Pihu Siddharth

Pihu Siddharth

writter ✍️ (poem,Quotes, story) 🎂💐 on 12December "I Love my Self ❤️🤗

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं हूं मोर पक्षियों का राजा सबसे सुंदर में कहलाता हूं दूर देखकर बादलों को मैं नाचता जाता हूं। बच्चे देख खुश हो जाते हैं में भाग ना जाऊं चुप हो जाते हैं चुपके चुपके पास आ जाते हैं खुशी में झूम जाते हैं। देखकर मैं डर जाता हूं दूर गगन में भाग जाता हूं लगता हूं मैं बहुत ही प्यारा रंग-बिरंगे पँखो वाला देखकर मैं अपनी सुंदरता को खुद भी शर्मा जाता हूं। मैं हूं मोर पक्षियों का राजा सबसे सुंदर मैं कहलाता दूर देखकर बादलों को मैं नाचता जाता हूं। ©Pihu Siddharth

#मेरे_एहसास #कविता #मोर  मैं हूं मोर पक्षियों का राजा
सबसे सुंदर में कहलाता हूं
दूर देखकर बादलों को
मैं नाचता जाता हूं।

बच्चे देख खुश हो जाते हैं
में भाग ना जाऊं चुप हो जाते हैं
चुपके चुपके पास आ जाते हैं
खुशी में झूम जाते हैं।

देखकर मैं डर जाता हूं
दूर गगन में भाग जाता हूं
लगता हूं मैं बहुत ही प्यारा
रंग-बिरंगे पँखो वाला
देखकर मैं अपनी सुंदरता को
खुद भी शर्मा जाता हूं।

मैं हूं मोर पक्षियों का राजा
सबसे सुंदर मैं कहलाता
दूर देखकर बादलों को
मैं नाचता जाता हूं।

©Pihu Siddharth

🙏🌷*श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर स्वयं क्यों बहते हैं आंखों से आंसू। 🌷🙏 बांके बिहारी के दर्शन करें तो आंखें बंद करने के बजाय उनसे नजरें मिलाएं, तब सफल होंगे दर्शन, जानिए क्यों?* मथुरा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का एकाकार रूप है बांके बिहारी। वृंदावन में बांके बिहारी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां बांके बिहारी की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से रोजाना हजारों लोग आते हैं। दर्शन के दौरान अधिकतर भक्त आंखें बंद कर भगवान का ध्यान करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि बांके बिहारी जाकर ऐसी भूल मत कीजिएगा, नहीं तो आपका यहां आना व्यर्थ हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। इसलिए मिलाएं बांके बिहारी से नजरें कम लोग ही जानते हैं( जो लोग जानते हैं कृपया राधे राधे नाम की हाजरी जरुर लगाएं )कि बांके बिहारी की मूर्ति बनाई नहीं गई थी बल्कि ये स्वामी हरिदास के अनुरोध पर प्रकट हुई थी ताकि अन्य लोग भी इसके दर्शन कर भगवान के साक्षात दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले सकें। भगवान कृष्ण और माता राधा प्रेम के अधीन हैं जो भी इन्हें प्रेम करता है या इनकी इस मूर्ति की आंखों में आंखें डालकर प्रेम पूर्वक निहारता है, भगवान उस भक्त पर कृपा करने से खुदको नहीं रोक पाते। इसको एक नजर देखने के पीछे एक कथा भी प्रचलित है। *ये है कथा* कहा जाता है कि एक बार राजस्थान के एक राजा बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन आए और वे भगवान बांके बिहारी की नजरों से नजरें मिलाकर उन्हें एक टक देखते रहे। इसके बाद राजा अपने राज्य वापस चले गए। कुछ देर बाद मंदिर के सेवायतों ने मंदिर में आकर देखा तो वहां भगवान मौजूद नहीं थे। इस घटना से मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। भगवान की स्तुति की गई तो पता चला कि भगवान वहां से अपने भक्त के प्रेम के अधीन होकर वहां से उनके साथ ही चले गए हैं। काफी प्रार्थना के बाद भगवान को मंदिर में फिर से स्थापित किया गया। तब से लेकर आज तक यहां किसी को भी भगवान को एकटक देखने की इजाजत नहीं दी जाती है। सेवायत पुजारी इस बात का विशेष खयाल रखते हैं कि कोई भी भक्त इन्हें लगातार न देख सके। इसके लिए मूर्ति के सामने थोड़ी—थोड़ी देर में पर्दा डाला जाता है। दर्शन कर स्वयं बहते हैं आंखों से आंसू इस मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए भक्तों का कहना है कि जब भक्त उनके दर्शन करते हैं तो स्वयं उनके रंग में रंग जाते हैं। उनकी आंखें नम होने लगती हैं, जिसका कारण उन्हें खुद भी पता नहीं होता। उसके बाद यहां बस जाने का या बार बार आने का मन करता है। यहां आए भक्तों को कभी निराशा हाथ नहीं लगती, बांके बिहारी सबकी कामना पूरी करते हैं। ©Pihu Siddharth

