Prabhat Kumar

Prabhat Kumar

shayari maker

  • Latest
  • Popular
  • Video

मुझे तेरी यादों का सहारा चाहिए । यानी खुशियाॅं फिर मुझको दोबारा चाहिए ।। यूं तो जमाना रोएगा मेरी मौत पे । मगर जनाजे पर आंसू तुम्हारा चाहिए ।। सुना है आजकल बहुत उदास रहती हो । कहीं ऐसा तो नहीं साथ हमारा चाहिए ।। तुम्हें बेवफाई करने की क्या जरूरत थी । बस इतना कह देती कि छुटकारा चाहिए ।। लोग पूछते हैं मुझसे तेरी आरजू क्या है । मैं कहता हूॅं मुझे दर्द भरा नजारा चाहिए ।। अब तो शब्द ही नहीं मिलते शायरी के लिए । मुझे तुमसे कुछ जख्म का पिटारा चाहिए ।। ©Prabhat Kumar

#शायरी  मुझे तेरी यादों का सहारा चाहिए । 

यानी खुशियाॅं फिर मुझको दोबारा चाहिए ।।

यूं तो जमाना रोएगा मेरी मौत पे ।

मगर जनाजे पर आंसू तुम्हारा चाहिए ।।

सुना है आजकल बहुत उदास रहती हो ।

कहीं ऐसा तो नहीं साथ हमारा चाहिए ।।

तुम्हें बेवफाई करने की क्या जरूरत थी ।

बस इतना कह देती कि छुटकारा चाहिए ।।

लोग पूछते हैं मुझसे तेरी आरजू क्या है ।

मैं कहता हूॅं मुझे दर्द भरा नजारा चाहिए ।।

अब तो शब्द ही नहीं मिलते शायरी के लिए ।

मुझे तुमसे कुछ जख्म का पिटारा चाहिए ।।

©Prabhat Kumar

मुझे तेरी यादों का सहारा चाहिए । यानी खुशियाॅं फिर मुझको दोबारा चाहिए ।। यूं तो जमाना रोएगा मेरी मौत पे । मगर जनाजे पर आंसू तुम्हारा चाहिए ।। सुना है आजकल बहुत उदास रहती हो । कहीं ऐसा तो नहीं साथ हमारा चाहिए ।। तुम्हें बेवफाई करने की क्या जरूरत थी । बस इतना कह देती कि छुटकारा चाहिए ।। लोग पूछते हैं मुझसे तेरी आरजू क्या है । मैं कहता हूॅं मुझे दर्द भरा नजारा चाहिए ।। अब तो शब्द ही नहीं मिलते शायरी के लिए । मुझे तुमसे कुछ जख्म का पिटारा चाहिए ।। ©Prabhat Kumar

17 Love

White मुझे मुझसा कोई दीवाना ना मिला । दिल तोड़ा गया मेरा पर हरजाना ना मिला ।। यूं तो ठिकाने शराब के बहुत है मगर । उसकी आंखों से बढ़कर कोई मयखाना ना मिला ।। मैंने मोहब्बत में सब कुछ गवा दिया अपना । पर उसकी यादों के सिवा कोई खजाना ना मिला।। हाल पूछने पर अक्सर मुस्कुरा देता हूॅं । दर्द छुपाने का दूसरा कोई बहाना ना मिला ।। मैंने बहुत ढूंढा ठिकाने मोहब्बत के मगर । सारे जहाॅं में वफा-ए आशियाना ना मिला ।। वर्षों से लिख रहा हूॅं मैं मोहब्बत की दास्तां । मगर अब तक किसी से मुझको नजराना ना मिला।। ©Prabhat Kumar

