mannat maan

mannat maan Lives in Alwar, Rajasthan, India

मैं तो मुसाफिर हूं मौत का एक दिन मौत मुझे ले जाएगी जिंदगी मुझे छोड़ कर मौत की हो जाएगी तूने हद से ज्यादा तुझे प्यार किया . अपना सब कुछ मुझ पर वार दिया एक दिन तेरे पास बस मेरी याद ही रह जाएगी मैं तो मुसाफिर हूं मौत का एक दिन मौत मुझे ले जाएगी जिंदगी मुझे छोड़ कर मौत की हो जाएगी मैं जानता हूं तुम रोओगी मुझे याद कर के कभी रब से मांगा था मुझे फरियाद कर के मेरे बाद कोई फरियाद भी तेरे काम नहीं आएगी मैं तो मुसाफिर हूं मौत का एक दिन मौत मुझे ले जाएगी जिंदगी मुझे छोड़ कर मौत की हो जाएगी बचपन से जवानी तक मुझ पर हक तेरा था मैं तुझे खुश देखूं यै अरमान मेरा था सब अरमान टूट गए और उम्मीदें सब आंसुओं में बह जाएगी मैं तो मुसाफिर हूं मौत का एक दिन मौत मुझे ले जाएगी जिंदगी मुझे छोड़ कर मौत की हो जाएगी आखिर वह घड़ी आ गई तुझे आखरी सलाम कहने की तुम भी आदत छोड़ दो अपने होठों से मान मान कहने की नहीं तो तेरी जिंदगी मेरे गम में बह जाएगी मैं तो मुसाफिर हूं मौत का एक दिन मौत मुझे ले जाएगी जिंदगी मुझे छोड़ कर मौत की हो जाएगी मैं तो मुसाफिर हूं मौत का एक दिन मौत मुझे ले जाएगी जिंदगी मुझे छोड़ कर मौत की हो जाएगी

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White चांदनी रात में तरह तरह के सितारे मिलते है, उसी रात को देखने के लिए नाजारे मिलते है , जो खुश हो ते है वो सेलिब्रेट करते है अपने हिसाब से , ठेके पर तो हम जैसे गम के मारे मिलते है ©mannat maan

#Sad_Status #SAD  White चांदनी रात में तरह तरह के सितारे मिलते है,

 उसी रात को देखने के लिए नाजारे मिलते है , 

जो खुश हो ते है वो सेलिब्रेट करते है अपने हिसाब से ,
 ठेके पर तो हम जैसे गम के मारे मिलते है

©mannat maan

#Sad_Status sad shayri @karan singh rathore @Tosif Ansari ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री) @Ayush Malu @Shaayar Bhaiyya

17 Love

#heartbroken #N😍T #na  उस बेवफा की वो सारी बातें जुटी थी
 कि वो सिर्फ मुझसे प्यार करती है ।

 मुझे पता ही नही था वो तो सिर्फ 
पैसे पर ही मरती हैं । 

मैं और उसकी  मां उसकी अय्याशी के 
खर्चे आज तक पूरे ना कर पाए ।

 मे मजबूरी में ऑटो चलता हूं 
और उसकी मां आज भी कपड़े सिलाई करती हैं

©mannat maan
#तू_याद_है●N #n9jotohindi #HeartBreak #N_writes #N😍T  उसका हर नजराना वापस मोड़ दिया .

  जिस्म  की चाहत में उसको छोड़ दिया .

 किस्मत से मिली थी इतना प्यार करने वाली लड़की .
  मैंने आज उस लड़की का भी दिल तोड़ दिया

©mannat maan
#MereKhayal #SAD  😓

#MereKhayal

144 View

#तू_याद_है●N #n9jotohindi #N_writes #N😍T #Hope  आज भी एक लड़की है जो मुझे खोने से डरती है ।
 पता नहीं मुझसे या मेरी शायरी से प्यार करती है ।
  वो कभी नहीं भुल नही सकती की वही  मेरी जान मन्नत।
हम दोनों की शादी तो नही हुई मगर 
मेरे नाम का मांग मै सनदूर भरती हैं

©mannat maan
#तू_याद_है●N #n9jotohindi #N_writes #N😍T #na  तुझसे दूर होने के बाद आज तक मेरे चेहरे का रंग उड़ा हुआ है।

 तेरा प्यार नही मिल सकता मेरा ध्यान तेरी और मुड़ा हुआ है ।

 तुम मुझे अपने आप से कभी दूर मत समझना । 
क्यू कि पिछले छह जन्मों से मेरा नाम तेरे नाम के साथ जुड़ा हुआ है

©mannat maan
Trending Topic