#जय_श्री_बांकेबिहारी #पौराणिककथा  🙏🌷*श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर स्वयं क्यों बहते हैं आंखों से आंसू। 🌷🙏
बांके बिहारी के दर्शन करें तो आंखें बंद करने के बजाय उनसे नजरें मिलाएं, तब सफल होंगे दर्शन, जानिए क्यों?*
मथुरा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का एकाकार रूप है बांके बिहारी। वृंदावन में बांके बिहारी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां बांके बिहारी की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से रोजाना हजारों लोग आते हैं। दर्शन के दौरान अधिकतर भक्त आंखें बंद कर भगवान का ध्यान करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि बांके बिहारी जाकर ऐसी भूल मत कीजिएगा, नहीं तो आपका यहां आना व्यर्थ हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
इसलिए मिलाएं बांके बिहारी से नजरें
कम लोग ही जानते हैं( जो लोग जानते हैं कृपया राधे राधे नाम की हाजरी जरुर लगाएं )कि बांके बिहारी की मूर्ति बनाई नहीं गई थी बल्कि ये स्वामी हरिदास के अनुरोध पर प्रकट हुई थी ताकि अन्य लोग भी इसके दर्शन कर भगवान के साक्षात दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले सकें।  भगवान कृष्ण और माता राधा प्रेम के अधीन हैं जो भी इन्हें प्रेम करता है या इनकी इस मूर्ति की आंखों में आंखें डालकर प्रेम पूर्वक निहारता है, भगवान उस भक्त पर कृपा करने से खुदको नहीं रोक पाते। इसको एक नजर देखने के पीछे एक कथा भी प्रचलित है।
*ये है कथा*
कहा जाता है कि एक बार राजस्थान के एक राजा बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन आए और वे भगवान बांके बिहारी की नजरों से नजरें मिलाकर उन्हें एक टक देखते रहे। इसके बाद राजा अपने राज्य वापस चले गए। कुछ देर बाद मंदिर के सेवायतों ने मंदिर में आकर देखा तो वहां भगवान मौजूद नहीं थे। इस घटना से मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। भगवान की स्तुति की गई तो पता चला कि भगवान वहां से अपने भक्त के प्रेम के अधीन होकर वहां से उनके साथ ही चले गए हैं।
 काफी प्रार्थना के बाद भगवान को मंदिर में फिर से स्थापित किया गया। तब से लेकर आज तक यहां किसी को भी भगवान को एकटक देखने की इजाजत नहीं दी जाती है। सेवायत पुजारी इस बात का विशेष खयाल रखते हैं कि कोई भी भक्त इन्हें लगातार न देख सके। इसके लिए मूर्ति के सामने थोड़ी—थोड़ी देर में पर्दा डाला जाता है।
दर्शन कर स्वयं बहते हैं आंखों से आंसू 
इस मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए भक्तों का कहना है कि जब भक्त उनके दर्शन करते हैं तो स्वयं उनके रंग में रंग जाते हैं। उनकी आंखें नम होने लगती हैं, जिसका कारण उन्हें खुद भी पता नहीं होता। उसके बाद यहां बस जाने का या बार बार आने का मन करता है। यहां आए भक्तों को कभी निराशा हाथ नहीं लगती, बांके बिहारी सबकी कामना पूरी करते हैं।

©Pihu Siddharth

तुम मुझ से दूर रहकर ख़ुश हो तो ये बहुत अच्छी बात है.. मुझे अपनी मोहब्बत से ज्यादा तेरी मुस्कराहट पसंद है..?? ©Pihu Siddharth

#good_evening💓 #विचार #brokenlove  तुम मुझ से दूर रहकर ख़ुश
 हो तो ये बहुत अच्छी बात है.. 

