White दोस्तों में मस्ती न हो तो,
वो दोस्ती नीरस होने लगती है,
अगर किसी दोस्त को आपकी कमी महसूस न हो,
तो वो दोस्ती अपना अस्तित्व खोने लगती है,
दोस्ती में दिल ही लगाया जाता है,
दिमाग़ वालों के साथ तो बस षड्यंत्र रचा जाता है,
अगर किसी को तुम्हारी दोस्ती नज़र न आए,
तो उनको कुछ भी समझाया न जाए,
ये रिश्ता दोनों तरफ़ से बनता है,
किसी एक के ज़ोर लगाने से तो,
ये दोस्ती की डोर टूट ही जाती है,
दोस्त जिसको मिले उससे भगवान का तोहफ़ा,
समझ कर संभाल कर रखना चाहिए..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿
©ख्वाहिश _writes
#Friendship