Nainika Jagat

Nainika Jagat Lives in Bilaspur, Chhattisgarh, India

follow on Instagram @nainikajagat Zindagi na parayon se chalti hai na apno se .bas apne sapno se chalti hai

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मुझे चौखट से लौटाकर मिल गई खुशी तुझे अगर ये खुशी तेरी सच्ची हो तो अपने शहर से भी लौटा दो मुझे ©Nainika Jagat

#लौटा_दो #शायरी #sadak  मुझे चौखट से लौटाकर मिल गई खुशी तुझे 
अगर ये खुशी तेरी सच्ची हो तो अपने शहर से भी लौटा दो मुझे

©Nainika Jagat

बात करने की न उसने कोशिश की, न करने दिया मुझको मैं फिक्रमंद थी और उसे न फ़िक्र थी न था कोई डर उसको कितनी बदकिस्मत थी मोहब्बत मेरी जो इतनी मोहब्बत के बाद भी, मुझसे दूर करता रहा वो खुदको...... ©Nainika Jagat

#शायरी #unsaidfeelings #feelingsad  बात करने की न उसने कोशिश की,  न करने दिया मुझको 
मैं फिक्रमंद थी और उसे न फ़िक्र थी न था कोई डर उसको 
कितनी बदकिस्मत थी मोहब्बत मेरी 
जो इतनी मोहब्बत के बाद भी, मुझसे दूर करता रहा वो खुदको......

©Nainika Jagat
#क्यूँ #शायरी  आखिर क्यों मुश्किल में डाल रखा है इस दिल ने हमको आखिर क्यों मुश्किल में डाल रखा है इस दिल ने हमको ,
लाख खुशियों को दहलीज से रुख़सत कर चुकी हैं अबतक 
न जाने क्यों इतनी मोहब्बत है गम से इस दिल को....

©Nainika Jagat

#क्यूँ

1,323 View

तेरे जाने का गम , तेरे होने के गम से ज्यादा होता अगर तूने इस तरह ..दिल मेरा दुखाया न होता...... ©Nainika Jagat

#शायरी  तेरे जाने का गम , तेरे होने के गम से ज्यादा होता
अगर तूने इस तरह ..दिल मेरा दुखाया न होता......

©Nainika Jagat

kaash...

13 Love

रात भर एक चाँद का साया रहा देख जिसे हर बार उसका ख्याल आता रहा आज मज़ाक ही मज़ाक में तारों ने भी पूछ लिया मुझसे जब तक भी था साथ उसका , उस साथ का एहसास कैसा रहा ©Nainika Jagat

#शायरी #मज़ाक  रात भर एक चाँद का साया रहा 
देख जिसे हर बार उसका ख्याल आता रहा 
आज मज़ाक ही मज़ाक में तारों ने भी पूछ लिया मुझसे 
जब तक भी था साथ उसका , उस साथ का एहसास कैसा रहा

©Nainika Jagat

ना बात करो बुरी किसी से न रहो किसी से ख़फा हर पल हर शब्द हर दर्द का हिसाब होगा जब तक साथ हैं भोले बाबा ...... ©Nainika Jagat

#समाज #Shiv  ना बात करो बुरी किसी से न रहो किसी से ख़फा 
हर पल हर शब्द हर दर्द का हिसाब होगा 
जब तक साथ हैं भोले बाबा ......

©Nainika Jagat

#Shiv

11 Love

Trending Topic