Madhav Awana

Madhav Awana

बेशक़ ग़म ज्यादा है ज़िन्दगी सुनो तो अभी जीने का इरादा है ज़िन्दगी सुनो तो उम्र पक चली,फिर भी वही गलतियां तजर्बा अभी आधा है ज़िन्दगी सुनो तो।

https://www.rekhta.org/poets/madhav-awana/all

  • Latest
  • Popular
  • Video

White इससे अच्छा ना मिलते,जो हमें इस लहज़ा बात करनी थी चलो अब रहने दो वैसे तुमसे एक जरूरी बात करनी थी ©Madhav Awana

#शायरी #love_shayari #MadhavAwana  White इससे अच्छा ना मिलते,जो हमें इस लहज़ा बात करनी थी
चलो अब रहने दो वैसे तुमसे एक जरूरी बात करनी थी

©Madhav Awana

#love_shayari #MadhavAwana शेरो शायरी शायरी हिंदी में

15 Love

White चलो ये वहम भी अच्छा है, दिल ही साथी सच्चा है। मीठा होगा दर्द एक दिन, पर अभी तलक तो कच्चा है। रोकर वही चाँद माँगता है, मेरे भीतर जो एक बच्चा है। उम्मीदों पर तैरती ज़िन्दगी, और ये घड़ा भी कच्चा है। मेरी आँखों पे गुमान का पर्दा, तल्ख़ हक़ीक़त से तो अच्छा है। ©Madhav Awana

#शायरी #MadhavAwana #good_night  White चलो ये वहम भी अच्छा है,
दिल ही साथी सच्चा है।
मीठा होगा दर्द एक दिन,
पर अभी तलक तो कच्चा है।
रोकर वही चाँद माँगता है,
मेरे भीतर जो एक बच्चा है।
उम्मीदों पर तैरती ज़िन्दगी,
और ये घड़ा भी कच्चा है।
मेरी आँखों पे गुमान का पर्दा,
तल्ख़ हक़ीक़त से तो अच्छा है।

©Madhav Awana

#good_night #Shayari #MadhavAwana शेरो शायरी शायरी हिंदी हिंदी शायरी

15 Love

White काश कि मैं कह पाता! जी चाहता था, रिश्तों की हक़ीक़त बताऊं, मैं उसके चेहरे से, नक़ाब नोच ले जाऊं। मैंने क्या क्या रिश्ते मे सहा है, और बोझिल रिश्ते ने बदले में, मुझे क्या क्या दिया है, काश कि मैं कह पाता। ©Madhav Awana

#शायरी #MadhavAwana #HindiPoem #GoodNight  White काश कि मैं कह पाता!
जी चाहता था,
रिश्तों की हक़ीक़त बताऊं,
मैं उसके चेहरे से,
नक़ाब नोच ले जाऊं।
मैंने क्या क्या रिश्ते मे सहा है,
और बोझिल रिश्ते ने बदले में,
मुझे क्या क्या दिया है,
काश कि मैं कह पाता।

©Madhav Awana

White दरमियाँ हमारे कुछ भी रहा हो, हमने कुछ भी सुना कहा हो, हुआ हिसाब अब जाके साफ़, बैठा करके ख़ुद को माफ़, ख़ुद से अब सब कहूंगा, बची उम्र को तन्हाँ रहूंगा, जो भी हो वो सब सहूँगा, ख़ुद की बेवकूफ़ी पे हसूंगा क्योंकि सारा कुसूर मेरा। चल जा राह के मुसाफ़िर, सामने दोनों का ज़मीर हाज़िर, तू पूछ लेना उसे कभी फिर, मैंने मान लिया ख़ुद की खातिर, कि सारा कुसूर मेरा 🌹 ©Madhav Awana

#शायरी #MadhavAwana #sad_dp  White दरमियाँ हमारे कुछ भी रहा हो,
हमने कुछ भी सुना कहा हो,
हुआ हिसाब अब जाके साफ़,
बैठा करके ख़ुद को माफ़,
ख़ुद से अब सब कहूंगा,
बची उम्र को तन्हाँ रहूंगा,
जो भी हो वो सब सहूँगा,
ख़ुद की बेवकूफ़ी पे हसूंगा 
क्योंकि सारा कुसूर मेरा।
चल जा राह के मुसाफ़िर,
सामने दोनों का ज़मीर हाज़िर,
तू पूछ लेना उसे कभी फिर,
मैंने मान लिया ख़ुद की खातिर,
कि सारा कुसूर मेरा 🌹

©Madhav Awana

#sad_dp #Shayari #MadhavAwana शायरी हिंदी में

14 Love

White बेचैनी है, बहुत बेचैनी है। सुलग रही साँस-साँस, छूट रही आस-वास, कुरेदा गया गहरे पर, धूल धूल चेहरे पर, बोझ में दबा हुआ, टूट रहा हूँ झुका हुआ। ये पीड़ा कब तक सहनी है। बेचैनी है, बहुत बेचैनी है। - ©Madhav Awana

#शायरी #MadhavAwana #Sad_Status  White बेचैनी है,
बहुत बेचैनी है।
सुलग रही साँस-साँस,
छूट रही आस-वास,
कुरेदा गया गहरे पर,
धूल धूल चेहरे पर,
बोझ में दबा हुआ,
टूट रहा हूँ झुका हुआ।
ये पीड़ा कब तक सहनी है।
बेचैनी है,
बहुत बेचैनी है।
-

©Madhav Awana

#Sad_Status #Shayari #MadhavAwana खूबसूरत दो लाइन शायरी

16 Love

White कद आसमां के बराबर करना है फिर वापिस ज़मीं पे उतरना है। दिल तमन्नाओं का क़ैदख़ाना है, तुम्हें हर कौल से रिहा करना है। इश्क़ बलाओं का समंदर है, और मुझे भी डूब के मरना है। ©Madhav Awana

#मोटिवेशनल #love_status #MadhavAwana #Sad_Status #twoliner  White कद आसमां के बराबर करना है
फिर वापिस ज़मीं पे उतरना है।
दिल तमन्नाओं का क़ैदख़ाना है,
तुम्हें हर कौल से रिहा करना है।
इश्क़ बलाओं का समंदर है,
और मुझे भी डूब के मरना है।

©Madhav Awana

#Sad_Status #love_status #shayri #twoliner #Love #MadhavAwana वापिस ज़मीन पे उतरना है ❤️ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी सायरी मोटिवेशन success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे

17 Love

Trending Topic