Parveen Kajla JJP

Parveen Kajla JJP

  • Latest
  • Popular
  • Video

जिला हिसार के नलवा हल्का के गांवों में चोरों का आंतक गांव तलवंडी रुक्का चार दिनों में दो बार चोरी के बाद अब गांव कैमरी में भी चोरी । हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी:* दादा का इलाज कराने के लिए रखे थे 2 लाख रुपए; 9 तोले सोना भी चुराया गया । भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर में चोरी हो गई है। कैमरी गांव स्थित शर्मिला के घर में चोर पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। चोर घर से 2 लाख रुपए कैश और करीब 9 तोले सोना चोरी करके ले गए हैं। चोरों ने कुछ ही दूरी पर शर्मिला के चाचा दयानंद गोदारा के घर में भी चोरी की । चाचा के घर से करीब 80 हजार रुपए नकद और सोना चोरी हुआ है। चोरी हुआ पैसा शर्मिला गोदारा के दादा के इलाज के लिए लाए गए थे। शर्मिला गोदारा के दादा एक निजी अस्पताल में दाखिल हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए। हॉकी खिलाड़ी शर्मिला ने बताया कि उसके मकान के पीछे करीब 6 फीट ऊंची दीवार है। चोर उसी दीवार को फांदकर घर में घुसे। रात को उसकी दादी, भाभी, भाई सभी आंगन में सोए हुए थे। सुबह उसके चाचा का फोन आया कि हमारे घर पर चोरी हुई है। आपके घर में तो चोरी नहीं हुई । इसके बाद जब हमने घर का सामान चैक किया तो नकदी और सोना गायब था। ©Parveen Kajla JJP

#सस्पेंस #SunSet  जिला हिसार  के नलवा हल्का के गांवों में चोरों का आंतक गांव तलवंडी रुक्का चार दिनों में दो बार चोरी के बाद अब गांव कैमरी में भी चोरी ।

हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी:* दादा का इलाज कराने के लिए रखे थे 2 लाख रुपए; 9 तोले सोना भी चुराया गया ।

भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर में चोरी हो गई है। कैमरी गांव स्थित शर्मिला के घर में चोर पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। चोर घर से 2 लाख रुपए कैश और करीब 9 तोले सोना चोरी करके ले गए हैं। चोरों ने कुछ ही दूरी पर शर्मिला के चाचा दयानंद गोदारा के घर में भी चोरी की ।

चाचा के घर से करीब 80 हजार रुपए नकद और सोना चोरी हुआ है। चोरी हुआ पैसा शर्मिला गोदारा के दादा के इलाज के लिए लाए गए थे। शर्मिला गोदारा के दादा एक निजी अस्पताल में दाखिल हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए।

हॉकी खिलाड़ी शर्मिला ने बताया कि उसके मकान के पीछे करीब 6 फीट ऊंची दीवार है। चोर उसी दीवार को फांदकर घर में घुसे। रात को उसकी दादी, भाभी, भाई सभी आंगन में सोए हुए थे। सुबह उसके चाचा का फोन आया कि हमारे घर पर चोरी हुई है। आपके घर में तो चोरी नहीं हुई ।

इसके बाद जब हमने घर का सामान चैक किया तो नकदी और सोना गायब था।

©Parveen Kajla JJP

चोरों का आंतक #SunSet

0 Love

#dushyantchautala #समाज #India #JJP

IPL Manthan

IPL Manthan

Wednesday, 18 May | 09:54 am

0 Bookings

Expired

काश... मैं ऐसी शायरी लिखूं तेरी याद में ! तेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फाज़ में !! ©Parveen Kajla JJP

#लव  काश... 
मैं ऐसी शायरी लिखूं तेरी याद में !

तेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फाज़ में !!

©Parveen Kajla JJP

#Love

4 Love

ॐ नमः शिवाय महादेव को मानता हूं बाकी कौन कितने पानी में है सब अच्छे से जानता हूं .. हर हर महादेव🙏 ©Parveen Kajla JJP

#समाज  ॐ नमः शिवाय महादेव को मानता हूं
 बाकी कौन कितने पानी में है 
सब अच्छे से जानता हूं .. 


हर हर महादेव🙏

©Parveen Kajla JJP

हर हर महादेव

4 Love

कडवी सच्चाई #माफीचाहूंगा इस पोस्ट को पहले पूरा पढ़ लेना# जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित : एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया.. दूसरे दिन पिता ने लड़की से पुछा, बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया? लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया... पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया क्या? लड़की :- नहीं किसी ने नहीं। पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की हैं? बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है... पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है? लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर मंगवाया है.. पिता :- कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या? लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone ज्यादा सुन्दर दिखता है.. पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा.... बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम, उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी... बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था सिर्फ आँखों में आँसूओं के अलावा । लड़कियों से नम्र निवेदन-भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर अस्मिता को बनाए रखे... इस पोस्ट पर गाली देने भी आएंगे कुछ लोग और कुछ मुझे अच्छा भी ठहराएंगे..... और कुछ गालियाँ भी देंगे कुछ गलती हो गई तो माफ कर देना 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Parveen Kajla JJP

#माफीचाहूंगा #समाज #leaf  कडवी सच्चाई
#माफीचाहूंगा इस पोस्ट को पहले पूरा पढ़ लेना#
जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की
ओर से समर्पित :
एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया..
दूसरे दिन पिता ने लड़की से पुछा, बेटी iphone मिलने के
बाद सबसे पहले तुमने क्या किया?
लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया...
पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया
क्या?
लड़की :- नहीं किसी ने नहीं।
पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता
की बेइज्जती की हैं?
बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड
लगाने के लिये सलाह दी है...
पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब
दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है?
लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर
मंगवाया है..
पिता :- कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या?
लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone
ज्यादा सुन्दर दिखता है..
पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा....
बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा
शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम,
उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और
निखरेगी...
बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था
सिर्फ आँखों में आँसूओं के अलावा ।
लड़कियों से नम्र निवेदन-भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर
अस्मिता को बनाए रखे...
इस पोस्ट पर गाली देने भी आएंगे कुछ लोग और कुछ मुझे
अच्छा भी ठहराएंगे.....
और कुछ गालियाँ भी देंगे 

    कुछ गलती हो गई तो माफ कर देना    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Parveen Kajla JJP

#leaf

3 Love

Trending Topic