जिला हिसार के नलवा हल्का के गांवों में चोरों का आ

"जिला हिसार के नलवा हल्का के गांवों में चोरों का आंतक गांव तलवंडी रुक्का चार दिनों में दो बार चोरी के बाद अब गांव कैमरी में भी चोरी । हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी:* दादा का इलाज कराने के लिए रखे थे 2 लाख रुपए; 9 तोले सोना भी चुराया गया । भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर में चोरी हो गई है। कैमरी गांव स्थित शर्मिला के घर में चोर पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। चोर घर से 2 लाख रुपए कैश और करीब 9 तोले सोना चोरी करके ले गए हैं। चोरों ने कुछ ही दूरी पर शर्मिला के चाचा दयानंद गोदारा के घर में भी चोरी की । चाचा के घर से करीब 80 हजार रुपए नकद और सोना चोरी हुआ है। चोरी हुआ पैसा शर्मिला गोदारा के दादा के इलाज के लिए लाए गए थे। शर्मिला गोदारा के दादा एक निजी अस्पताल में दाखिल हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए। हॉकी खिलाड़ी शर्मिला ने बताया कि उसके मकान के पीछे करीब 6 फीट ऊंची दीवार है। चोर उसी दीवार को फांदकर घर में घुसे। रात को उसकी दादी, भाभी, भाई सभी आंगन में सोए हुए थे। सुबह उसके चाचा का फोन आया कि हमारे घर पर चोरी हुई है। आपके घर में तो चोरी नहीं हुई । इसके बाद जब हमने घर का सामान चैक किया तो नकदी और सोना गायब था। ©Parveen Kajla JJP"

 जिला हिसार  के नलवा हल्का के गांवों में चोरों का आंतक गांव तलवंडी रुक्का चार दिनों में दो बार चोरी के बाद अब गांव कैमरी में भी चोरी ।

हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी:* दादा का इलाज कराने के लिए रखे थे 2 लाख रुपए; 9 तोले सोना भी चुराया गया ।

भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर में चोरी हो गई है। कैमरी गांव स्थित शर्मिला के घर में चोर पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। चोर घर से 2 लाख रुपए कैश और करीब 9 तोले सोना चोरी करके ले गए हैं। चोरों ने कुछ ही दूरी पर शर्मिला के चाचा दयानंद गोदारा के घर में भी चोरी की ।

चाचा के घर से करीब 80 हजार रुपए नकद और सोना चोरी हुआ है। चोरी हुआ पैसा शर्मिला गोदारा के दादा के इलाज के लिए लाए गए थे। शर्मिला गोदारा के दादा एक निजी अस्पताल में दाखिल हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए।

हॉकी खिलाड़ी शर्मिला ने बताया कि उसके मकान के पीछे करीब 6 फीट ऊंची दीवार है। चोर उसी दीवार को फांदकर घर में घुसे। रात को उसकी दादी, भाभी, भाई सभी आंगन में सोए हुए थे। सुबह उसके चाचा का फोन आया कि हमारे घर पर चोरी हुई है। आपके घर में तो चोरी नहीं हुई ।

इसके बाद जब हमने घर का सामान चैक किया तो नकदी और सोना गायब था।

©Parveen Kajla JJP

जिला हिसार के नलवा हल्का के गांवों में चोरों का आंतक गांव तलवंडी रुक्का चार दिनों में दो बार चोरी के बाद अब गांव कैमरी में भी चोरी । हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी:* दादा का इलाज कराने के लिए रखे थे 2 लाख रुपए; 9 तोले सोना भी चुराया गया । भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर में चोरी हो गई है। कैमरी गांव स्थित शर्मिला के घर में चोर पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। चोर घर से 2 लाख रुपए कैश और करीब 9 तोले सोना चोरी करके ले गए हैं। चोरों ने कुछ ही दूरी पर शर्मिला के चाचा दयानंद गोदारा के घर में भी चोरी की । चाचा के घर से करीब 80 हजार रुपए नकद और सोना चोरी हुआ है। चोरी हुआ पैसा शर्मिला गोदारा के दादा के इलाज के लिए लाए गए थे। शर्मिला गोदारा के दादा एक निजी अस्पताल में दाखिल हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए। हॉकी खिलाड़ी शर्मिला ने बताया कि उसके मकान के पीछे करीब 6 फीट ऊंची दीवार है। चोर उसी दीवार को फांदकर घर में घुसे। रात को उसकी दादी, भाभी, भाई सभी आंगन में सोए हुए थे। सुबह उसके चाचा का फोन आया कि हमारे घर पर चोरी हुई है। आपके घर में तो चोरी नहीं हुई । इसके बाद जब हमने घर का सामान चैक किया तो नकदी और सोना गायब था। ©Parveen Kajla JJP

चोरों का आंतक

#SunSet

People who shared love close

More like this

Trending Topic