Banshi Parihar

Banshi Parihar

कहानियां अनसुनी... भोपाल

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

झूठी हां से साफ भली इंकार रिश्ते टूटे झूठी हां से आगे चल करे न कोई विश्वास आवे सम मुसीबत काम ना आवे वो इंसान झूठी हां से साफ भली इंकार ©Banshi Parihar

#Trees  झूठी हां से साफ भली इंकार
रिश्ते टूटे झूठी हां से
आगे चल करे न कोई विश्वास
आवे सम मुसीबत काम 
ना आवे वो इंसान
झूठी हां से साफ भली इंकार

©Banshi Parihar

#Trees

8 Love

संपत्ति करोड़ों की यही तमन्ना मन में है धर छाती पर पैर गरीबों के. अब दर्द ना दिखता गरीबों का यही जमाने में है जलाकर झोपड़ी हजार तब जाकर बना तेरा मकान वाह रे वाह कितना बदल गया इंसान ©Banshi Parihar

#PrideMonth  संपत्ति करोड़ों की यही तमन्ना मन में है
धर छाती पर पैर गरीबों के.
अब दर्द ना दिखता गरीबों का यही जमाने में है
जलाकर झोपड़ी हजार 
तब जाकर बना तेरा मकान
वाह रे वाह कितना बदल गया इंसान

©Banshi Parihar

दिल से #PrideMonth

12 Love

ए दोस्त मैं जाग चुका हूं. यह अपनों की दुनिया है. यहां सफलता की राह में जरा भी ना सोना अपनों के हाथ में पीछे खंजर है. --BI🙏🙏🙏 ©Banshi Parihar

#Trees  ए दोस्त मैं जाग चुका हूं.
यह अपनों की दुनिया है. 
यहां सफलता की राह में जरा भी ना सोना
अपनों के हाथ में पीछे खंजर है.
--BI🙏🙏🙏

©Banshi Parihar

कृपया मेरा सपोर्ट करें #Trees

12 Love

क्या तुझे याद नहीं मेरी आती. सोच रहा हूं बयां करूं तेरी हर बात. लिखना चाहूं पन्नों पर. कर पुरानी यादें आंखों से ,होती है बरसाते बिन देखे तुझे हुआ एक अरसा. तेरे प्यार के लिए पल पल तरसा. बहुत हुए दिन अब तो मोहब्बत बरसा. ©Banshi Parihar

#PrideMonth  क्या तुझे याद नहीं मेरी आती.
सोच रहा हूं बयां करूं तेरी हर बात.
लिखना चाहूं पन्नों पर.
कर पुरानी यादें आंखों से ,होती है बरसाते 
बिन देखे तुझे हुआ एक अरसा.
तेरे प्यार के लिए पल पल तरसा.
बहुत हुए दिन अब तो मोहब्बत बरसा.

©Banshi Parihar

uff #PrideMonth

12 Love

हुआ दिखावा अपने का, झूठे वादे है कभी जो मुझको अपना कहते थे, एक बात ना मानी है बंसी आंखों में आंसू जैसे सावन भादो है दर्द भरा जमाना दिखता है लफ्जों में खामोशी है पहचान हुई सबकी अब है ©Banshi Parihar

#Flower  हुआ दिखावा अपने का, झूठे वादे है
कभी जो मुझको अपना कहते थे, एक बात ना मानी है
बंसी आंखों में आंसू जैसे सावन भादो है
दर्द भरा जमाना दिखता है लफ्जों में खामोशी है
पहचान हुई सबकी अब है

©Banshi Parihar

Uff #Flower

16 Love

बीता बचपन हुआ जमाना,याद पुरानी आती है. मां तेरा बलिदान हुआ पूरा,कर्तव्य हमारा बाकी है. याद नहीं आती तेरी ममता,यह झूठी शान अभी बाकी है. तेरी उंगली पकड़ के चलना सिखा,वो तेरा साथ अभी बाकी है. मां शुरू किया चलना आगे,तेरे पैरों की जन्नत अभी बाकी हैं. ©Banshi Parihar

#MothersDay2021  बीता बचपन हुआ जमाना,याद पुरानी आती है.
मां तेरा बलिदान हुआ पूरा,कर्तव्य हमारा बाकी है.
याद नहीं आती तेरी ममता,यह झूठी शान अभी बाकी है.
तेरी उंगली पकड़ के चलना सिखा,वो तेरा साथ अभी बाकी है.
मां शुरू किया चलना आगे,तेरे पैरों की जन्नत अभी बाकी हैं.

©Banshi Parihar
Trending Topic