Poonam Jain

Poonam Jain

https://www.instagram.com/poonam198622?igsh=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White महफ़िल की जो हरदम शान होते हैं, अन्दर से वो अक्सर शमशान होते हैं। (Poonam Jain) ©Poonam Jain

#शायरी #शमशान  White महफ़िल की जो हरदम शान होते हैं,
अन्दर से वो अक्सर शमशान होते हैं।
(Poonam Jain)

©Poonam Jain
#शायरी #SAD #Kyo

#Kyo khuda #SAD

162 View

#शायरी #Perdesi #Dard #fikr #veer
#शायरी #चैन   कितनी ही बार ख़ुद को मना कर देख लिया,
नजाने कितने ही कामों में उलझा कर देख लिया,
क्यूं ये खालीपन मेरे दिल से नहीं जाता,
क्यूं मेरे दिल को कहीं चैन नहीं आता।

©Poonam Jain

#चैन नहीं आता

72 View

#शायरी  गिरगिट जैसा कभी जिया मैंने किरदार नहीं,
हम अनखी जरूर है पर रहे कभी मक्कार नहीं,
गर्ज निकलते ही रूख बदल ले जो,
इतनी भी लोगों जैसे सोच मेरी बेकार नहीं।

©Poonam Jain

बेकार सोच

171 View

#ਸ਼ਾਇਰੀ #दर्द    इक सांस है जो छूटती नहीं,
इक उम्मीद है जो कभी टूटती नही,
आज उस दौर से गुज़र रही है जिंदगी,
बिखरी हुई हूं मैं खुद मे,
ओर उसकी यादें हैं जो मुझसे सिमटती नहीं।
अगर बिखेरना ही था तो मुझे खुद मे सिमटाया क्यूं,
जो पूरा होना ही नहीं था वो ख़्वाब इन पलकों को दिखाया क्यूं,,
चलो हर गुनाह माफ़ तेरा मगर कुछ चीजों से तेरी तिज़ोरी भर ले,
जो सपने दिखाए, जो अरमान जगाए वो सारे के सारे चोरी कर ले।

©Poonam Jain

#दर्द

91 View

Trending Topic