आ जाती है मेरे मुस्कान में, वो सिमटी सी हाथों की लकीरें जो बदलना तो चाहती है पर न जानें क्यों, एक अनकहे पल के इंतजार में रूक सी जाती है। ©PoOjA TripAthi..

252 View

 मुझे मुझमें पूरी दुनिया नजर आती है 
जब से मैंने खुद को तलाशना सीखा
 और 
अब तो मुझे खुद से और भी मोहब्बत हो गई है

©PoOjA TripAthi..

selflove

270 View

#happyness  हां मैं खुश हूं, 
इस लम्हे को जीकर क्योंकि यह लम्हा मुझे मेरी तकदीर तक ले जायेगी
जिसका मैंने सालो से इंतजार किया था
हां मैं खुश हूं।

©PoOjA TripAthi..

#happyness yes I am Happy 🤗

198 View

 बड़ी फुर्सत से मोहब्बत हुई है
 इन किताबों से इन्हें मेरी और मुझे इनकी उम्र भर की आदत लग चुकी है।

©PoOjA TripAthi..

बड़ी फुर्सत से मोहब्बत हुई है इन किताबों से इन्हें मेरी और मुझे इनकी उम्र भर की आदत लग चुकी है। ©PoOjA TripAthi..

270 View

Trending Topic