AwadheshPSRathore_7773

AwadheshPSRathore_7773

Journalist/Podcaster/music listeners/creative writers/farmer/करनी सैनिक/army lovers/social activist/Founder President "RYB"/ex Member ACB/crime reporter 🙏🇮🇳🙏

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव #samay  नींद भी नीलाम हो जाती है,
बाजार ए इश्क में उसके,
उसी को भुलाकर भी सोना,
 कहां इतना आसां होता है।
घड़ी के कांटे की वो टिक टिक , 
जैसे हर बार उसका नाम ले रही,
मैं करूँ भी तो क्या आखिर,
अब उसे भुला पाना मुश्किल है।

©AwadheshPSRathore_7773

#samay का पहिया चलता जाता है और यह छलिया मन हमे छलता ही जाता है कभी-कभी लगता है की उसे भूले कैसे जिसे याद करके सुबह का उठना और जिसे याद करके रात का सोना होता है यानी good morning से good night तक बस उसका ही ख्याल यह प्यार नहीं तो और क्या है......हाँ यही प्यार है हाँ यही प्यार है🌹💖 लव स्टोरी

135 View

#KrishnaJanmashtami #भक्ति #राधा  White सभ्य समाज मे मनुष्य बिना रिश्तों के रह नहीं सकता 
इसलिए रिश्ते बनाता है और रिश्ते ही उम्मीद देते हैं ।
लेकिन जब रिश्तों में वफा न हो,उम्मीदें पूरी न हों,तो
 दर्द होता हैं लेकिन जब मनुष्य का ज्ञान बढ़ते जाता है।
तब उसे अपना फर्ज तो याद रहता हैं लेकिन उम्मीदें
 मर जाती हैं यह निर्मल और पवित्र ह्दय की निशानी है 
एक बार अगर ह्दय निर्मल और पवित्र हो गया तब 
समझो वह व्यक्ति सारी दुनिया को उस उदार मन से 
देखता है जहाँ उसे संसार के किसी भी प्राणी मे कोई 
गुण दोष नहीं दिखाई देता है सब प्राणियों के अंदर उसे 
प्रभु और प्रभु के अंदर ही सारी दुनिया समाहित दिखती है 
उसे एसा अगर किसी को प्राप्त हो जाए तो समझे वह 
व्यक्ति महानिर्वाण की महादशा को प्राप्त होने वाला है
चैतन्य महाप्रभु से यह अवस्था रामकृष्ण परमहंस को 
प्राप्त हुई और रामकृष्ण परमहंस से यह दिव्य स्वरूप 
स्वामी विवेकानंद को प्राप्त हुई थी औऱ देखिये इतिहास 
उठाकर की तीनों दिव्य विभूतियों ने किस तरह अपनी 
तरह से इस अखिल विश्व को एक नई दिशा दी है। 
प्रणाम सादर वंदन नमन अभिनंदन तीनो महाविद्या 
महाविद्यालय के संत ह्रदय संस्थापक गुरुजी को

©AwadheshPSRathore_7773

#KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं 🙏 आप लोग भी और प्रभु भी मुझे क्षमा करेंगे। "मैं देर कर्ता नहीं देर हो जाती है"......जय श्री कृष्णा जय श्री राधे जय श्री राधे बिहारी वृंदावन लाल की जयहो आज के आनंद की भी जय हो 🙏🇮🇳👊🇮🇳🙏 #राधा कृष्ण के भजन#भक्ति संगीत#भक्ति गीत #भक्ति भजन#हनुमान चालीसा

180 View

#कोट्स

लाइफ कोट्स Hinduism success मोटिवेशनल कोट्स 'हिंदी कोट्स' मतलबी है लोग यहा पर मतलबी जमाना सोंचा साया साथ देगा निकला वो बेगाना अपनों में मैं बेगाना बेगाना बेगाना बेगाना🙋‍♂️