मुझे अपनी मोहब्बत से
 ज्यादा तेरी मुस्कराहट पसंद है..??

©Pihu Siddharth

*चरण उनके ही पूजे जाते है जिनके आचरण पूजने योग्य होते है।* *बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।* ©Pihu Siddharth

#विचार #MyThoughts  *चरण उनके ही पूजे जाते है जिनके
 आचरण पूजने योग्य होते है।*

*बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन
 अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।*

©Pihu Siddharth

#MyThoughts

13 Love

तू है मेरी आँखों का तारा मुझको तू है बहुत दुलारा मुझको लगता है तू, दुनिया में सबसे प्यारा तेरे आने से ज़िन्दगी में हुआ नया सवेरा मेरे माँ बनने का ख्वाब तूने किया है पूरा जबसे तू है गोद में आया मैंने खुद को बिलकुल बदला हुआ पाया माँ होने का एहसास, तूने मुझे दिलाया मेरे ज़िन्दगी का हर पल है तेरे नाम सम्भालूंगी तुझको सुबह हो या शाम जब लेती हूँ तुझको इन बाहों में देखती हूँ तेरी इन निगाहों में आ जाता है तुझ पर और भी प्यार तुझसे ही तो है जुड़ा मेरा संसार काला टिका लगाए रखती हूँ, तुझ पर हर पहर ताकि लग न जाए, तुझे किसी की नज़र तुझमे ही तो बस्ती है मेरी जान मुझको सबसे प्यारी लगती, है तेरी मुस्कान 🙏❤️बाल दिवस की शुभकामनाएं ❤️🙏 ©Pihu Siddharth

#प्यारे_बच्चे #बाल_दिवस #विचार  तू है मेरी आँखों का तारा
मुझको तू है बहुत दुलारा
मुझको लगता है तू, दुनिया में सबसे प्यारा

तेरे आने से ज़िन्दगी में हुआ नया सवेरा
मेरे माँ बनने का ख्वाब तूने किया है पूरा
जबसे तू है गोद में आया
मैंने खुद को बिलकुल बदला हुआ पाया
माँ होने का एहसास, तूने मुझे दिलाया

मेरे ज़िन्दगी का हर पल है तेरे नाम
सम्भालूंगी तुझको सुबह हो या शाम
जब लेती हूँ तुझको इन बाहों में
देखती हूँ तेरी इन निगाहों में
आ जाता है तुझ पर और भी प्यार
तुझसे ही तो है जुड़ा मेरा संसार

काला टिका लगाए रखती हूँ, तुझ पर हर पहर
ताकि लग न जाए, तुझे किसी की नज़र
तुझमे ही तो बस्ती है मेरी जान
मुझको सबसे प्यारी लगती, है तेरी मुस्कान
🙏❤️बाल दिवस की शुभकामनाएं ❤️🙏

©Pihu Siddharth

सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो...! किसी के वास्ते राहें कहा बदलती हैं तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो...! यहां कोई किसी को रास्ता नहीं देता मुझे गिरा कर अगर तुम संभाल सको तो चलो..! कही नहीं कोई सूरज धुआं धुआं है फिज़ा खुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो..! यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें इन्ही खिलौनो से तुम भी बहल सको तो चलो....!!! ©Pihu Siddharth

#good_evening💓 #विचार #lonely  सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो...!

किसी के वास्ते राहें कहा बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो...!

यहां कोई किसी को रास्ता नहीं देता 
मुझे गिरा कर अगर तुम संभाल सको तो चलो..!

कही नहीं कोई सूरज धुआं धुआं है फिज़ा
खुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो..!

यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनो से तुम भी बहल सको तो चलो....!!!

©Pihu Siddharth
Trending Topic