पूनम जिलोवा

पूनम जिलोवा

दिल से निकले अल्फ़ाज़.❤️ insta content @poonamjilova

https://instagram.com/poonam_jilova?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मिटा कर दिलों से द्वेष को हम प्रेम की ज्योति जला ले हम करो राम जी को समर्पण दिन राम राम नाम गुन गुना ले हम ©पूनम जिलोवा

#happy_diwali #wishes  White मिटा कर दिलों से द्वेष को हम 
प्रेम की ज्योति  जला ले हम 
करो राम जी को समर्पण दिन 
राम राम नाम गुन गुना ले हम

©पूनम जिलोवा

#happy_diwali

16 Love

बस आखिरी बार मिलने की तमन्ना थी अब तमन्ना तमन्ना ही रह गयी रात त न्हा थी अब त न्हा ही रह गयी !! ©पूनम जिलोवा

#sadak #SAD  बस आखिरी बार मिलने की तमन्ना थी 
अब तमन्ना  तमन्ना  ही रह गयी 
रात त न्हा थी अब त न्हा ही रह गयी !!

©पूनम जिलोवा

#sadak

17 Love

White कुछ भी तो खास नहीं है इस ज़माने में ...! तुम से शुरू तुम पे ही खत्म होता है अब सफ़र !! ©पूनम जिलोवा

 White कुछ भी तो खास नहीं है इस  ज़माने में ...!
तुम से शुरू तुम पे ही खत्म होता है अब सफ़र !!

©पूनम जिलोवा

#Nojoto #SAD

17 Love

White सब कुछ यहां झूठा सा लगता है इक दर्द ही है जो सच्चा लगता है ! तन्हाई में बीत रही है अक्सर रातें दिन है कि मौत सा डसता है !!💔 ©पूनम जिलोवा

#Sad_Status #SAD  White सब कुछ यहां झूठा सा लगता है 
इक दर्द ही है जो सच्चा लगता है !
तन्हाई में बीत रही है अक्सर रातें 
दिन है कि  मौत सा डसता है !!💔

©पूनम जिलोवा

#Sad_Status sad love shayari sad quotes alone sad dp sad status sad shayari

17 Love

मैँ हूँ हिन्दी बिन्दी पहचान है मेरी तन भी समर्पित मेरा मन भी समर्पित भाव भी मैँ हूँ स्वाभिमान भी मैं हूँ अलंकार भी मैं पूर्ण विराम भी मैं मैं हूँ हिन्दी बिन्दी सौन्दर्य पहचान है मेरी ©पूनम जिलोवा

#wishes  मैँ हूँ  हिन्दी बिन्दी पहचान है मेरी 
तन भी समर्पित मेरा मन भी समर्पित 
भाव भी मैँ हूँ स्वाभिमान भी मैं हूँ 
अलंकार भी मैं पूर्ण विराम भी मैं 
मैं हूँ हिन्दी बिन्दी सौन्दर्य पहचान है मेरी

©पूनम जिलोवा

मैँ हूँ हिन्दी बिन्दी पहचान है मेरी तन भी समर्पित मेरा मन भी समर्पित भाव भी मैँ हूँ स्वाभिमान भी मैं हूँ अलंकार भी मैं पूर्ण विराम भी मैं मैं हूँ हिन्दी बिन्दी सौन्दर्य पहचान है मेरी ©पूनम जिलोवा

14 Love

#sad_shayari  White उठो द्रोपती तुम करो संहार 
अब कृष्ण बचाने नहीं आयेंगे 
तुम्हारी इज्जत  लूटने पर 
ये केवल सड़कों पर मशाल जालायेंगे

कितनी निर्भया  बाला को 
नोच नोच कर खाया है 
इन हबसी राक्षसों के खातिर 
अब हम खुद ही हतियार उठायेंगे

बदल रही सिर्फ तारीख शहर 
ये कुछ भी नहीं बदल पायेंगे 
फिर होगी कोई निर्भया शिकार
फिर अगले दिन भूल जायेंगे 

छोड़ उम्मीद न्याय ज़माने से 
अब हम खुद ही फंदा चढ़ायेंगे
उठो द्रोपती तुम करो संहार 
अब कृष्ण बचाने नहीं आयेंगे

©पूनम जिलोवा

#sad_shayari

171 View

Trending Topic