Sign in
Santosh Verma

Santosh Verma Lives in Azamgarh, Uttar Pradesh, India

संतोष वर्मा आजमगढ़ वाले।(कवि)

  • Latest
  • Popular
  • Video

White किसी ने हमसे पूछा प्यार क्या है? हमने भी जवाब दिया.... प्यार भावनाओं का मेल है., प्यार के दौरान माइंड के limbic सिस्टम एंड रिवार्ड, सेंटर active हो जाता है जो हमारी याददाश्त बढ़ाने, में हेल्प कर्ता है || प्यार रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है | stress को कम करके रक्तचाप को कंट्रोल कर्ता है | प्यार के दौरान दिमाग के 12 हिस्से active रहते हैं | सबसे बड़ी बात प्यार में उम्र लंबी होती है | आत्मसम्मान की भावना बढ़ती है | दूसरे के मन को पहचानने का हुनर आ जाता है ||| ©Santosh Verma

#Thinking  White किसी ने हमसे पूछा प्यार क्या है?
हमने भी जवाब दिया....
प्यार भावनाओं का मेल है.,
प्यार के दौरान माइंड के limbic सिस्टम एंड रिवार्ड, 
सेंटर active हो जाता है जो हमारी याददाश्त बढ़ाने, 
में हेल्प कर्ता है ||
प्यार रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है |
stress को कम करके रक्तचाप को कंट्रोल कर्ता है |
प्यार के दौरान दिमाग के 12 हिस्से active रहते हैं |
सबसे बड़ी बात प्यार में उम्र लंबी होती है |
आत्मसम्मान की भावना बढ़ती है |
दूसरे के मन को पहचानने का हुनर आ जाता है |||

©Santosh Verma

#Thinking

16 Love

White इक झलक कल उसको देखा, कुछ वो मधुर गुनगुना रही थी | जब नजर दौड़ाया इधर-उधर, वो बंद पर्दे में मुस्कुरा रही थी || काफी वक्त बाद आया मुझे करार, वो आहिस्ता आहिस्ता सहला रही थी | नाराजगी हम दोनों में क्यूँ है?, मैं उसे और वो मुझे बता रही थी || मैंने पूछा इतना गम क्यों दिया तूने, वो हँसकर बोली नादां, मैं जिंदगी हूँ, तुझे कमबख्त दुनियाँ में जीना सिखा रही थी || ©Santosh Verma

 White इक झलक कल उसको देखा, 
कुछ वो मधुर गुनगुना रही थी |
जब नजर दौड़ाया इधर-उधर, 
वो बंद पर्दे में मुस्कुरा रही थी ||
काफी वक्त बाद आया मुझे करार, 
वो आहिस्ता आहिस्ता सहला रही थी |
नाराजगी हम दोनों में क्यूँ है?,
मैं उसे और वो मुझे बता रही थी ||
मैंने पूछा इतना गम क्यों दिया तूने, 
वो हँसकर बोली नादां, 
मैं जिंदगी हूँ, 
तुझे कमबख्त दुनियाँ में जीना सिखा रही थी ||

©Santosh Verma

#ai जिंदगी ###

17 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset https://youtube.com /@svclasses-b3r?si=1w5UkBNsaA67WxJ8 subscribe my यूट्यूब chanel ।।। thnx दोस्तों। ।।।। ©Santosh Verma

#विचार  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset https://youtube.com
/@svclasses-b3r?si=1w5UkBNsaA67WxJ8
subscribe my यूट्यूब chanel  ।।।
thnx दोस्तों। ।।।।

©Santosh Verma

subscribe my channel

10 Love

#कविता #Billi  White बिल्ली की एक दिन आई खाला, 
पहन कानों में बड़ा सा बाला,।
बोली कैसे हो तुम लाला, 
जाओ झट से लाओ कोई प्याला। 
देह हो गई है बिल्कुल काला, 
लाली पाउडर का पड़ा है ठाला ।
फ़ट से पानी बिल्ली ने बर्तन में घाला ,
खाला ने फौरन स्नान कर डाला। 
बोली काके लाओ अब कुछ खाने वाला, 
गुड़ गुड़ पेट में बन रही गैस का जाला। 
गले में चुभ रहा जैसे कोई भाला, 
दौड़ लाया उसने तुरंत मटन मसाला। 
पूरी चट कर गई अकेले खाला, 
बिल्ली बैठ जपती रही कंठी माला। 
बोली खाना था बड़ा रसीला, 
उठ बोली अब कर लेने दो थोड़ा पैंट ढीला। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#Billi की khala##

171 View

 White पढ़ लेता तुझे अगर तूँ किताब होती, 
हल ढूंढ़ लेता अगर तूँ सवाल होती,,
सीने से लगा के रखता तुझे, 
अगर तूँ हिसाब होती। ।
धारण कर लेता अगर तूँ लिबास होती, 
होठों से लगा लेता अगर तूँ खाली गिलास होती,,
थम जाता तेरी छांव में, 
अगर तूँ विलास होती। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#soch ###

135 View

#कविता #Wakya  White एक वाक़या हुआ मेरे साथ, 
निकल नहीं रहे मेरे अल्फाज़,,
आश्चर्यचकित था मैं आज, 
क्योंकि चौराहे से निकल रही थी उनकी बारात ।।
देख उड़ गए मेरे होश, 
समझ नहीं आया है किसका दोष,,
बैठ बस सोचता रहा, 
पहुंचा गई मुझको बड़ा आघात। ।
हस्र ऐसा होगा नहीं सोचा था, 
इश्क की राह न ऐसा खोजा था,,
मैं तिल तिल जलता रहा, 
अशुभ हो गई मेरी प्रभात। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#Wakya #

153 View

Trending Topic