K@vita KS

K@vita KS

writer by ❤️ Instagram @kavita.ks11

https://youtube.com/channel/UCwzwDP1RjcOERhKgtXEuJ5A

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कभी कभी लगता है, माँ-बाप एक उम्र के बाद, माँ-बाप से बढ़कर दोस्त हो पाते तो कितना बेहतर होता कितने दुख जो झेले नहीं जा सकते, उन्हें कम से कम बांटा तो जा सकता... कभी-कभी हम अपने भीतर कितना कुछ लेकर ही इस दुनिया से चले जाते हैं, बिन कुछ कहे क्योंकि आसपास समझने वाले शायद हैं या नहीं भी हैं, पर इससे भी ऊपर एक बात कि हमें यह भरोसा ही नहीं हो पाता कि कोई समझता भी है हमको ! रिश्तों ने साथ देने से ज़्यादा घुटन ही दी है हर इंसान को ! अकेलापन "चुनाव" है, तो बेहतर है, मगर अकेलापन ही एकमात्र विकल्प हो जाए तो चिंता का विषय है ! ©K@vita KS

#FallAutumn #sadness  कभी कभी लगता है, 
माँ-बाप एक उम्र के बाद, 
माँ-बाप से बढ़कर दोस्त हो पाते
तो कितना बेहतर होता
कितने दुख जो झेले नहीं जा सकते, 
उन्हें कम से कम बांटा तो जा सकता...
कभी-कभी हम अपने भीतर कितना कुछ लेकर ही
इस दुनिया से चले जाते हैं,
बिन कुछ कहे
क्योंकि आसपास समझने वाले शायद हैं या नहीं भी हैं, 
पर इससे भी ऊपर एक बात कि
 हमें यह भरोसा ही नहीं हो पाता कि कोई समझता भी है हमको !
रिश्तों ने साथ देने से ज़्यादा घुटन ही दी है हर इंसान को !
अकेलापन "चुनाव"  है, तो बेहतर है, मगर अकेलापन
ही एकमात्र विकल्प हो जाए तो चिंता का विषय है !

©K@vita KS

#FallAutumn #sadness #nojoto

15 Love

अंत में तो बिछड़ना सबसे तय ही है, तो क्या करें, किसी के साथ न चलें ! ©K@vita KS

#Grayscale #alone  अंत में तो बिछड़ना सबसे तय ही है,
तो क्या करें, किसी के साथ न चलें !

©K@vita KS

#Grayscale #alone #love #nojoto

18 Love

heart तुम मेरे लिये इसलिए भी खास हो तुमने जोड़ा है फिर से मुझे क़िताबों से ! ©K@vita KS

#booklover #Heart  heart तुम मेरे लिये इसलिए भी खास हो
तुमने जोड़ा है फिर से मुझे क़िताबों से !

©K@vita KS

#Heart #love #booklover

20 Love

isnta: kavita.ks11 ©K@vita KS

#Freedom  isnta: kavita.ks11

©K@vita KS

#poetry #Freedom #nojoto

12 Love

26 jan republic day यूँ ही नहीं है तुमको बोलने की आज़ादी... ये अधिकार तुम्हारे हिस्से में, संविधान ने किए हैं... हुक्मरां बेशक़ तुम्हारी आवाज़ को रोक दें, तुम्हारी क्रांतिकारी कविताओं को, राजनीति की आग में झोंक दें, मगर तुम्हें बोलते रहना होगा, तुम्हें लिखते रहना होगा, तुम्हें सच की राह पर चलते रहना होगा... एक दिन झुकाओगे तुम इन हुक्मरानों के सर को, बिन युद्ध के, बिन रक्त के ताकत बनाओ कलम को... तुम काटना उन सब जड़ों को जो नफ़रत को बढ़ातीं हैं... जो इंसानियत और मोहब्बत से बढ़कर कोई और धर्म बतातीं हैं.. कोई फ़सादी न इसे तोड़ सके, इस देश की एकता अखंड रहे तुम ज़िंदा हो, ये बताते रहना, ताकि सलामत ये लोकतंत्र रहे! ताकि सलामत ये गणतंत्र रहे ! ताकि सलामत ये गणतंत्र रहे ! ©K@vita KS

#26janrepublicday #happyrepublicday #nationfirst #patriotism #ILoveIndia  26 jan republic day यूँ ही नहीं है तुमको
बोलने की आज़ादी...
ये अधिकार तुम्हारे हिस्से में,
संविधान ने किए हैं...

हुक्मरां बेशक़ तुम्हारी
आवाज़ को रोक दें,
तुम्हारी क्रांतिकारी कविताओं को,
राजनीति की आग में झोंक दें,

मगर तुम्हें बोलते रहना होगा,
तुम्हें लिखते रहना होगा,
तुम्हें सच की राह पर
चलते रहना होगा...

एक दिन झुकाओगे तुम
इन हुक्मरानों के सर को,
बिन युद्ध के, बिन रक्त के
ताकत बनाओ कलम को...

तुम काटना उन सब जड़ों को
जो नफ़रत को बढ़ातीं हैं...
जो इंसानियत और मोहब्बत से बढ़कर
कोई और धर्म बतातीं हैं..

कोई फ़सादी न इसे तोड़ सके,
इस देश की एकता अखंड रहे
तुम ज़िंदा हो, ये बताते रहना,
ताकि सलामत ये लोकतंत्र रहे!

ताकि सलामत ये गणतंत्र रहे !
ताकि सलामत ये गणतंत्र रहे !

©K@vita KS

चीज़ हो या लोग, एक निश्चित दूरी से देखे जाने चाहिये बहुत पास या बहुत दूर से देखने पर धुंधले पड़ने लगते हैं ! ©K@vita KS

#outofsight  चीज़ हो या लोग,
 एक निश्चित दूरी से 
देखे जाने चाहिये
बहुत पास या बहुत दूर से 
देखने पर 
धुंधले पड़ने लगते हैं !

©K@vita KS

#outofsight #nojoto #poetry #love

14 Love

Trending Topic