ख्वाहिश _writes

ख्वाहिश _writes

Be happy ☺️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

बेपनाह मोहब्बत की है तुमसे, दूर न रहा जाएगा हमसे, मेरी रग रग में बस गए हो तुम, इस एहसास से बंधे हुए हैं तुमसे..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

 बेपनाह मोहब्बत की है तुमसे,
दूर न रहा जाएगा हमसे,
मेरी रग रग में बस गए हो तुम,
इस एहसास से बंधे हुए हैं तुमसे..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

15 Love

तुमसे दूर मैं रह नहीं पाती हूं, ये बात मैं तुमसे कह नहीं पाती हूं, तुम जब चले जाते हो कहीं, पता तो होता है कि आ तो जाओगे, पर सच में ये मैं सह नहीं पाती हूं, मैं एक पल भी तुम्हें भूल नहीं पाती हूं.!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

 तुमसे दूर मैं रह नहीं पाती हूं, 
ये बात मैं तुमसे कह नहीं पाती हूं, 
तुम जब चले जाते हो कहीं,
पता तो होता है कि आ तो जाओगे,
 पर सच में ये मैं सह नहीं पाती हूं,
मैं एक पल भी तुम्हें भूल नहीं पाती हूं.!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

19 Love

White दोस्तों में मस्ती न हो तो, वो दोस्ती नीरस होने लगती है, अगर किसी दोस्त को आपकी कमी महसूस न हो, तो वो दोस्ती अपना अस्तित्व खोने लगती है, दोस्ती में दिल ही लगाया जाता है, दिमाग़ वालों के साथ तो बस षड्यंत्र रचा जाता है, अगर किसी को तुम्हारी दोस्ती नज़र न आए, तो उनको कुछ भी समझाया न जाए, ये रिश्ता दोनों तरफ़ से बनता है, किसी एक के ज़ोर लगाने से तो, ये दोस्ती की डोर टूट ही जाती है, दोस्त जिसको मिले उससे भगवान का तोहफ़ा, समझ कर संभाल कर रखना चाहिए..!! - Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes

#Friendship  White दोस्तों में मस्ती न हो तो,
 वो दोस्ती नीरस होने लगती है,
अगर किसी दोस्त को आपकी कमी महसूस न हो,
तो वो दोस्ती अपना अस्तित्व खोने लगती है,
दोस्ती में दिल ही लगाया जाता है, 
दिमाग़ वालों के साथ तो बस षड्यंत्र रचा जाता है, 
अगर किसी को तुम्हारी दोस्ती नज़र न आए, 
तो उनको कुछ भी समझाया न जाए,
ये रिश्ता दोनों तरफ़ से बनता है, 
किसी एक के ज़ोर लगाने से तो,
 ये दोस्ती की डोर टूट ही जाती है,
दोस्त जिसको मिले उससे भगवान का तोहफ़ा,
 समझ कर संभाल कर रखना चाहिए..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes

#Friendship

13 Love

किसी के ख्यालों में खोना भी मोहब्बत है, किसी की यादों के साथ वक्त बिताना भी मोहब्बत है, किसी के न हो कर भी उसका हो जाना मोहब्बत है, किसी के शब्दों में ख़ुद को पाना भी मोहब्बत है, किसी को अपने दिल में, चुपके से बसाना भी मोहब्बत है, किसी को बिना वजह चाहना भी मोहब्बत है, उसी को बिना बताए, उसको ही चाहते रहना भी मोहब्बत है, किसी के गुस्से में भी प्यार ढूंढना मोहब्बत है, किसी को दूर से चाहना भी मोहब्बत है, किसी को पाए बिना ही, प्यार करते रहना भी मोहब्बत है, किसी की हंसने से, दिल में हलचल मच जाना भी मोहब्बत है, किसी की हर आहट से, दिल की धड़कन का बढ़ जाना भी मोहब्बत है, किसी की हज़ार बार नज़र उतारना भी मोहब्बत है, दिल ही दिल में उसको याद करते रहना भी मोहब्बत है, दिल में उसी को बसा कर रखना भी मोहब्बत है..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

#TakeMeToTheMoon  किसी के ख्यालों में खोना भी मोहब्बत है, 
किसी की यादों के साथ वक्त बिताना भी मोहब्बत है, 
किसी के न हो कर भी उसका हो जाना मोहब्बत है,
 किसी के शब्दों में ख़ुद को पाना भी मोहब्बत है,
 किसी को अपने दिल में,
 चुपके से बसाना भी मोहब्बत है,
 किसी को बिना वजह चाहना भी मोहब्बत है, 
उसी को बिना बताए,
 उसको ही चाहते रहना भी मोहब्बत है,
 किसी के गुस्से में भी प्यार ढूंढना मोहब्बत है,
 किसी को दूर से चाहना भी मोहब्बत है, 
किसी को पाए बिना ही,
 प्यार करते रहना भी मोहब्बत है, 
किसी की हंसने से,
 दिल में हलचल मच जाना भी मोहब्बत है, 
किसी की हर आहट से,
 दिल की धड़कन का बढ़ जाना भी मोहब्बत है, 
किसी की हज़ार बार नज़र उतारना भी मोहब्बत है, 
दिल ही दिल में उसको याद करते रहना भी मोहब्बत है,
दिल में उसी को बसा कर रखना भी मोहब्बत है..!! 
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

Unsplash सिर्फ़ साल बदल रहा है, मेरा प्रेम तुम्हारे लिए जैसा अब है, वैसा ही आगे भी रहेगा, तुमसे संबंध मन से है, इसलिए तुमसे कभी मन नहीं भरेगा..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

#camping  Unsplash सिर्फ़ साल बदल रहा है, 
मेरा प्रेम तुम्हारे लिए जैसा अब है,
  वैसा ही आगे भी रहेगा,
तुमसे संबंध मन से है, 
इसलिए तुमसे कभी मन नहीं भरेगा..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

#camping

17 Love

ज़िंदगी जीने से ज़्यादा मरना आसान हो गया है, दिल को चोट देना अपनों का काम हो गया है, दर्द देकर भी वो ही सही कहलाते रहे, सारा का सारा हम पर ही इल्ज़ाम हो गया है, किसी के दुख से दुखी नही होता अब कोई, दूसरों के सुख से दुखी होना सरे-आम हो गया है, सबके साथ अच्छा बर्ताव करने वाला, आज उन्हीं लोगों में बदनाम हो गया है..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

#DarkCity  ज़िंदगी जीने से ज़्यादा मरना आसान हो गया है,
दिल को चोट देना अपनों का काम हो गया है,
दर्द देकर भी वो ही सही कहलाते रहे,
 सारा का सारा हम पर ही इल्ज़ाम हो गया है,
किसी के दुख से दुखी नही होता अब कोई, 
दूसरों के सुख से दुखी होना सरे-आम हो गया है,
सबके साथ अच्छा बर्ताव करने वाला,
आज उन्हीं लोगों में बदनाम हो गया है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

#DarkCity

15 Love

Trending Topic