Bhawana Pandey

Bhawana Pandey Lives in Pithoragarh, Uttarakhand, India

nature lover लेखकी तो एक आवाज हैं

https://www.instagram.com/pandey_bhawana/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White ज़िन्दगी की भाग दौड़ में बहुत कुछ छूट गया पीछे, जैसे छुट गये हम, हमारी खुशियां, लेकिन दुख हमेशा साथ रहे दुखो की कभी वफादारी कम नहीं हुई तुम्हारे लिए मेरी कहानी अलग -नजरिया एक अलग रूप है लेकिन मेरे लिए वो नजर भी और कहानी भी हमेशा एक सी रही है . ©Bhawana Pandey

#Road  White ज़िन्दगी की भाग दौड़ में  बहुत  कुछ छूट गया पीछे,
 जैसे छुट गये हम,  हमारी खुशियां, 
लेकिन
दुख हमेशा साथ रहे 
दुखो   की कभी वफादारी  कम नहीं हुई
तुम्हारे लिए मेरी कहानी अलग  -नजरिया  एक अलग  रूप है 
लेकिन मेरे लिए वो नजर भी
 और कहानी भी  हमेशा एक सी रही है .

©Bhawana Pandey

#Road

17 Love

#womeninternational #Quotes  मेरे मन की व्यथा  जानता मेरा हृदय 
खुद को खुद ही संभालता मेरा मन 
मुझमें मेरा श्रृंगार करता मन
धैर्य , सहनशीलता , मनोबल, हिम्मत 
मेरे मौन रहने की चेष्टा को नहीं 
समझ पाया है ये समाज 
जिसे वो कमजोर ,लाचार शब्द दे रहा है 
 वो समाज इस बात से अज्ञात है 
 अरसो से उसके अस्तित्व को 
कायम रखती 
अपार शक्ति का रूपक
  वो नारी  है .

©Bhawana Pandey
 वो बेपरवाह सी सुबह 
ओश की बूंदों  को अपने आप में समेटें
वो हल्की सी नमी
 बीते वक्त का हिसाब लिखती 
मेरा हर एक भाव कीमती था
मेरा वो वक्त भी कीमती था
कैसे  वो गैरों के नाम हो गया
जज़्बाती दिल समझ न पाया 
क्यों बेपरवाह सा दिलो का मोहताज हो गया
वो पहचान खुद को आईने में तलाश रही हैं 
खुद का अस्तित्व खोजती 
उस बेपरवाह सुबह से लड़ रही हैं
Bhawana pandey

©Bhawana Pandey

#@bhawanapandrysnowmountain

126 View

तुम्हे बार बार जीतने की आदत हो गयी है देखना एक दिन ये तुम्हे तोड़ देगा हारना भी तो जिन्दगी का हिस्सा है जब हार के इंसान उठ जाता है तो उस मोड़ पर उसके लिए हार और जीत की परिभाषा बदल जाती है ©Bhawana Pandey

#chaandsifarish #Quotes  तुम्हे बार बार जीतने की आदत हो गयी है 
देखना एक दिन  ये तुम्हे तोड़ देगा 
हारना भी तो जिन्दगी का
 हिस्सा है 
जब हार के इंसान उठ
जाता है  तो 
  उस  मोड़ पर उसके लिए 
हार और जीत की  परिभाषा बदल जाती है

©Bhawana Pandey
#chandrayaan3  ऐ चाँद तेरी जमी पर 
मेरे वतन की मिट्टी मिलने आयी है 
देखो वो चाँद नजर आया 
मेरा देश नजर आया
हाँ
चाँद  को भी मेरा देश नजर आया

©Bhawana Pandey

#chandrayaan3

543 View

#chandrayaan3  लेहरा दो लेहरा दो

©Bhawana Pandey

#chandrayaan3

558 View

Trending Topic