Balasaheb Chikate

Balasaheb Chikate

writer ,actor , poetic songs ,teacher .... pune ,india

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#हॉरर

ओ आ रहा है

92 View

ख्वाब देखने से नहीं ख्वाब को हकीकत बनाने से पूरे होते हैं जिद तो कोई भी लगा लेगा जीत तो किसी एक की होती है जीतने के लिए तो लड़ते है सभी हार भी गये हारो ऐसे की हार पर भी फ़क्र हो ©Balasaheb Chikate

#समाज #Dark  ख्वाब देखने से नहीं ख्वाब को 

हकीकत बनाने से पूरे होते हैं

जिद तो कोई भी लगा लेगा

जीत तो किसी एक की होती है

जीतने के लिए तो लड़ते है सभी

हार भी गये हारो ऐसे की हार पर 

भी फ़क्र हो

©Balasaheb Chikate

#Dark

11 Love

#समाज #हवा

#हवा

72 View

# भय #

82 View

#कविता #क्या  इन्सान होने का सबूत माँगा था ....

#क्या माँगा था #

92 View

#कविता  फुल नहीं खिलते यहाँ जलते हैं 
फुल से मासूम समशानों में
तुही बता कैसे आएँगे अल्फ़ाज
फिर बेजुबानों में 
मैं ढुँडता मेरी मिट्टी यहीं बाजारों में

वो जान नन्ही सी हसती है
कभी दर्द उठाए कभी चिखकर कहती है
नींद बता क्या होती है 
भुख बता क्या होती है 
क्या मा भी ऐसे रोती है 

मेरा दफन बचपन हो रहा 
मेरा भटकता यौवन है
कहाँ कहाँ ढुँडू मैं क्या यहीं जीवन है
ऐसे ही क्या बंद बंद से
उठते गिरते लडखडाते पापा मिले मिट्टी में

वो नन्ही सी जान पुछे ......
..................
...........   आँसूओं को मिलना हैं मिट्टी मे़

©Balasaheb Chikate

नन्ही सी जान पुछे

132 View

Trending Topic