Shubham joshi

Shubham joshi

जो मुझे मानते है, उन्हें में जानता हूँ.. जो मुझे मानते नहीं उन्हें क्यों में जानूं।। http://www.yourquote.in/brahman_2297

https://www.instagram.com/brahman_2297/

  • Latest
  • Popular
  • Video

बुरा जो देखने में गया बुरा ना मिलया कोई नाम जो जग मे उसका लिया और जिक्र जो मेने उसका किया सब सोचा विपरीत होय अब कानों में इतना सहन नहीं मेरा इस छल से होगा मरण कहीं वो कलाकार धोखों में, मुझे अंधकार मे रख कर मेरा विश्वास आखिरी छल कर मेरी नींदों मे ज़हर यु भरकर खुद फुलवारी में सोय ©Shubham joshi

#FallAutumn  बुरा जो देखने में गया बुरा ना मिलया कोई
नाम जो जग मे उसका लिया
और जिक्र जो मेने उसका किया
सब सोचा विपरीत होय
अब कानों में इतना सहन नहीं
मेरा इस छल से होगा मरण कहीं
वो कलाकार धोखों में, 
मुझे अंधकार मे रख कर
मेरा विश्वास आखिरी छल कर
मेरी नींदों मे ज़हर यु भरकर 
खुद फुलवारी में सोय

©Shubham joshi

#FallAutumn

13 Love

ऐसे कैसे अकेला छोड़ दु तुझे मेरे मन ने जिम्मेदारी ली हैं तेरी तु समझ नहीं सकती तु जिद जुनून नहीं सच्ची चाहत हैं मेरी ©Shubham joshi

#udaan  ऐसे कैसे अकेला छोड़ दु तुझे
मेरे मन ने जिम्मेदारी ली हैं तेरी

तु समझ नहीं सकती
तु जिद जुनून नहीं सच्ची चाहत हैं मेरी

©Shubham joshi

#udaan

10 Love

#Affection  सब तरह के वादे में कर नही सकता
पर हर तरह की कोशिश में कर सकता हु
हर उम्मीद पर खरा नहीं उतर सकता 
लेकिन हर तरह की चाहत में समझ सकता हु
जो तु अगर मुझसे मुझे छीन सकती है
तो तेरी रूँह में भी दिल में बसा सकता हु
मेरे शब्द बड़े साधारण से है
लेकिन 
इन उलझे से शब्दो में तुझे बयां कर सकता हु
में डर सकता हु,रो भी सकता हु 
  तो में बिन वजह तेरे लिए हस भी सकता हु
में कर सकता हु प्यार तुझसे
 तु कोशिश करके देख 
में तेरा विश्वास बन सकता हु

©Shubham joshi

#Affection

72 View

#astrology #Quotes  समझ के लिए 
समझ से परे तुम्हे चुना 
और धोख़ा पाया
क्या खोया मैने क्या तुमने पाया
क्या मिला तुम्हे क्या समझा तुमने
क्यों गंदे मन से मेरा मन सहलाया
हर कफन पे जैसे मेरा नाम
तुमने लिखवाया तुमने बुनवाया

©Shubham joshi

#astrology

72 View

#addiction  हार गया में पहली बार
जान गया में ये अबकी बार
तन्हाई झूठी
मोह भी झूठा
सब सहन करे ये दिल लाचार
हर हार के पहले जीत का डर
कब किया किसी से तुम ने प्यार
चाँद किसी का साथी है
ये सबकी समझ से ही है पार।

©Shubham joshi

#addiction

72 View

#Soul  हाथ अगर जो साथ रहे, और दूर कहीं हो फिर भी मन
बात अगर जो करते हो ,और दूर कहीं हो फिर भी मन
झूठी आशायें झूठे एहसास क्यों देते हो 
क्यों डरते हो तुम झूठ से अपने
क्यों छूते हो तुम मेरा मन
क्या मिलता है 
क्यों करते हो
कहते तो हो की समझ गए
पर ना समझे तुम मेरा मन।

©Shubham joshi

#Soul

72 View

Trending Topic