Jharna Mukherjee

Jharna Mukherjee

गुजरते लम्हों में सदियां तलाश करती हूं प्यास इतनी है कि नदिया तलाश करती हूं यहां पर लोग गिनाते हैं खूबियां अपनी मैं अपने आप में कमियां तलाश करती हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

थोड़ी चाय मुझको पिला दीजिए सर में बहुत दर्द है दवा दीजिए थोड़ा अदरक भी मिला दीजिए आज आप ही चाय बना दीजिए। @झरना ©Jharna Mukherjee

#शायरी #teatime  थोड़ी चाय मुझको पिला दीजिए 
सर में बहुत दर्द है दवा दीजिए 
थोड़ा अदरक भी मिला दीजिए 
आज आप ही चाय बना दीजिए। 
@झरना

©Jharna Mukherjee

#teatime

16 Love

कांटे मिले हैं प्यार के रस्ते में जब मुझे,  कांटों को अपना ख़ून पिलाती चली गई। मेरा जो वक्त बदला ज़माना बदल गया, मुझ पर हवा भी ख़ाक उड़ाती चली गई। रस्ते में इम्तिहान तो आए बहुत मगर, हर इक से मैं हाथ मिलाती चली गई। ©Jharna Mukherjee

#शायरी  कांटे मिले हैं प्यार के रस्ते में जब मुझे, 

कांटों को अपना ख़ून पिलाती चली गई।


मेरा जो वक्त बदला ज़माना बदल गया,

मुझ पर हवा भी ख़ाक उड़ाती चली गई।


रस्ते में इम्तिहान तो आए बहुत मगर,

हर इक से मैं हाथ मिलाती चली गई।

©Jharna Mukherjee

कांटे मिले हैं प्यार के रस्ते में जब मुझे,  कांटों को अपना ख़ून पिलाती चली गई। मेरा जो वक्त बदला ज़माना बदल गया, मुझ पर हवा भी ख़ाक उड़ाती चली गई। रस्ते में इम्तिहान तो आए बहुत मगर, हर इक से मैं हाथ मिलाती चली गई। ©Jharna Mukherjee

15 Love

White जिंदगी में कोई अच्छा लगे तो उसे सिर्फ चाहना  प्यार कभी मत करना  क्यों कि प्यार खत्म हो जाती है  चाहत कभी नहीं । ©Jharna Mukherjee

#विचार #love_qoutes  White जिंदगी में कोई अच्छा लगे

तो उसे सिर्फ चाहना 

प्यार कभी मत करना 

क्यों कि प्यार खत्म हो जाती है 

चाहत कभी नहीं ।

©Jharna Mukherjee

#love_qoutes Chahat

12 Love

खुशियों से भरा समंदर मिले आपको  मुस्कुराता हुआ हर मंजर मिले आपको  आज से भी बेहतर आने वाला कल हो  हर मौसम हो प्यार का ऐसा मुकद्दर मिले आपको। ©Jharna Mukherjee

#कविता  खुशियों से भरा समंदर मिले आपको 

मुस्कुराता हुआ हर मंजर मिले आपको 

आज से भी बेहतर आने वाला कल हो 

हर मौसम हो प्यार का ऐसा मुकद्दर मिले आपको।

©Jharna Mukherjee

खुशियों से भरा समंदर मिले आपको  मुस्कुराता हुआ हर मंजर मिले आपको  आज से भी बेहतर आने वाला कल हो  हर मौसम हो प्यार का ऐसा मुकद्दर मिले आपको। ©Jharna Mukherjee

10 Love

#good_morning_quotes #शायरी  White इस मंज़र को याद आती है ,

उसकी! जिसका नाम है “झरना”,

काश ! वो मेरे पास होती ,

इस वक्त! तो फिर क्या कहना?

©Jharna Mukherjee

पिया के लम्बी उम्र के लिये कर रही है उपवास प्रियतमा सोलह श्रृंगार किये चंद्रमा भी है कुछ खास। ©Jharna Mukherjee

#happykarwachauth #कविता  पिया के लम्बी उम्र के लिये 
कर रही है उपवास 
प्रियतमा  सोलह श्रृंगार किये 
चंद्रमा भी है कुछ खास।

©Jharna Mukherjee
Trending Topic