Narinder Jog

Narinder Jog

ग़ज़ल कहना और सुना शोंक है मेरा ग़ज़ल पूरी सुना दूँ इजाजत तो दे।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White वो चाहता है के मैं भी,उलझुं उस के था, खामोशी मेरी उस को,परेशान करती है। नरेंद्र जोग ©Narinder Jog

#शायरी #sad_quotes #लव  White वो चाहता है के मैं भी,उलझुं उस के था,
खामोशी मेरी उस को,परेशान करती है।

                                      नरेंद्र जोग

©Narinder Jog

White अब जो बाजार में रखे हो तो हैरत क्या है। जो भी देखेगा वो पूछेगा की कीमत क्या है। राहत इंदौरी ©Narinder Jog

#शायरी #ग़ज़ल #sad_shayari #लव  White अब  जो बाजार  में रखे हो तो हैरत क्या है। 
जो भी देखेगा वो पूछेगा की कीमत क्या है। 

                                         राहत इंदौरी

©Narinder Jog

White कुछ लोग खुदा खुद को चमकाने में लगे हैं। कुछ लोग डंका अपना, मनवाने में लगे हैं। ये जो पहली सफ में, बैठे हैं सब चुपचाप, ये ही हैं जो सच को, दफनाने में लगे हैं। वो कर्म से है कातिल,सब को है पता फिर भी, कुछ लोग हैं जो उस को बचाने में लगे हैं। चार पहर के लिए है, तेरी जिंदगी ए शाम, जोग उजाले जिसे को दफनाने में लगे हैं। नरेंद्र जोग ©Narinder Jog

#शायरी #GoodMorning #लव  White कुछ  लोग खुदा  खुद को चमकाने  में लगे हैं।
कुछ  लोग  डंका  अपना, मनवाने  में  लगे हैं।

ये  जो  पहली सफ  में, बैठे  हैं  सब  चुपचाप,
ये  ही  हैं  जो  सच  को, दफनाने  में  लगे  हैं।

वो कर्म से है कातिल,सब को है पता फिर भी,
कुछ  लोग  हैं  जो  उस  को बचाने  में लगे हैं।

चार  पहर  के  लिए  है, तेरी  जिंदगी  ए शाम,
जोग  उजाले  जिसे  को  दफनाने  में  लगे हैं।

                                               नरेंद्र जोग

©Narinder Jog

White वो कह रहा है आज मुझ से इक सवाल कर। रोएंगा वो पता है मुझे,अपने हिसाब पर। उंगली उठाई जिस ने भी, उस के विचार पर। वो सांस लेता है सभा से उसे निकाल कर। कल को पता चलेगा सब,जब जांच हो गई, बारी पड़ेगा चेहरा, उस का नकाब पर। पैसे नहीं लहू है ये, अपने ही लोगों का, जिस को लुटाया उस ने अपने हिसाब सर। नरेंद्र जोग ©Narinder Jog

#शायरी #GoodMorning #लव  White वो कह रहा है आज मुझ से इक सवाल कर।
रोएंगा  वो  पता है  मुझे,अपने   हिसाब  पर।

उंगली उठाई जिस ने भी, उस के विचार पर।
वो  सांस  लेता  है सभा से उसे निकाल कर।

कल को पता चलेगा  सब,जब  जांच हो गई,
बारी   पड़ेगा  चेहरा,  उस  का  नकाब   पर।

पैसे  नहीं  लहू  है  ये, अपने  ही  लोगों  का,
जिस  को लुटाया उस ने अपने  हिसाब सर।

                                           नरेंद्र जोग

©Narinder Jog

White धीरे धीरे खुल जाएंगे सब पत्ते ताश के, और पता चलेगा बाजी है किस के हाथ में। जिन पर करता है वो विश्वाश हद से ज्यादा, पता चलेगा अब है कोन कोन साथ में। नरेंद्र जोग ©Narinder Jog

#शायरी #sad_shayari #लव  White धीरे  धीरे  खुल  जाएंगे  सब  पत्ते  ताश के,
और पता चलेगा बाजी है किस  के हाथ में।
जिन पर करता है वो विश्वाश हद से ज्यादा,
पता  चलेगा  अब  है  कोन  कोन  साथ में।

                                         नरेंद्र जोग

©Narinder Jog

White ~*~ग़ज़ल~*~ नरेंद्र जोग इश्क़ के खेल को खेलता रह गया। इश्क़ है खेल इक,बोलता रह गया। वो मुझे यूं बुला कर,कहां रह गया। मैं उसी मोड़ पर,सोचता रह गया। मंजिलें चूम लेंगी अब कहां से कदम, जो थका रास्ता देखता रह गया। इश्क़ को समझने की,तूं कोशिश न कर फिर न कहना खुदा,मैं तन्हा रह गया। जो मेरा कर्म को,देख कर था हसा, पहाड़ बन के मिला,देखता रह गया। आप के आते ही,ये ग़ज़ल हो गई, जोग कैसे हुई सोचता रह गया। ******* ©Narinder Jog

#शायरी #love_shayari #लव  White    ~*~ग़ज़ल~*~ नरेंद्र जोग 

इश्क़ के खेल को खेलता रह गया।
इश्क़ है खेल इक,बोलता रह गया।

वो मुझे यूं बुला कर,कहां रह गया।
मैं उसी मोड़ पर,सोचता रह गया।

मंजिलें चूम लेंगी अब कहां से कदम,
जो थका रास्ता देखता रह गया।

इश्क़ को समझने की,तूं कोशिश न कर
फिर न कहना खुदा,मैं तन्हा रह गया।

जो मेरा कर्म को,देख कर था हसा,
पहाड़ बन के मिला,देखता रह गया।

आप के आते ही,ये ग़ज़ल हो गई,
जोग कैसे हुई सोचता रह गया।

              *******

©Narinder Jog
Trending Topic