राजेश तिवारी

राजेश तिवारी "रंजन"

तनाव से खूँ जलता है, मुस्कुरा के जियो तो बात बनेगी ll

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव #ishaq #Pyar  वो जीतते चले जा रहें हैं..और मेरे हारने का सिलसिला जारी है,
अजी उन्हें क्या पता..के उनकी खुशी के लिए ही मैंने अपनी सारी बाजी हारी है।।

©राजेश तिवारी "रंजन"

#love #ishaq #Pyar

252 View

#JodhaAkbar #लव  तेरे हुस्न को देख कर..मैं इस कदर मदहोश हो गया,
दिल को तो बहुत कुछ कहना था..पर ना जाने क्यों ज़ुबाँ खामोश हो गया😊

©राजेश तिवारी "रंजन"

#JodhaAkbar

337 View

#शायरी  कौन कहता है..इश्क़ में टूटकर उदास हूँ मैं,
अब तो इश्क़,मोहब्बत से दूर..बिल्कुल बिंदास हूँ मैं।
पागल हैं वो..जो जुदाई के बाद भी, मिलन का इंतज़ार करते हैं,
जल जातें हैं परवाने..फ़िर ना जाने क्यों शमां से प्यार करते हैं,
निकल पड़ा खुद की मंज़िल पर तन्हाँ..
सुकून के कितना पास हूँ मैं,
अब तो इश्क़, मोहब्बत से दूर..बिल्कुल बिंदास हूँ मैं 😊🤗

©राजेश तिवारी "रंजन"

कौन कहता है..इश्क़ में टूटकर उदास हूँ मैं, अब तो इश्क़,मोहब्बत से दूर..बिल्कुल बिंदास हूँ मैं। पागल हैं वो..जो जुदाई के बाद भी, मिलन का इंतज़ार करते हैं, जल जातें हैं परवाने..फ़िर ना जाने क्यों शमां से प्यार करते हैं, निकल पड़ा खुद की मंज़िल पर तन्हाँ.. सुकून के कितना पास हूँ मैं, अब तो इश्क़, मोहब्बत से दूर..बिल्कुल बिंदास हूँ मैं 😊🤗 ©राजेश तिवारी "रंजन"

151 View

#शायरी  हँसती है हँसाती है..कभी ना..वो बोर करती है,
जाने क्यों ऐसा लगता है..कि वो मुझे इग्नोर करती है।
साथ जब होती..तो उससे बात भी होती,
हर रोज़ तय समय पर मुलाकात भी होती,
कुछ कहता हूँ करने को..तो वो..कुछ और करती है,
जाने क्यों ऐसा लगता है..कि वो मुझे इग्नोर करती है।।

©राजेश तिवारी "रंजन"

हँसती है हँसाती है..कभी ना..वो बोर करती है, जाने क्यों ऐसा लगता है..कि वो मुझे इग्नोर करती है। साथ जब होती..तो उससे बात भी होती, हर रोज़ तय समय पर मुलाकात भी होती, कुछ कहता हूँ करने को..तो वो..कुछ और करती है, जाने क्यों ऐसा लगता है..कि वो मुझे इग्नोर करती है।। ©राजेश तिवारी "रंजन"

272 View

#शायरी  कशमकश में हूँ..कि उनसे ना मुलाकात हो रही,
आग इधर दिल में लगी है..और उधर बरसात हो रही।।

©राजेश तिवारी "रंजन"

कशमकश में हूँ..कि उनसे ना मुलाकात हो रही, आग इधर दिल में लगी है..और उधर बरसात हो रही।। ©राजेश तिवारी "रंजन"

210 View

#विचार  कविता की पंक्तियों सा..कवि का व्यवहार होता है,
हर शब्द से इश्क़ इन्हें..और हर नज़्म से इन्हें प्यार होता है,
है धन दौलत बस लेखनी..और श्रोता ही सब कुछ इनके लिए,
ज्ञान के ज्योत से उजाला ये करते..जहां अज्ञान का अंधकार होता है।।

©राजेश तिवारी "रंजन"

कविता की पंक्तियों सा..कवि का व्यवहार होता है, हर शब्द से इश्क़ इन्हें..और हर नज़्म से इन्हें प्यार होता है, है धन दौलत बस लेखनी..और श्रोता ही सब कुछ इनके लिए, ज्ञान के ज्योत से उजाला ये करते..जहां अज्ञान का अंधकार होता है।। ©राजेश तिवारी "रंजन"

215 View

Trending Topic