कडवी सच्चाई
#माफीचाहूंगा इस पोस्ट को पहले पूरा पढ़ लेना#
जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की
ओर से समर्पित :
एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया..
दूसरे दिन पिता ने लड़की से पुछा, बेटी iphone मिलने के
बाद सबसे पहले तुमने क्या किया?
लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया...
पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया
क्या?
लड़की :- नहीं किसी ने नहीं।
पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता
की बेइज्जती की हैं?
बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड
लगाने के लिये सलाह दी है...
पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब
दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है?
लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर
मंगवाया है..
पिता :- कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या?
लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone
ज्यादा सुन्दर दिखता है..
पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा....
बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा
शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम,
उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और
निखरेगी...
बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था
सिर्फ आँखों में आँसूओं के अलावा ।
लड़कियों से नम्र निवेदन-भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर
अस्मिता को बनाए रखे...
इस पोस्ट पर गाली देने भी आएंगे कुछ लोग और कुछ मुझे
अच्छा भी ठहराएंगे.....
और कुछ गालियाँ भी देंगे
कुछ गलती हो गई तो माफ कर देना 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Parveen Kajla JJP
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here