Sign in
Rohit Rajak

Rohit Rajak

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash पहले एक का नहीं था किसी एक का हो गया हूं किसी के दिल की जिद और मोहब्बत बन गया हूं उसे मेरा अलावा कुछ नहीं चाहिए शायद इसीलिए लोग कहते हैं मैं पहले से बदल गया हूं ©Rohit Rajak

#lovelife #लव  Unsplash पहले एक का नहीं था किसी एक का हो गया हूं 
किसी के दिल की जिद और मोहब्बत बन गया हूं
 उसे मेरा अलावा कुछ नहीं चाहिए 
शायद इसीलिए लोग कहते हैं मैं पहले से बदल गया हूं

©Rohit Rajak

#lovelife # शायरी लव रोमांटिक# लव स्टेटस# लव

14 Love

#शायरी #Waqt  White हर कोई बदल जाता है वक्त के साथ
 मैं भी बदल गया उस शख्स के साथ।    वो शख्स भी बदल गया कुछ वक्त के बाद ,
और 
मुझे कोई और पसंद ना आया उस  शख्स के बाद।।

©Rohit Rajak

#Waqt

144 View

#romanticstory #लव  मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ जाते हैं,
 बस तुम मेरा हाथ थामे रखना।
 दुनिया का क्या है कुछ भी कहेगी ,
बस तुम मुझे समझना ।
तेरे लिए तो कुछ भी कर जाऊंगा ,
बस तुम मुझ पर यकीन रखना ।
कुछ वक्त लगेगा सब ठीक होने में ,      बस उस वक्त तक तुम मेरे साथ खड़े रहना ।
बातों में दुनिया की आकर ,
 तुम मुझ पर अपना भरोसा न खोना। क्योंकि
 एक दिन तुम्हें मेरा और मुझे तुम्हारा ही है होना।।

©Rohit Rajak

#romanticstory

171 View

#मोहब्बत #शायरी  कोई है जिस पर हम  दिलो जान से मरते हैं ,
कोई है जिसे हम खोने से डरते हैं।
 ये जानते हुए की मिल नहीं सकेंगे हम कभी ,
कोई है जिससे हम बेपनाह मोहब्बत करते हैं।।

©Rohit Rajak
#शायरी #यादें  अब जिंदगी में किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता ,
गैरों के लिए अब मैं अपनो से नहीं  लड़ता ।
जो साथ है मेरे अब उन्हीं के साथ खुश रहता हूं,
साथ देने वाले को वजह नहीं ढूंढना पड़ता।।

©Rohit Rajak
#mothers_day  White तेरे बारे में लिखूं मेरी इतनी औकात नहीं जो तुझसे जुड़े जज्बात वह किसी और के साथ नहीं।
 तुझे देखे बिना गुजरे ऐसा कोई पल और दिन-रात नहीं 
है तो यहां और भी अपने, पर माँ जैसी किसी और में वह बात नहीं।।

©Rohit Rajak

#mothers_day

135 View

Trending Topic