shubpreet

shubpreet

  • Latest
  • Popular
  • Video
#रातऔरचांद  रात भर इश्क खुद की तलाश में रहा
छू भी ना पाया चांद
रात के आगोश को
रात भर इक चातक प्रेम को तरसता रहा
तुम समझ पाते काश 
मेरे दिल की चुभन को
रात भर इक दिल टूट कर धड़कता रहा
न चांद की ना रात की
प्रेम तो सिर्फ बयार को मिला

©shubpreet
#मैऔरतुम #कविता #काश
#कविता   एक दुनिया कविताओं की 
मेने ऐसे बनाई है
पत्थर दीवारों की जरूरत ही नहीं
मेने एहसासों से सजाई है
छिड़क देती हूं रंग महोब्बत के
थोड़ी उदासी भी जिसमे मिलाई है
न दुनिया की रस्मे रिवाज
न ही यहां कोई रुसवाई है
एक दुनिया कविताओं की
मेने ऐसी बनाई है
नहीं आडंबरों की जरूरत यहां
नहीं कोई झूठी सच्चाई है
जिसे चाहु वो मेरा है
बाकी सब दुनिया यहां पराई है
हां बस ऐसी ही
ये दुनिया मेने अपने लिए बनाई है

©S K

एक दुनिया कविताओं की मेने ऐसे बनाई है पत्थर दीवारों की जरूरत ही नहीं मेने एहसासों से सजाई है छिड़क देती हूं रंग महोब्बत के थोड़ी उदासी भी जिसमे मिलाई है न दुनिया की रस्मे रिवाज न ही यहां कोई रुसवाई है एक दुनिया कविताओं की मेने ऐसी बनाई है नहीं आडंबरों की जरूरत यहां नहीं कोई झूठी सच्चाई है जिसे चाहु वो मेरा है बाकी सब दुनिया यहां पराई है हां बस ऐसी ही ये दुनिया मेने अपने लिए बनाई है ©S K

861 View

#अनकहे_अल्फ़ाज #कविता
Trending Topic