आप को रोकने की कोशिश करेंगे।
आपकी राहों में बाधा बनेंगे,
आपको पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे।
आपके खामियों को,
लोगों के सामने दर्शाने की कोशिश करेंगे।
अभी निर्णय आपको लेना है।
लोगों के बारे में सोच कर कदम पीछे बढ़ाना है,
या लोगों की परवाह ना करते हुए।
दुनिया के साथ कदम से कदम बढ़ाना है.....
©Pompy
कुछ तो लोग कहेँगे