Abhishek Rajhans

Abhishek Rajhans Lives in Rosera, Bihar, India

जज्बातो के सैलाब से लबालब एक आम इंसान

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #nojotohindi #brokenbond  जो जाना चाहे उसे जाने दो
रोक कर या टोक कर 
किसी के मार्ग का पत्थर मत बनो
तुम भी जीवन पथ पर अपनी गति से चलो
कोई तुम्हारे बिना चले तो उसे चलने दो
जिसके मन में न हो कोई भाव 
उसके अभाव में जीवन की उपयोगिता कम मत करो
जो नहीं रहना चाहता 
उसे रोकने से कुछ नहीं मिलेगा
जो नहीं स्वीकारे तुम्हरा प्रेम निवेदन
उसकी अस्वीकर्यता को तुम स्वीकारो
प्रेम तो वो बंधन है जिसमे बंधने से
दो ह्रदय एक साथ सांस लेते है
प्रेम किसी जाने वाले में ढूंढोगे 
तो सिर्फ तुम्हें दुःख ही मिलेगा
प्रेम तो जीवन में पुनः लौटता ही है
किसी और रूप में
किसी और वेश में
बस उसे सही समय पर पहचानो
जो चला गया उसे जाने दो

©Abhishek Rajhans

#brokenbond प्रेम लौटता ही है #nojoto #nojotohindi

135 View

#कविता #Butterfly  जब कुछ नहीं था
तो तुम थे
जब टूट चुकी थी आशाएं
बिखर चुके थे सपने
सूख गए थे अश्रु
और भीग गया था मन
तो तुम थे
जब एक एक कर
सब छोड़ जा रहे थे
जब दिखा रहे थे सब आंखें
और मार रहे थे ताने
जब कह रहा था कोई पागल
या उड़ा रहा था उपहास
जब हर तरफ था अंधकार
उन संघर्षों में हौसला बढ़ाने को
अकेले सिर्फ तुम थे
आज जब सब ठीक हो गया
खत्म हो गई सारी विपदा
जब आ गई खुशियां
तो उन खुशियों में शामिल होने को
तुम हो ही नहीं कही

©Abhishek Rajhans

#Butterfly तुम हो नहीं कहीं #nojoto

192 View

#कविता #nojohindi #kitaab  ज़िंदगी के अंधेरे को दूर करने
वो एक शख्स जो सूर्य सा उदयमान था
साधारण सा व्यक्तित्व था
असाधारण उनका  प्रभाव था 
मां की तरह प्यार  था
तो पिता की तरह व्यवहार था
जीवन के कैनवास को रंगो से भरने वाला
वो कुशल चित्रकार था
कभी हाथ में खल्ली लिए
तो कभी छड़ी ले कर 
हमेशा पढ़ाने  को जो तैयार था
वो एक शख्स था
जिनका निस्वार्थ भाव था
ज़िंदगी की दिशा बदलने वाला
भटको को राह दिखाने वाला
हमारी पहचान बनाने वाला
वो गुरु हमारा
हमें उनसे गहरा लगाव था

©Abhishek Rajhans

वो गुरु हमारा #kitaab #nojoto #nojohindi

93 View

#कविता #Yaari  mujhe  aaj bhi tumhari fikr hai
kisi se kehta to nahi
par tum ho nahi sath mere
mann mera maanta hein nahi
kuch kho se gaya hain 
khud ko dhundh paata hein nahi
tumhaare liye shyad khatam ho gaya ho
par mujhme kahin ab bhi zinda hai
aksar mujhe tumhara khyal aata hai
aur mann akela bechara 
un khubsurat lamhon ko dubaara
jeena chahta hai
tumhare liye khatam ho gaya ho sab par 
meri aankho me 
tumhaara intezaar thehra rehta hai

©Abhishek Rajhans

#Yaari

135 View

#कविता #nojotohindi #titliyan  मैं जानता हूं
तुम जिन उम्मीदों के साथ
जिन सपनों को संजोए 
अपने पिता का घर छोड़ आई 
वो सब तुम्हें नहीं मिला
मुझे भी महसूस होता है कभी -कभी
तुमको कुछ बेहतर मिलना चाहिए था
कभी कभी साथ बैठ जाने से 
लोग एक दूसरे को  समझने लग जाते है
पर हम विवाह के मंडप से पूर्व 
कहीं भी साथ बैठे नहीं
इच्छाएं तो अनंत होती है
और सब कुछ मिल जाए ये  संभव तो  नहीं
स्वीकार करना ही तो समाधान है
समझ जाने से मन का डर खत्म हो जाएगा

