बद्रीनाथ✍️

बद्रीनाथ✍️ Lives in Pune, Maharashtra, India

सुनो मेरी दिल की आवाज😍

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मैं अपने बारे में लिखूं भी तो क्या लिखूं थोड़ा अच्छा या काफी बुरा लिखूं !! मैं कहानी हूं पूरी या किस्सा अधूरा लिखूं मैं कौन हूं मैं खुद को क्या लिखूं !! अपनी उम्र से तजुर्बो में बढ़ा लिखूं या उम्मीदों की लाशों पर चला लिखूं !! ना समझेगा कोई भला मैं क्या लिखूं लोग मानते हैं ग्वार, तो चलो अपने को ग्वार लिखूं!! ©बद्रीनाथ✍️

#कविता #sad_quotes  White मैं अपने बारे में लिखूं भी तो क्या लिखूं 
थोड़ा अच्छा या काफी बुरा लिखूं !!

मैं कहानी हूं पूरी या किस्सा अधूरा लिखूं
 मैं कौन हूं मैं खुद को क्या लिखूं !!

अपनी उम्र से तजुर्बो में बढ़ा लिखूं 
या उम्मीदों की लाशों पर चला लिखूं !!

ना समझेगा कोई भला मैं क्या लिखूं 
लोग मानते हैं ग्वार, तो चलो अपने को ग्वार लिखूं!!

©बद्रीनाथ✍️

#sad_quotes

17 Love

White जिदंगी से चले जाते है कुछ लोग लेकिन उनकी यादें नहीं जाती ! ©बद्रीनाथ✍️

#शायरी #sad_quotes  White जिदंगी से चले जाते है 
कुछ लोग 
लेकिन उनकी यादें 
नहीं जाती !

©बद्रीनाथ✍️

#sad_quotes

13 Love

White वक्त ही है ना गुजर जाएगा दुःख कि गाड़ी कभी न कभी तो रुकेगी हि... ©बद्रीनाथ✍️

#मोटिवेशनल #Sad_Status  White वक्त ही है ना
गुजर जाएगा
दुःख कि गाड़ी
कभी न कभी तो
रुकेगी हि...

©बद्रीनाथ✍️

#Sad_Status

13 Love

White वक्त आने पर हम भी बदल जाएंगे जैसे लोग बदल जाते हैं मौसम के तरह ©बद्रीनाथ✍️

#कविता #Sad_Status  White वक्त आने पर हम भी 
बदल जाएंगे 
जैसे लोग बदल जाते हैं 
मौसम के तरह

©बद्रीनाथ✍️

#Sad_Status

17 Love

गंगा में विलीन “मेरा गांव” वह ठिकाना जो मेरा अस्तित्व था, मेरा जड़ था और मेरे जिंदगी का गुरूर था जहां जाने के लिए किसी से , इजाजत की जरूरत न थी ! वहां अपना पराया कुछ नहीं था पूरा गांव अपना परिवार था और आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं वह घर – वह द्वार वह मंदिर – वह पाठशाला वह बाजार – वह चौराहा सबको गंगा ने अपने में समेट लिया आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ? जिसके दर्शन मात्र से जीवन के पाप – ताप , सारे अभिशाप मिट जाते है ! जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से 84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है ! आज वो मां गांव – गांव को अपने में समेट ली ! सबके गांव को इतिहास बना दी सबको बेसहारा बना दी लोगो के मन में जीवन भर के लिए अपने निर्मल जल को कलंकित घोषित कर दी ! ©बद्रीनाथ✍️

#जवैनिया #कविता #jawainiya  गंगा में विलीन “मेरा गांव”

वह ठिकाना 
जो मेरा अस्तित्व था, 
मेरा जड़ था 
और मेरे जिंदगी का गुरूर था
जहां जाने के लिए किसी से ,
इजाजत की जरूरत न थी !
वहां अपना पराया कुछ नहीं था 
पूरा गांव अपना परिवार था 
और 
आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं 
वह घर – वह द्वार
वह मंदिर – वह पाठशाला
वह बाजार – वह चौराहा 
सबको गंगा ने अपने में समेट लिया 
आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ?
जिसके दर्शन मात्र से
जीवन के पाप – ताप ,
सारे अभिशाप मिट जाते है !
जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से
84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है !
आज वो मां
गांव – गांव को अपने में समेट ली !
सबके गांव को इतिहास बना दी
सबको बेसहारा बना दी 
लोगो के मन में 
जीवन भर के लिए
अपने निर्मल जल को
कलंकित घोषित कर दी !

©बद्रीनाथ✍️

Red sands and spectacular sandstone rock formations जब कभी, एकांत में बैठता हूं, कुछ उलझनें, यूंही सुलझ जाती हैं जिसे सोच सोच कर हम सदियों से , आपस मे संघर्ष किया करते थे। ©बद्रीनाथ✍️

#मोटिवेशनल #Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations जब कभी,
 एकांत में बैठता हूं,
कुछ उलझनें,
यूंही सुलझ जाती हैं 
जिसे सोच सोच कर
हम सदियों से ,
आपस मे संघर्ष
 किया करते थे।

©बद्रीनाथ✍️

#Sands

16 Love

Trending Topic