180 View

#मोटिवेशनल #olympic_day  White दुनिया के सबसे बड़े ओलम्पियन की बात आज यहाँ कर रहा हूं 
कुछ दिनो पहले की ही बात है की मैं अपने गांव से बाइक से अपने घर 
अपने शहर मंदसौर आ रहा था लगभग शाम को 9 बजे करीब जब मैं अपने शहर से लगभग 10 किमी दूर था की मुझे रास्ते पर एक अजनबी व्यक्ति सिर्फ 
अपने एक हाथ से ही अपनी कार का टायर बदल रहा है और पास में उसकी 
पत्नि राजस्थानी सूट पहने उसके मात्र 1 साल के बच्चे को उठा कर खड़ी है मैं 
जैसे ही उनके पास से निकला तो लेकिन 5 से 7 km. आगे आकर मुझे एसा लगा की कुछ गलती मुझसे हो गई मैंने तुरंत अपनी बाइक पलटी और वापस 
उस दंपति के पास पहुंच गया और कोई help करूँ क्या कहने लगा और जैसे ही उसके उल्टे हाथ की तरफ ध्यान गया तो देखता हूं की उसके उल्टे हाथ में लकवा मारा हुआ है और वह काम पूरी तरह नहीं कर पा रहा है मैंने हेल्प कर 
उसे पूछा कहां जाना है तो उसने मेरे शहर मंदसौर से करीब 50 कि.मी और आगे नीमच जाना बताया और बोला की पत्नि सरकारी सर्विस में है और उसके बेग में लाइसेन्स 🔫 पिस्टल भी पड़ी है मुझे काटो तो खून नहीं सीधे दिमाग में आमिर खान अभिनीत फिल्म मन आ गई और मैंने उन्हें कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ने की कसम देकर उनसे विदा तो ले ली पर मन में कहीं एक टीस सी उठ रही थी की काश हर घर में एसी "सूरत ए हाल" होती तो दुनिया कितनी खूबसूरत होती सारांश यही है की उस सर्विस वाली महिला ने एक दिव्यांग व्यक्ति को अपना पति स्वीकार करके जीवन भर उसके साथ रहना मंजूर किया 4 व्हीलर दिलवाई और दोनों दुनिया घूम रहे हैं खुशी खुशी। 
👍greater than the other peoples. I Salute 👍

©AwadheshPSRathore_7773

#olympic_day यानी The great Indian International Olympics day के अवसर पर पढ़े मेरी कहानी जिसमें सत्य के अलावा कुछ भी नहीं है। सत्य को आईना दिखाती मेरी कहानी - 1 अगली कल.........क्रमशः

207 View

#विचार  प्रथमो गुरूजी की वंदना 
द्वितीया गौरी सूत गणेश 
तृतीया सुमिरन शारदा 
मेरे कंठ करो प्रवेश।

©AwadheshPSRathore_7773

चारो वेदों में प्रभु गणेश जी की स्तुति सबसे पहले की गई है वर्तमान में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं मुझे आश्चर्य तब होता है की भारतीय परंपरा के सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार दिपावली पर भी जो पाटा हम लोग अपने घरों में दीवार पर चिपकाते है उनमे कई बार तो सिर्फ गणेश लक्ष्मी कभी लक्ष्मी और सरस्वती अरे भाई कोई नहीं बोलता अब जब तक की तीनों देवता इसमें विराजित नहीं दिखते हम यह पाता नहीं खरीदेंगे। धन्यवाद सहयोग के लिए आप सभी मेरे nojoto viewer's को 🙏✍️🫂💕

171 View

#मोटिवेशनल #FlowersMakeYouBelieve  White इक अबोली आत्मा को स्वर मिला है,
शांत ठहरी झील को पत्थर मिला है !
तृप्त होकर झिलमिलाती झील इक आवाज़ सुनकर
दायरों में ख़ुश पड़ी है झींगुरों के साज़ सुनकर 
खिलखिला कर मन्नतों के बाँधती है रोज़ धागे
और जो आराध्य की आराधना में नित्य जागे
आज उसकी मन्नतें सब व्यर्थ निकली-
कब किसी भी झील को सागर मिला है ?
जो पवन के एक हल्की सी छुवन से हो, सिहरती
चाँद की जो रौशनी में ख़ूब सजती और सँवरती
गल चुके कमलों को जो फिर खाद करना जानती हो 
धूप के संग प्रेम में पड़ रोज़ मरना जानती हो 
नीलकमलों से ढकी इस ज़िन्दगी के
हर सुमन पर ओस का ज़ेवर मिला है! 
ज्ञात है उसको कि कुछ का प्रेम ही परिचय रहा है
और कुछ का इस जहाँ में प्रेम भी अभिनय रहा है
पर कभी अभिनय से परिचय का नहीं है नाम मिटता
पाप छू जाए चरण तो भी कहाँ है धाम मिटता
इसलिए तो लग रहा है ज़िन्दगी को
ज्ञान और निर्वाण का मगहर मिला है!

©AwadheshPSRathore_7773

#FlowersMakeYouBelieve "मुझमे था यह गुमां की मुझी में है एक अदा, देखी जो तेरी अदा तो मुझे सोचना पड़ा".....साथियों जब लाइफ में कोई अपने से बहुत बड़ा "मगहर" मिले तो उनके सामने झुक जाना अदब से पेश आना और विनम्रता से उनकी सारी बातें सुनकर उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।

171 View

Trending Topic