मैं जानता हूं
तुम हमेशा मेरा साथ दोगी
हालात कभी भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं करेंगे
मेरी हर गलतियों को तुम भुला दोगी
जब भी उलझूंगा तो तुम मुझे सुलझा दोगी
देखो मैं भी स्वार्थी नहीं
ज्यादा कुछ वादा तो नहीं करता
पर तुम्हें हर खुशी दूं  .. 
इतनी कोशिश जरूर करूंगा
बड़ा सा घर या ढेरो नौकर चाकर
शायद मुमकिन नहीं मुझसे
पर जहां  हर कोने में तुम खुद को महसूस कर सको
ऐसा एक घरौंदा  बसा दूंगा
तारों की सैर पर निकलना तो मुश्किल है
पर मेले के झूले पर तुम्हे सीने से लगा लूंगा
मैं जानता हूं 
जैसा तुमने सोचा होगा 
वैसा मैं हो तो नहीं पाया
पर तुम्हारी खुशी के खातिर
खुद को बदलने की कोशिश जरुर करूंगा

अभिषेक राजहंस
रोसरा, समस्तीपुर 
२३/०७/२०२३

©Abhishek Rajhans

#titliyan मैं जानता हूं #nojoto #nojotohindi

351 View

मैं जानता हूं तुम जिन उम्मीदों के साथ जिन सपनों को संजोए अपने पिता का घर छोड़ आई वो सब तुम्हें नहीं मिला मुझे भी महसूस होता है कभी -कभी तुमको कुछ बेहतर मिलना चाहिए था कभी कभी साथ बैठ जाने से लोग एक दूसरे को समझने लग जाते है पर हम विवाह के मंडप से पूर्व कहीं भी साथ बैठे नहीं इच्छाएं तो अनंत होती है और सब कुछ मिल जाए ये संभव तो नहीं स्वीकार करना ही तो समाधान है समझ जाने से मन का डर खत्म हो जाएगा मैं जानता हूं तुम हमेशा मेरा साथ दोगी हालात कभी भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं करेंगे मेरी हर गलतियों को तुम भुला दोगी जब भी उलझूंगा तो तुम मुझे सुलझा दोगी देखो मैं भी स्वार्थी नहीं ज्यादा कुछ वादा तो नहीं करता पर तुम्हें हर खुशी दूं .. इतनी कोशिश जरूर करूंगा बड़ा सा घर या ढेरो नौकर चाकर शायद मुमकिन नहीं मुझसे पर जहां हर कोने में तुम खुद को महसूस कर सको ऐसा एक घरौंदा घर बसा दूंगा तारों की सैर पर निकलना तो मुश्किल है पर मेले के झूले पर तुम्हे सीने से लगा लूंगा मैं जानता हूं जैसा तुमने सोचा होगा वैसा मैं हो तो नहीं पाया पर तुम्हारी खुशी के खातिर खुद को बदलने की कोशिश जरुर करूंगा अभिषेक राजहंस रोसरा, समस्तीपुर २३/०७/२०२३ ©Abhishek Rajhans

#कविता #nojotohindi #titliyan  मैं जानता हूं
तुम जिन उम्मीदों के साथ
जिन सपनों को संजोए 
अपने पिता का घर छोड़ आई 
वो सब तुम्हें नहीं मिला
मुझे भी महसूस होता है कभी -कभी
तुमको कुछ बेहतर मिलना चाहिए था
कभी कभी साथ बैठ जाने से 
लोग एक दूसरे को  समझने लग जाते है
पर हम विवाह के मंडप से पूर्व 
कहीं भी साथ बैठे नहीं
इच्छाएं तो अनंत होती है
और सब कुछ मिल जाए ये  संभव तो  नहीं
स्वीकार करना ही तो समाधान है
समझ जाने से मन का डर खत्म हो जाएगा

मैं जानता हूं
तुम हमेशा मेरा साथ दोगी
हालात कभी भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं करेंगे
मेरी हर गलतियों को तुम भुला दोगी
जब भी उलझूंगा तो तुम मुझे सुलझा दोगी
देखो मैं भी स्वार्थी नहीं
ज्यादा कुछ वादा तो नहीं करता
पर तुम्हें हर खुशी दूं  .. 
इतनी कोशिश जरूर करूंगा
बड़ा सा घर या ढेरो नौकर चाकर
शायद मुमकिन नहीं मुझसे
पर जहां  हर कोने में तुम खुद को महसूस कर सको
ऐसा एक घरौंदा घर बसा दूंगा
तारों की सैर पर निकलना तो मुश्किल है
पर मेले के झूले पर तुम्हे सीने से लगा लूंगा
मैं जानता हूं 
जैसा तुमने सोचा होगा 
वैसा मैं हो तो नहीं पाया
पर तुम्हारी खुशी के खातिर
खुद को बदलने की कोशिश जरुर करूंगा

अभिषेक राजहंस
रोसरा, समस्तीपुर 
२३/०७/२०२३

©Abhishek Rajhans

#titliyan मैं जानता हूं #nojoto #nojotohindi

15 Love

Trending Topic