Ankit Kumar

Ankit Kumar

instagram id =_Labze_dil facebook =Ankit saha

  • Latest
  • Popular
  • Video
#लव  मैं अब भी अपने साथ उनका नाम लिखता हूं , खुद से पहले उनके बारे में सोचता हूं ।

शायद इसी को मोहब्बत कहते हैं जो उनके जाने के बाद भी,
अपनी दुआओं में उनके लिए खुशियां ही मांगता हूं ।...
                     _Labze_dil

©Ankit Kumar

#Love

157 View

जिसे खुद से ज्यादा चाहा उसे भुलने की कोशिश कर रहा हूं ! किसी और के साथ नहीं अकेले जिने की आदत डाल रहा हूं !! _Labze_dil _Ankit_Saha ©Ankit Kumar

#जानकारी #alone  जिसे खुद से ज्यादा चाहा  उसे भुलने की 
कोशिश कर रहा हूं  !
किसी और के साथ नहीं अकेले जिने की
 आदत डाल रहा हूं  !!
                        _Labze_dil
                        _Ankit_Saha

©Ankit Kumar

#alone

11 Love

तुम्हारे बिन आज भी अधूरा हूं मैं । अब भी रात रात तुम्हें याद कर रो रहा हूं मैं । । न जाने क्या दोश किया हमने, जो हम एक ना हो पाए ? इतनी मोहब्बत करने के बाद भी हम तुम्हारे ना हो पाए । शायद किस्मत को ही मंजूर नहीं था हमारा मिलना , इसलिए तो मिलकर भी हम बिछड़ गए ।। ©Ankit Kumar

#ज़िन्दगी #Her  तुम्हारे बिन आज भी अधूरा हूं मैं ।
अब भी रात रात तुम्हें याद कर रो रहा हूं मैं । ।

न जाने क्या दोश किया हमने, जो हम एक ना हो पाए ?
इतनी मोहब्बत करने के बाद भी हम तुम्हारे ना हो पाए ।

शायद किस्मत को ही मंजूर नहीं था हमारा मिलना ,
इसलिए तो मिलकर भी हम  बिछड़ गए ।।

©Ankit Kumar

#Her

10 Love

*नारी का जिवन* नारी का जिवन नहीं होता आसान । न कोई छुट्टी न कभी आराम, जिवन भर हम सबके लिए बस करती रह जाती काम ही काम । फ़र्ज़ है ये हमारा उनका सम्मान करें , कभी उनके लिए भी कुछ खास करें । एक जिवन में वे लेती कई जन्म , कभी बेटी बन , कभी पत्नी तो कभी मां बन । न जाने कितने कष्ट सहती वे इब जिवन में, हम तो करहाने लगते बस एक चोट के दर्द में । आखिर कब सूर्योदय होगा उनके जीवन में, अबतक कैद रखेंगे हम उन्हें घर के आंगन में । उनका भी जिवन है , उनके भी होते कुछ अरमान, आखिर कब होंगे उनके भी सपने साकार । देश हमारा समरिद्ध तबतक न होगा , जबतक हर घर की नारी शिक्षित , और उन्हें खुद पर आत्मविश्वास न होगा ।। _Ankit_Saha _Labze_dil ©Ankit Kumar

#कविता #peace  *नारी का जिवन*

नारी का जिवन नहीं होता आसान ।
न कोई छुट्टी न कभी आराम,
 जिवन भर हम सबके लिए बस 
करती रह जाती काम ही काम ।

फ़र्ज़ है ये हमारा उनका सम्मान करें ,
कभी उनके लिए भी कुछ खास करें ।
एक जिवन में वे लेती कई जन्म ,
कभी बेटी बन , कभी पत्नी तो कभी मां बन ।

न जाने कितने कष्ट सहती वे इब जिवन में,
हम तो करहाने लगते बस एक चोट के दर्द में ।
आखिर कब सूर्योदय होगा उनके जीवन में,
अबतक कैद रखेंगे हम उन्हें घर के आंगन में ।

उनका भी जिवन है , उनके भी होते कुछ अरमान,
आखिर कब होंगे उनके भी सपने साकार ।
देश हमारा समरिद्ध तबतक न होगा ,
जबतक हर घर की नारी शिक्षित , और उन्हें 
खुद पर आत्मविश्वास न होगा ।।

               _Ankit_Saha
            _Labze_dil

©Ankit Kumar

#peace जिवन

8 Love

हर जज़्बात को बयां कर सके ऐसा कोई शब्द नहीं तुम क्या हो हमारे लिए ये किसी शब्द का मोहताज नहीं भाई कहे या दोस्त, पिछले जन्म का बेटा कहे या इस जन्म का बाॅस जो भी कहे तुम्हें पर तुम हो बहुत खास ।। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई 🎂, तुम जियो यूंही सालों साल 🙏 ©Ankit Kumar

#विचार  हर जज़्बात को बयां कर सके ऐसा कोई शब्द नहीं
तुम क्या हो हमारे लिए ये किसी शब्द का मोहताज नहीं

भाई कहे या दोस्त, पिछले जन्म का बेटा कहे या इस जन्म का बाॅस 
जो भी कहे तुम्हें पर तुम हो बहुत खास ।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई 🎂, तुम जियो यूंही सालों साल 🙏

©Ankit Kumar

जिवन

9 Love

भले दौलत न कमाया हो हमने ,पर लोगों का विश्वास कमाया ! पैसों से गरिब हो सकता हूं ,पर इनके विश्वास अपने-पन‌ ने मै धनवान बन गया ! खुशनसीब समझता हूं खूब को , जो इन लोगों ने मूझ गैर को अपना बड़ा छोटा भाई मान लिया !! ‌ _Labze_dil ©Ankit Kumar

#Life_experience  भले दौलत न कमाया हो हमने ,पर लोगों का विश्वास कमाया ! 
पैसों से गरिब हो सकता हूं ,पर इनके विश्वास अपने-पन‌ ने मै धनवान बन गया !

खुशनसीब समझता हूं खूब को , जो इन लोगों ने मूझ गैर  को अपना बड़ा छोटा भाई
 मान लिया !!

‌                              _Labze_dil

©Ankit Kumar
Trending Topic