में भारत मे रहने वाला हु भारत की बात सुनाता हूं
स्वतंत्रता दिवस को में एक कहानी सुनाता हु
मेरे भारत के गुणगान गाता हु
जिस देश मे हिन्दू, मुश्लिम, सिख, ईसाइ
सब मिलकर रहते है
सब धर्मों की पूजा अर्चना की जाती है
मिल झूलके साथ रहते हम
अब थान लिया हमने
भारत का यशगान बढ़ाना है
मे उस देश की गाथा गाता हु
में भारत मे रहने वाला
भारत कि बात सुनाता हूं
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं
ये वीरो की भूमि है
उनकी वीर गाथा सुना ता हु
तिरंगे में लिपटे शेर आजादी के लिए
आज़ादी की वो कहानियां सुना ता हु
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं
वो वीर भगतसिंह, राजगुरु , सुखदेव
अपने प्राण भारत माता को अर्पित कर दिए
में उन जवानो की वीरता सुनाता हूं
जिस माँ की कोख़ सुनी हो गई
उस माँ के लाल अमर हो गए
में उस देश की गाथा गाता हु
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं
जिस देश ने उन वीरो को जन्म दिया
वो चेतक सवारी महाराणा प्रताप
वो तिसुल धारी छत्रपति शिवाजी
में उन वीरो की गाथा सुनाता हु
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं
मेरा भारत महान , जय जवान -जय किसान
के नारे लगता हूँ
वो सोने की चिड़िया की बात बताता हूं
राम-सीता , राधे-कृष्णा की कहानी सुनाता हूं
कृष्णा-सुदामा की मित्रता बारंबार याद दिलाता हूं
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं
©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here