Rohit Rajak

Rohit Rajak

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash पहले एक का नहीं था किसी एक का हो गया हूं किसी के दिल की जिद और मोहब्बत बन गया हूं उसे मेरा अलावा कुछ नहीं चाहिए शायद इसीलिए लोग कहते हैं मैं पहले से बदल गया हूं ©Rohit Rajak

#lovelife #लव  Unsplash पहले एक का नहीं था किसी एक का हो गया हूं 
किसी के दिल की जिद और मोहब्बत बन गया हूं
 उसे मेरा अलावा कुछ नहीं चाहिए 
शायद इसीलिए लोग कहते हैं मैं पहले से बदल गया हूं

©Rohit Rajak

#lovelife # शायरी लव रोमांटिक# लव स्टेटस# लव

14 Love

#romanticstory #लव  मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ जाते हैं,
 बस तुम मेरा हाथ थामे रखना।
 दुनिया का क्या है कुछ भी कहेगी ,
बस तुम मुझे समझना ।
तेरे लिए तो कुछ भी कर जाऊंगा ,
बस तुम मुझ पर यकीन रखना ।
कुछ वक्त लगेगा सब ठीक होने में ,      बस उस वक्त तक तुम मेरे साथ खड़े रहना ।
बातों में दुनिया की आकर ,
 तुम मुझ पर अपना भरोसा न खोना। क्योंकि
 एक दिन तुम्हें मेरा और मुझे तुम्हारा ही है होना।।

©Rohit Rajak

#romanticstory

171 View

#mothers_day  White तेरे बारे में लिखूं मेरी इतनी औकात नहीं जो तुझसे जुड़े जज्बात वह किसी और के साथ नहीं।
 तुझे देखे बिना गुजरे ऐसा कोई पल और दिन-रात नहीं 
है तो यहां और भी अपने, पर माँ जैसी किसी और में वह बात नहीं।।

©Rohit Rajak

#mothers_day

135 View

#tootadil #SAD  वो दोस्ती थी मेरी उससे मोहब्बत हो गई,     वो अनजान से मेरी जान बन गई ।
किस्मत में था नहीं मिलना हमारा, 
 जो कल सबसे करीब थी वो आज सबसे दूर हो गई।।

©Rohit Rajak

#tootadil

198 View

 याद रखना   इतनी कमजोर नहीं है मोहब्बत मेरी
कि तेरी रुसवाई के लिए तुझे बदनाम कर दूंगा 
देखना आंखो में तेरे भी आंसू होंगे
 जिस दिन मैं इस दुनिया में आंखें बंद कर लूंगा

©Rohit Rajak

#Love

72 View

#Truth_of_Life  आज के रिश्तों में छुपाने, से बेहतर बताना होता है
क्योंकि 
लोग समझने से बेहतर ,सुनना पसंद करते हैं

©Rohit Rajak
Trending Topic