Sign in
विनोद जोशी

विनोद जोशी

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White प्यार किसी को करना लेकिन कह कर उसे बताना क्या अपने को अर्पण करना पर और को अपनाना क्या गुण का ग्राहक बनना लेकिन गा कर उसे सुनाना क्या मन के कल्पित भावों से औरों को भ्रम में लाना क्या ले लेना सुगंध सुमनों की तोड़ उन्हें मुरझाना क्या प्रेम हार पहनाना लेकिन प्रेम पाश फैलाना क्या त्याग अंक में पले प्रेम शिशु उनमें स्वार्थ बताना क्या दे कर हृदय हृदय पाने की आशा व्यर्थ लगाना क्या ©विनोद जोशी

#Quotes  White प्यार किसी को करना लेकिन
कह कर उसे बताना क्या
अपने को अर्पण करना पर
और को अपनाना क्या

गुण का ग्राहक बनना लेकिन
गा कर उसे सुनाना क्या
मन के कल्पित भावों से
औरों को भ्रम में लाना क्या

ले लेना सुगंध सुमनों की
तोड़ उन्हें मुरझाना क्या
प्रेम हार पहनाना लेकिन
प्रेम पाश फैलाना क्या

त्याग अंक में पले प्रेम शिशु
उनमें स्वार्थ बताना क्या
दे कर हृदय हृदय पाने की
आशा व्यर्थ लगाना क्या

©विनोद जोशी

Love is life ❤❤❤

16 Love

Unsplash "थामा तुम्हारा हाथ " मैंने तुम्हारा हाथ इसलिए थामा कि जीवन की हर परिस्थिति में मैं तुम्हारे साथ बना रहूं ! तुम्हारे भले बुरे वक़्त में हर संघर्ष हर कार्य में मैं तुम्हारे साथ रहूं! चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम सड़क पार करना हो चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मन्नत का धागा बांधना हो चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम जलते दीये को हवा से बचाना हो चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम संघर्ष के दिनों में तुम्हारी ताकत बनना हो चाहे तुम्हारा हाथ थाम तुम्हारी बढ़ती साँसों को एक ठहराव देना हो चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम तुम्हें अपनेपन का अहसास दिलाना हो चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मुश्किल वक़्त में तुम्हारा साथ देना हो ऐसा करके मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें खुद से जोड़े रखने के लिए, तुम्हारा सब्र बनने के लिए, तुम्हारी ताकत बनने के लिए, मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें तुमसे जोड़े रखने के लिए!! ❤हैप्पी वैलेंटाइन डे❤ ©अल्फाज़

#🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃 #lovelife #Quotes  Unsplash "थामा तुम्हारा हाथ "


मैंने तुम्हारा हाथ इसलिए थामा कि जीवन की
 हर परिस्थिति में मैं तुम्हारे साथ बना रहूं ! 

तुम्हारे भले बुरे वक़्त में हर संघर्ष हर कार्य में मैं तुम्हारे साथ रहूं! 

चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम सड़क पार करना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मन्नत का धागा बांधना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम जलते दीये को हवा से बचाना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम संघर्ष के दिनों में तुम्हारी ताकत बनना हो 
चाहे तुम्हारा हाथ थाम तुम्हारी बढ़ती साँसों को एक ठहराव देना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम तुम्हें अपनेपन का अहसास दिलाना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मुश्किल वक़्त में तुम्हारा साथ देना हो

ऐसा करके मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें खुद से जोड़े रखने के लिए, 
तुम्हारा सब्र बनने के लिए, तुम्हारी ताकत बनने के लिए,

मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें तुमसे जोड़े रखने के लिए!!

❤हैप्पी वैलेंटाइन डे❤

©अल्फाज़

#lovelife #𝙫𝙚𝙡𝙚𝙣𝙩𝙞𝙣𝙚 𝙙𝙖𝙮

15 Love

White कितने कमाल और ख़ूबसूरत होते हैं वो पुरुष, जो खाने में नखरे नहीं करते जो परोस दो थाली में चुपचाप ख़ुशी से खा लेते हैं, ख़ुद ही उठकर पानी ले लिया करते हैं और जूठे बर्तन उठाकर रख देते हैं, बस बहुत थोड़े से होते हैं कुछेक ऐसे पुरुष जो स्त्री के परिश्रम को समझ पाते हैं. ©अल्फाज़

#love_shayari  White कितने कमाल और ख़ूबसूरत होते हैं वो पुरुष, 
जो खाने में नखरे नहीं करते 
जो परोस दो थाली में 
 चुपचाप ख़ुशी से खा लेते हैं, 
ख़ुद ही उठकर पानी ले लिया करते हैं 
और जूठे बर्तन उठाकर रख देते हैं,
 बस बहुत थोड़े से होते हैं कुछेक ऐसे पुरुष 
जो स्त्री के परिश्रम को समझ पाते हैं.