#शायरी #Moon  White मुझे मुझसा कोई दीवाना ना मिला ।

दिल तोड़ा गया मेरा पर हरजाना ना मिला ।।

यूं तो ठिकाने शराब के बहुत है मगर ।

उसकी आंखों से बढ़कर कोई मयखाना ना मिला ।।

मैंने मोहब्बत में सब कुछ गवा दिया अपना ।

पर उसकी यादों के सिवा कोई खजाना ना मिला।।

हाल पूछने पर अक्सर मुस्कुरा देता हूॅं ।

दर्द छुपाने का दूसरा कोई बहाना ना मिला ।।

मैंने बहुत ढूंढा ठिकाने मोहब्बत के मगर ।

सारे जहाॅं में वफा-ए आशियाना ना मिला ।।

वर्षों से लिख रहा हूॅं मैं मोहब्बत की दास्तां ।

मगर अब तक किसी से मुझको नजराना ना मिला।।

©Prabhat Kumar

#Moon

15 Love

 तेरे होंठ जैसे पंखुड़ी हो गुलाब की । 

तेरी आँख जैसे दरिया हो शराब की ।।

ऐ हुस्न परी जरा ये तो बता ।

अप्सरा हो या परी हो मेरे ख्वाब की ।।

सुनहरे बाल, खिला चेहरा और महकता बदन ।

शहजादी हो या बेटी हो किसी नवाब की ।।

 लहराते जुल्फ ,मदमस्त निगाहें और आंखों में हया।

उड़ा के होश पूछती हो, खैरियत कैसी है जनाब की ।।

तेरे रूप का दीवाना सिर्फ मैं ही नहीं .......2  

खुदा भी कायल है, तेरे हुस्न-ए-शबाब की ।।

©Prabhat Kumar

#Love

135 View

तेरे होंठ जैसे पंखुड़ी हो गुलाब की । तेरी आँख जैसे दरिया हो शराब की ।। ऐ हुस्न परी जरा ये तो बता । अप्सरा हो या परी हो मेरे ख्वाब की ।। सुनहरे बाल, खिला चेहरा और महकता बदन । शहजादी हो या बेटी हो किसी नवाब की ।। लहराते जुल्फ ,मदमस्त निगाहें और आंखों में हया। उड़ा के होश पूछती हो, खैरियत कैसी है जनाब की ।। तेरे रूप का दीवाना सिर्फ मैं ही नहीं । खुदा भी कायल है तेरे हुस्न-ए-शबाब की ।। ©Prabhat Kumar

 तेरे होंठ जैसे पंखुड़ी हो गुलाब की । 

तेरी आँख जैसे दरिया हो शराब की ।।

ऐ हुस्न परी जरा ये तो बता ।

अप्सरा हो या परी हो मेरे ख्वाब की ।।

सुनहरे बाल, खिला चेहरा और महकता बदन ।

शहजादी हो या बेटी हो किसी नवाब की ।।

 लहराते जुल्फ ,मदमस्त निगाहें और आंखों में हया।

उड़ा के होश पूछती हो, खैरियत कैसी है जनाब की ।।

तेरे रूप का दीवाना सिर्फ मैं ही नहीं ।

खुदा भी कायल है तेरे हुस्न-ए-शबाब की ।।

©Prabhat Kumar

#Love

10 Love

White कभी हम भी दीवाने हुआ करते थे । बे मतलब किसी लड़की पे मरते थे । इश्क़ सवार था मेरे ज़हन में इस कदर , ख़्वाब तक में उसे खोने से डरते थे । ©Prabhat Kumar

#mango  White कभी हम भी दीवाने हुआ करते थे ।

बे मतलब किसी लड़की पे मरते थे ।

इश्क़ सवार था मेरे ज़हन में इस कदर ,

ख़्वाब तक में उसे खोने से डरते थे ।

©Prabhat Kumar

#mango

12 Love

White कभी हम भी दीवाने हुआ करते थे । बे मतलब किसी लड़की पे मरते थे । इश्क़ सवार था मेरे ज़हन में इस कदर , ख़्वाब तक में उसे खोने से डरते थे । ©Prabhat Kumar

#mango  White कभी हम भी दीवाने हुआ करते थे ।

बे मतलब किसी लड़की पे मरते थे ।

इश्क़ सवार था मेरे ज़हन में इस कदर ,

ख़्वाब तक में उसे खोने से डरते थे ।

©Prabhat Kumar

#mango

12 Love

Trending Topic