saloni Bhatia

saloni Bhatia

Hi friends this is Saloni. Happy to be the part of your family. I am a poet ,story teller and You Tuber..lots to say let's start the journey together.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मीठी गोलियों जैसी मिठास थी,उनके प्यार की अपनी ही बात थी । जब भी मिठाई या कोई फल लाते थे सबसे पहले हम बच्चों को ही पुकारते थे। स्कूल से लाते हुए Icecream खिलाना। जो हम चाहे हमे सब कुछ दिलाना । पॉकेट Money और बर्फी में चॉइस दिलाना। बहुत ही अजीब गरीब था हम सबको बहलाना। बोलते थे जब हम चले जायेंगे, तुम याद करोगे पर हम तो उन्हें बुले ही नही लव यू ©saloni Bhatia

#deargrandparents  मीठी गोलियों जैसी मिठास थी,उनके प्यार की अपनी ही बात थी ।
जब भी मिठाई या कोई फल लाते थे सबसे पहले हम बच्चों को ही पुकारते थे।
स्कूल से लाते हुए Icecream खिलाना।
जो हम चाहे हमे सब कुछ दिलाना ।
पॉकेट Money और बर्फी में चॉइस दिलाना।
बहुत ही अजीब गरीब था हम सबको बहलाना।
बोलते थे
 जब हम चले जायेंगे, तुम याद करोगे 
पर हम तो उन्हें बुले ही नही
लव यू

©saloni Bhatia

luv and Respect for ever #deargrandparents

154 Love

दबा दबा सा दिल में एक दर्द आया है। थोड़ा ही सही किसी दिल को उसने हिलाया है। मर ही गए थे जज़्बात, दडकनो ने धधक कर जिंदा होने का सबूत दिलाया है। ©saloni Bhatia

#Anhoni  दबा दबा सा दिल में एक दर्द आया है।
थोड़ा ही सही किसी  दिल को उसने हिलाया है।
मर ही गए थे जज़्बात, दडकनो ने धधक कर जिंदा होने का सबूत दिलाया है।

©saloni Bhatia

हार्ट अटैक😍😍 #Anhoni

111 Love

एक दस्तक ने मुझे मुझ से मिलाया। होनी बलवान है और अनहोनी ने जिमेदार होना सीखलाया। ©saloni Bhatia

#Anhoni  एक दस्तक ने मुझे मुझ से मिलाया।
होनी बलवान है
और 
अनहोनी ने जिमेदार होना सीखलाया।

©saloni Bhatia

जिमेदारी #Anhoni

92 Love

मेरा अंतर कितना खोजी हो जाता है । ना जाने कितना परखने लग जाता है। दूसरे के मन की मन बात को भी भांप जाता है। अच्छा बुरा सब समझता है। मेरा अंतर कितना खोजी हो जाता है । ©saloni Bhatia

#Anhoni  मेरा अंतर कितना खोजी हो जाता है ।
ना जाने कितना परखने लग जाता है।
दूसरे के मन की मन बात को भी भांप जाता है।
अच्छा बुरा सब समझता है।
मेरा अंतर कितना खोजी हो जाता है ।

©saloni Bhatia

एक दस्तक #Anhoni

72 Love

Alone हद दरों दीवार को छोड़ कर मैं यूं चला,सामने खड़ा समन्दर मुझे मिला । कहने लगा हमारी हद ही हमारी पहचान बताती है। मैं हो या तुम जिसने भी हद पार करी, उससे दुनिया भागती नजर आती है। ©saloni Bhatia

#alone  Alone  हद

दरों दीवार को छोड़ कर मैं यूं चला,सामने खड़ा समन्दर मुझे मिला ।
कहने लगा हमारी हद ही हमारी पहचान बताती है।
मैं हो या तुम जिसने भी हद पार करी, उससे   दुनिया भागती नजर आती है।

©saloni Bhatia

आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है कही गणपति ,कही बप्पा का लगा रहे जयकारा है। आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है कही band bajee के साथ बजा रहे नागरा है आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है मै भी खिल खिला के आयुगा, जो प्यार से देगे,उसका भोग लगाउगा। ©saloni Bhatia

#GaneshChaturthi  आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है
कही गणपति ,कही बप्पा का लगा रहे जयकारा है।
आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है
कही band bajee के साथ बजा रहे नागरा है
आज मुझे मेरे भक्तो ने पुकारा है
मै भी खिल खिला के आयुगा, जो प्यार से देगे,उसका भोग लगाउगा।

©saloni Bhatia

शुभ और लाभ गणपति हमारे साथ #GaneshChaturthi @Pramodini Mohapatra Shiv Shilpi Prachi Tyagi Mohit Chauhan Sahil Rana

85 Love

Trending Topic