Writer Pompy Sutradhar

Writer Pompy Sutradhar

कभी भी दूसरों की सोच को खुद पर हावी मत होने देना 😊हमेशा सुनो सबकी मगर करो अपने दिल की

  • Latest
  • Popular
  • Video

जिंदगी ऐसे जियो की दूसरों के लिए मिसाल बनो दूसरों को गिरा कर उठने में मजा नहीं है मजा तो उसमें है....... जब आप खुद दूसरों की जीने की वजह बनो दूसरों को गिरकर उठने वाले बहुत मिलेंगे मगर दूसरों के साथ गिरने वाले और दूसरे के साथ उठने वाले बहुत कम मिलेंगे अभी तय आपको करना है आप किस में हिस्सा बनना चाहोगे दूसरे के साथ गिरने में या दूसरों को गिराने में....... ©Writer Pompy Sutradhar

#शायरी  जिंदगी ऐसे जियो की दूसरों के लिए मिसाल बनो 
 दूसरों को गिरा कर उठने में मजा नहीं है
 मजा तो उसमें है.......
 जब आप खुद दूसरों की जीने की वजह बनो 
 दूसरों को गिरकर उठने वाले बहुत मिलेंगे 
 मगर दूसरों के साथ गिरने वाले और 
दूसरे के साथ उठने वाले बहुत कम मिलेंगे 
 अभी तय आपको करना है
 आप किस में हिस्सा बनना चाहोगे
 दूसरे के साथ गिरने में 
 या दूसरों को गिराने में.......

©Writer Pompy Sutradhar

दो तरह के लोग

11 Love

#शायरी  आप को रोकने की कोशिश करेंगे।
आपकी राहों में बाधा बनेंगे,
 आपको पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे।
 आपके खामियों को,
 लोगों के सामने दर्शाने की कोशिश करेंगे।
 अभी निर्णय आपको लेना है।
 लोगों के बारे में सोच कर कदम पीछे बढ़ाना है,
 या लोगों की परवाह ना करते हुए।
 दुनिया के साथ कदम से कदम बढ़ाना है.....

©Pompy

कुछ तो लोग कहेँगे

22,872 View

Trending Topic