Sign in
Bhoomi

Bhoomi

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White तुझसे ही प्यार है मुझे मुझसे ही प्यार है तुझे .. ये प्यार न होता, तो साथ हमारा कैसे होता? बस यही एक बात तो समझाता हूँ तुझे.. तुम जब भी रूठ जाती हो में तुम्हे मना ही लेता हूं पत्नी जी.. तुम रूठी रहो और में अनदेखा कर लूं ये कैसे हो?? वैसे तुम पर लाड़ लड़ाना मुझे अच्छा लगता है, नजरें मिलते ही झट से तुम गले जो लग जाती हो। ©Bhoomi

#husbandwife #love_qoutes  White  तुझसे ही प्यार है मुझे 
मुझसे ही प्यार है तुझे ..

ये प्यार न होता, तो साथ हमारा कैसे होता?
बस यही एक बात तो समझाता हूँ तुझे..

तुम जब भी रूठ जाती हो 
में तुम्हे मना ही लेता हूं पत्नी जी..

तुम रूठी रहो 
और में अनदेखा कर लूं ये कैसे हो??

वैसे तुम पर लाड़ लड़ाना मुझे अच्छा लगता है,
नजरें मिलते ही झट से तुम गले जो लग जाती हो।

©Bhoomi

#love_qoutes #husbandwife quote of love quote on love loves quotes

13 Love

Unsplash " अजीब सी कश्मकश है इस जिंदगी में " यहां कहने को सब अपने हैं पर अपनों में अपनापन ढूंढ रहे हैं । ©Bhoomi

#library #apnapan #Quotes  Unsplash " अजीब सी कश्मकश है इस जिंदगी में "

यहां कहने को सब अपने हैं
पर अपनों में अपनापन ढूंढ रहे हैं ।

©Bhoomi

#library #apnapan life quotes in hindi

12 Love

White सुबह की धूप की तरह वो जीवन में आई और शाम ढलते - ढलते वो किसी और की हो गई.. अजब ये उसकी मोहब्बत का तमाशा था मोहब्बत हमसे की, और हाथ उसने किसी और का थामा था.. न मुझे उससे गिला है, न ही शिकवा है अब' मेरे दिल से कोई और फिर से न खेले इतना सोचा है अब । ©Bhoomi

#YourQuoteAndMine #love_shayari #yourquote #Quotes  White सुबह की धूप की तरह वो जीवन में आई
और शाम ढलते - ढलते वो किसी और की हो गई..

अजब ये उसकी मोहब्बत का तमाशा था
मोहब्बत हमसे की, 
और हाथ उसने किसी और का थामा था..

न मुझे उससे गिला है, न ही शिकवा है अब' 
मेरे दिल से कोई और फिर से न खेले
इतना सोचा है अब ।

©Bhoomi

#love_shayari #YourQuoteAndMine #yourquote quotes loves quotes

18 Love

White थक गया हूं इस भीड़ में अजनबी बनकर मुझे सुकून की तलाश अब पहाड़ों की गोद में है। ©Bhoomi

#love_shayari #Quotes #sukun  White थक गया हूं इस भीड़ में अजनबी बनकर
मुझे सुकून की तलाश अब पहाड़ों की गोद में है।

©Bhoomi

#love_shayari #sukun silence quotes life quotes

16 Love

White उन्हें ढूंढते - ढूंढते खुद को खो बैठे हैं और वो जो मरते थे मुझ पर कभी किसी और को दिल दे बैठे है, अब यकीं तो नही कि मुहब्बत जैसा भी कुछ होता है पर खुद की और देखते हैं तो सवाल खुद से होता है ! क्या मुहब्बत एक तरफा ही होती है? और जो नही तो फिर मुहब्बत दो लोगो में कैसी होती है? क्या दो लोग एक जैसी ही चाहत रखते है? आवाज आई " नहीं " एक मरता है और दूजा जीता है एक पाता है और दूजा खोता है.. फ़र्क बस इतना सा है !! जो जीता है वो ही पाता है और जो मरता है बस वही अकेला खोता है.. जो खो गया मरकर वो दीवाना कहलाया ' जो सिर्फ पाता रहा अकेला जीकर वो बेवफ़ा कहलाया.. तुम मुहब्बत में मर जाना मिट जाना पर कभी बेवफ़ा न कहलाना.. मुहब्बत करने वाले दिल से खुदा हो जाते हैं और जो मुहब्बत न समझे तो दिल से पत्थर हो जाते है.. पर एक दिन वो पत्थर भी चूर- चूर हो जाएगा जिस दिन उस पत्थर से सिर्फ पत्थर ही टकराएगा ! पर मुहब्बत जब तलक समझ किसी को आती है एक पत्थर तो दूसरा मुहब्बत में अकेली हस्ती हो जाती है। ©Bhoomi

#Sad_Status #followers #everyone #Muhabbat #Mohbbat  White  उन्हें ढूंढते - ढूंढते खुद को खो बैठे हैं
और वो जो मरते थे मुझ पर कभी
किसी और को दिल दे बैठे है,

अब यकीं तो नही कि मुहब्बत जैसा भी कुछ होता है
पर खुद की और देखते हैं तो सवाल खुद से होता है !
क्या मुहब्बत एक तरफा ही होती है?
और जो नही तो फिर मुहब्बत दो लोगो में कैसी होती है?

क्या दो लोग एक जैसी ही चाहत रखते है?
आवाज आई " नहीं "
एक मरता है और दूजा जीता है
एक पाता है और दूजा खोता है..

फ़र्क बस इतना सा है !!
जो जीता है वो ही पाता है
और जो मरता है बस वही अकेला खोता है..

जो खो गया मरकर वो दीवाना कहलाया ' 
जो सिर्फ पाता रहा अकेला जीकर वो बेवफ़ा कहलाया..

तुम मुहब्बत में मर जाना मिट जाना
पर कभी बेवफ़ा न कहलाना..

मुहब्बत करने वाले दिल से खुदा हो जाते हैं 
और जो मुहब्बत न समझे तो दिल से पत्थर हो जाते है..

पर एक दिन वो पत्थर भी चूर- चूर हो जाएगा
जिस दिन उस पत्थर से सिर्फ पत्थर ही टकराएगा !

पर मुहब्बत जब तलक समझ किसी को आती है
एक पत्थर तो दूसरा मुहब्बत में अकेली हस्ती हो जाती है।

©Bhoomi

#Sad_Status #Muhabbat #Mohbbat quote on love @followers #followers #everyone #everyone love status

11 Love

White " बिना किश्मत के यहां कुछ नही मिलता " चाहे मुहब्बत की बात हो.. चाहे साथ की बात हो.. चाहे सकूं की चाहत हो.. लोग उन्हें भी खो देते हैं.. जो उन्हें मन्नतों से मिला हो । ©Bhoomi

#sad_qoute #Kishmat #Quotes  White " बिना किश्मत के यहां कुछ नही मिलता "
चाहे मुहब्बत की बात हो..
चाहे साथ की बात हो..
चाहे सकूं की चाहत हो..

लोग उन्हें भी खो देते हैं..
जो उन्हें मन्नतों से मिला हो ।

©Bhoomi

#sad_qoute #Kishmat life quotes

13 Love

Trending Topic