बद्रीनाथ✍️

बद्रीनाथ✍️ Lives in Pune, Maharashtra, India

सुनो मेरी दिल की आवाज😍

  • Latest
  • Popular
  • Video

White सोचो कितने अरसे बाद मिले, मिलने से डरते थे दोनों और देखो आज मिले तो, ऐसा लगा जैसे पहले भी न थे ये बेवजह खुशी ये रंगीन मौसम ये सतरंगी मन पहले तो न था , ये सब ऐसा लगा नहीं कितने वक्त बाद मिले सब कुछ वैसे का वैसे जैसे पहले था । ©बद्रीनाथ✍️

#कविता #love_shayari  White सोचो कितने अरसे बाद मिले,
मिलने से डरते थे दोनों 
और देखो आज मिले तो,
ऐसा लगा जैसे पहले भी न थे
ये बेवजह खुशी 
ये रंगीन मौसम 
ये सतरंगी मन
पहले तो न था ,
ये सब 
ऐसा लगा नहीं 
कितने वक्त बाद मिले
सब कुछ वैसे का वैसे 
जैसे पहले था ।

©बद्रीनाथ✍️

#love_shayari

14 Love

गंगा में विलीन “मेरा गांव” वह ठिकाना जो मेरा अस्तित्व था, मेरा जड़ था और मेरे जिंदगी का गुरूर था जहां जाने के लिए किसी से , इजाजत की जरूरत न थी ! वहां अपना पराया कुछ नहीं था पूरा गांव अपना परिवार था और आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं वह घर – वह द्वार वह मंदिर – वह पाठशाला वह बाजार – वह चौराहा सबको गंगा ने अपने में समेट लिया आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ? जिसके दर्शन मात्र से जीवन के पाप – ताप , सारे अभिशाप मिट जाते है ! जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से 84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है ! आज वो मां गांव – गांव को अपने में समेट ली ! सबके गांव को इतिहास बना दी सबको बेसहारा बना दी लोगो के मन में जीवन भर के लिए अपने निर्मल जल को कलंकित घोषित कर दी ! ©बद्रीनाथ✍️

#जवैनिया #कविता #jawainiya  गंगा में विलीन “मेरा गांव”

वह ठिकाना 
जो मेरा अस्तित्व था, 
मेरा जड़ था 
और मेरे जिंदगी का गुरूर था
जहां जाने के लिए किसी से ,
इजाजत की जरूरत न थी !
वहां अपना पराया कुछ नहीं था 
पूरा गांव अपना परिवार था 
और 
आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं 
वह घर – वह द्वार
वह मंदिर – वह पाठशाला
वह बाजार – वह चौराहा 
सबको गंगा ने अपने में समेट लिया 
आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ?
जिसके दर्शन मात्र से
जीवन के पाप – ताप ,
सारे अभिशाप मिट जाते है !
जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से
84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है !
आज वो मां
गांव – गांव को अपने में समेट ली !
सबके गांव को इतिहास बना दी
सबको बेसहारा बना दी 
लोगो के मन में 
जीवन भर के लिए
अपने निर्मल जल को
कलंकित घोषित कर दी !

©बद्रीनाथ✍️

White हर रात के बाद, सबेरा आता ही है हर दुःख के बाद सुख आता ही है फिर भी न जानें किस बात की झमेला में फसते है लोग! ©बद्रीनाथ✍️

#कविता #GoodMorning  White हर रात के बाद,
सबेरा आता ही है
हर दुःख के बाद 
सुख आता ही है 
फिर भी न जानें 
किस बात की झमेला
में फसते है लोग!

©बद्रीनाथ✍️

#GoodMorning

12 Love

Red sands and spectacular sandstone rock formations जब कभी, एकांत में बैठता हूं, कुछ उलझनें, यूंही सुलझ जाती हैं जिसे सोच सोच कर हम सदियों से , आपस मे संघर्ष किया करते थे। ©बद्रीनाथ✍️

#मोटिवेशनल #Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations जब कभी,
 एकांत में बैठता हूं,
कुछ उलझनें,
यूंही सुलझ जाती हैं 
जिसे सोच सोच कर
हम सदियों से ,
आपस मे संघर्ष
 किया करते थे।

©बद्रीनाथ✍️

#Sands

16 Love

White यूं ही भटक जाता हूं.. भिड़ में अभी.. अभी तो चलने का , हुनर सीख रहा हूं.. निकालना है ,एक दिन मुझे भी उन अजनबी राहों पर जहां पर कइयों के पैर डगमगाए हैं। ©बद्रीनाथ✍️

#कविता #love_shayari  White 
यूं ही भटक जाता हूं..
भिड़ में अभी..
अभी तो चलने का ,
हुनर सीख रहा हूं..
निकालना है ,एक दिन 
मुझे भी 
उन अजनबी राहों पर
जहां पर कइयों के पैर 
डगमगाए हैं।

©बद्रीनाथ✍️

#love_shayari

10 Love

#शायरी #Sad_Status  White समय समय कि बात है 
समय अच्छा हो तो 
सब साथ है !
बुरा हो तो 
एकांत हैं !

©बद्रीनाथ✍️

#Sad_Status

81 View

Trending Topic