Santosh Verma

Santosh Verma Lives in Azamgarh, Uttar Pradesh, India

संतोष वर्मा आजमगढ़ वाले।(कवि)

  • Latest
  • Popular
  • Video

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset https://youtube.com /@svclasses-b3r?si=1w5UkBNsaA67WxJ8 subscribe my यूट्यूब chanel ।।। thnx दोस्तों। ।।।। ©Santosh Verma

#विचार  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset https://youtube.com
/@svclasses-b3r?si=1w5UkBNsaA67WxJ8
subscribe my यूट्यूब chanel  ।।।
thnx दोस्तों। ।।।।

©Santosh Verma

subscribe my channel

10 Love

 White पढ़ लेता तुझे अगर तूँ किताब होती, 
हल ढूंढ़ लेता अगर तूँ सवाल होती,,
सीने से लगा के रखता तुझे, 
अगर तूँ हिसाब होती। ।
धारण कर लेता अगर तूँ लिबास होती, 
होठों से लगा लेता अगर तूँ खाली गिलास होती,,
थम जाता तेरी छांव में, 
अगर तूँ विलास होती। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#soch ###

135 View

 Beautiful Moon Night सजन से मिलने की घड़ी आ गई, 
लेने मुझे खूबसूरत परी आ गई।
मुझे आज खूब सजा दो, 
ढोल ताशा बजा दो,,
बेचैन हो रहा है दिल जरा समझा दो, 
कमरे की रोशनी जरा जला दो। ।
पर्दों को जरा हटा दो, 
अम्मा को जरा बुला दो,,
कोई नया वस्त्र मंगा दो, 
बापू को जरा बता दो। ।
रास्ते में फूल बिछा दो ,
धीरे से अब मुझे सुला दो,,
नींद अब गहरी आ गई, 
सजन से मिलने की अब घड़ी आ गई। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#sajan ##

162 View

 Men walking on dark street था इशारा मेरी तरफ, 
विचारों ने डाला फर्क,,
मन में लोभ अथक, 
कर दिया मुझको पृथक। 
पैसों का हुआ उसे गुमान, 
भूल गए राम का नाम,,
रवैए से उसके मैं हैरान। 
छल उसमे कोटि कोटि समाया, 
तबाह कर मुझको बिसराया ,
लाचारियों पर मेरे उसे तरस न आया ।।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#Life_changing ###

144 View

 Beautiful Moon Night घूम घूम सब देख लियो, 
तब जाके ये लेख लिखो,,
स्वारथ के सब अधीन रे बन्दे, 
सांचों को पूछो न कोय। ।
झूठों का मान बढ़े है, 
किनारे बैठ ईमान रोय ।।
भले की कोठरी खाली, 
हाथ गयो उसके बाँध,,
क्या घनघोर कलयुग आयो, 
मानुष गयो सब बेड़ी लांघ। ।
करे हरदम जुगती धन की, 
फिर भी मन भरे न ढेर,,
सारी उम्र एड़ी घिसे, 
अकेले जग में रह गयो शेर। ।
रगड़ रगड़ तन सुघरायो ,
मैली अपनी साख दिखलायो ,,
भ्रमर बन डाली डाली मडरायो,
अंत समय में कछु न साथ आयो। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#सत्य ###

144 View

#कविता #achha  Beautiful Moon Night चलो इश्क का तुमसे ऐलान करता हूं, 
अच्छा इससे चौराहे पर कोई दुकान करता हूं। 
तुम्हारे संग घर बसाने का चलो इंतजाम करता हूं, 
अच्छा इससे चलो दो पैक तेरे नाम करता हूं। 
खूबसूरत हो तुम इसपर मैं नाज़ करता हूं, 
अच्छा चलो कोई काम आज करता हूं।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma

#achha चलो #

171 View

Trending Topic