Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. मुक्तक
मुरली की धुन पर नाची हर असिता रम्या राधा है
प्रणय यति व्यथा ऐक्य की इक परिभाषा राधा है
गोकुल की गलियाँ हो चाहे हिय हो मुरलीधर का ही
हर हिस्से मे इक राधा है, किस्सा किस्सा राधा है
मधुवन निधिवन लीलाधर की लीला हारा राधा है
नम आंखों की पीड़ा विरही तड़पन सारा राधा है
यमुना की लहरों से निकली गंगा की पावन धारा
छलकी आंखो के गागर की धारा धारा राधा है
भावों की मालाओं की आशा की भाषा राधा है
नैनों की मनसिज अभिलाषा, मन की भाषा राधा है
गीती, लय, वादन, अभिवादन, राधे राधे राधा है
मुरली कान्हा की है पर, सरगम मे भाषा राधा है
©Shivam Tiwari
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here