©अल्फाज़

#love_shayari

13 Love

White यूँ तो दिल मे समंदर भरा है इनके, पर आँखों मे कभी नमी नहीं होती ll पर जितना सोचते है हम, लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती ll घर में बड़े है या छोटे, कंधे हमेशा जिम्मेदारियों से भरे रहते हैं!! अपने ही परिवार के खातिर, ये अपनों से दूर रहते हैं!! घरवाले परेशान ना हो इनकी फिक्र में, इसलिए फोन में हमेशा मैं ठीक हूँ कहते हैं!! लड़की की विदाई में तो जमाना रोता है, पर इनके घर छोड़ जाने का जिक्र खास नही होता !! जितना सोचते हैं हम, लडकों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती !! माँ के लाडले बेटे हैं बेशक, पर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है!! एक नौकरी के खातिर, सैकड़ो ठोकरें खानी पड़ती हैं, कभी हर बात में ढेरों नखरे होते थे जिनके, बाहर रहकर हर फरमाइशें भुलानी पड़ती हैं!! कुछ लड़को को जरूरतें जगाये रखती हैं और कुछ को जिम्मेदारियां सोने नहीं देती!! जितना सोचते है हम, लड़कों की जिंदगी उतनी आसान नही होती!! ©अल्फाज़

 White यूँ तो दिल मे समंदर भरा है इनके,
पर आँखों मे कभी नमी नहीं होती ll
पर जितना सोचते है हम, 
लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती ll

घर में बड़े है या छोटे, 
कंधे हमेशा जिम्मेदारियों से भरे रहते हैं!!
अपने ही परिवार के खातिर, 
ये अपनों से दूर रहते हैं!!

घरवाले परेशान ना हो इनकी फिक्र में, 
इसलिए फोन में हमेशा मैं ठीक हूँ कहते हैं!!
लड़की की विदाई में तो जमाना रोता है, 
पर इनके घर छोड़ जाने का जिक्र खास नही होता !!
जितना सोचते हैं हम,
 लडकों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती !!

माँ के लाडले बेटे हैं बेशक, 
पर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है!!
एक नौकरी के खातिर, सैकड़ो ठोकरें खानी पड़ती हैं,
कभी हर बात में ढेरों नखरे होते थे जिनके, 
बाहर रहकर हर फरमाइशें भुलानी पड़ती हैं!!

कुछ लड़को को जरूरतें जगाये रखती हैं
और कुछ को जिम्मेदारियां सोने नहीं देती!! 
जितना सोचते है हम, 
लड़कों की जिंदगी उतनी आसान नही होती!!

©अल्फाज़

लड़कों की जिंदगी आसान नही होती

10 Love

#HAPPY_ROSE_DAY #loveshayari  मैंने चाहा कि उसे एक गुलाब पेश करूं, 
जब उसे देखा तो लगा कि
वो तो खुद एक गुलाब थी, 
फिर उसे गुलाब देने का क्या फायदा!! 
🌹 🌹🌹🌹🌹

❤Happy rose day❤

©अल्फाज़

#HAPPY_ROSE_DAY मैं उसे एक गुलाब दूँ 🌹

162 View

तुम प्रेरणा हो मेरी,तुम साधना हो मेरी तुम सामने हो मगर,तुम कल्पना हो मेरी मैं शब्द हूं तुम सुर हो, मैं दीप हूं तुम नूर हो ना हो परी ना हूर हो, तुम मेरा कोहिनूर हो, मैं कहाँ का कवि था, मैं तो कोई नहीं था मैंने न कोई सच्ची लिखी थी कविता, पर जबसे तुम जिंदगी में हो आयी, पता नहीं कौन सा जादू हो लाई, मेरे शब्द अपने-आप छंद में ढल जाते हैं, और मेरे ख्याल कविता बन जाते हैं, मेरे स्वप्न-नींद-रात-चाँद-हर्ष सब तुम हो, मेरे कवि होने की वजह एक सिर्फ तुम ही हो तुम प्रेरणा हो मेरी,तुम साधना हो मेरी तुम सामने हो मगर,तुम कल्पना हो मेरी तुम प्रेरणा हो मेरी, तुम प्रेरणा हो मेरी..!! ©अल्फाज़

 तुम प्रेरणा हो मेरी,तुम साधना हो मेरी
तुम सामने हो मगर,तुम कल्पना हो मेरी

मैं शब्द हूं तुम सुर हो,
मैं दीप हूं तुम नूर हो
ना हो परी ना हूर हो,
तुम मेरा कोहिनूर हो,

मैं कहाँ का कवि था,
मैं तो कोई नहीं था
मैंने न कोई सच्ची लिखी थी कविता,
पर जबसे तुम जिंदगी में हो आयी,
पता नहीं कौन सा जादू हो लाई,

मेरे शब्द अपने-आप छंद में ढल जाते हैं,
और मेरे ख्याल कविता बन जाते हैं,
मेरे स्वप्न-नींद-रात-चाँद-हर्ष सब तुम हो,
मेरे कवि होने की वजह एक सिर्फ तुम ही हो

तुम प्रेरणा हो मेरी,तुम साधना हो मेरी
तुम सामने हो मगर,तुम कल्पना हो मेरी
तुम प्रेरणा हो मेरी, तुम प्रेरणा हो मेरी..!!

©अल्फाज़

तुम हो...

11 Love

Trending Topic