Sawan Sharma

Sawan Sharma Lives in Barwani, Madhya Pradesh, India

music lover, narcissist, book lover, love to convert feelings into word

penofsawan.blogspot.in

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जब सवेरा हो, तो दिखे चेहरा तेरा तस्वीर में नहीं, अपने पास में तेरी आवाज़ जाए सबसे पहले कानो में जागू तो मिले उंगलियां तेरे बालो में उलझी हुई जिन्हें सहलाते हुए रात मुझे नींद आ गई थी जीवन की कुछ इच्छाओं में एक इच्छा ये भी है। बाहर निकल कर कमरे से तेरे हाथ की चाय मिले चीनी हो उसमें थोड़ी थोड़ी प्रेम की मिठास हो संवरने लगे जाने को ऑफिस मैं देखु तुझे संवरते हुए दराज़ से निकाले तू झुमके मैं पहना दु अपने हाथों से जीवन की कुछ इच्छाओं में एक इच्छा ये भी है। मैं सारा दिन घर रहकर प्रेम की किताबें लिखू शाम को घर आते ही चाय तुझे तैयार मिले थकान मिटाने दिन भर की घर आते ही गले लगे फ़िर हम दोनों साथ बैठकर वो प्यार से बनी चाय पीये जीवन की कुछ इच्छाओं में एक इच्छा ये भी है। ©Sawan Sharma

#कविता  White जब सवेरा हो, तो दिखे चेहरा तेरा
तस्वीर में नहीं, अपने पास में
तेरी आवाज़ जाए
सबसे पहले कानो में 
जागू तो मिले उंगलियां
तेरे बालो में उलझी हुई 
जिन्हें सहलाते हुए
रात मुझे नींद आ गई थी
जीवन की कुछ इच्छाओं में 
एक इच्छा ये भी है।

बाहर निकल कर कमरे से
तेरे हाथ की चाय मिले
चीनी हो उसमें थोड़ी 
थोड़ी प्रेम की मिठास हो
संवरने लगे जाने को ऑफिस 
मैं देखु तुझे संवरते हुए
दराज़ से निकाले तू झुमके
मैं पहना दु अपने हाथों से 
जीवन की कुछ इच्छाओं में 
एक इच्छा ये भी है।

मैं सारा दिन घर रहकर
प्रेम की किताबें लिखू
शाम को घर आते ही 
चाय तुझे तैयार मिले
थकान मिटाने दिन भर की 
घर आते ही गले लगे 
फ़िर हम दोनों साथ बैठकर 
वो प्यार से बनी चाय पीये
जीवन की कुछ इच्छाओं में 
एक इच्छा ये भी है।

©Sawan Sharma

जब सवेरा हो, तो दिखे चेहरा तेरा तस्वीर में नहीं, अपने पास में तेरी आवाज़ जाए सबसे पहले कानो में जागू तो मिले उंगलियां तेरे बालो में उलझी हुई जिन्हें सहलाते हुए रात मुझे नींद आ गई थी

9 Love

कभी कभी ज़िन्दगी ले जाती ऐसे टापू पर ना चाहते हुए भी जहां फंस जाते हैं हम पास से देखने पर जो लगता है काफ़ी सुंदर चाहते नहीं निकलना बाहर हम उस टापू से अकेलापन जो होता है सुकून देने लगता है खुश होते हैं टापू पर देख खूबसूरत नज़ारे लेकिन मैं ये कहता हूं निकल जाओ उस टापू से क्या पता उससे भी ज्यादा सुंदर टापू मिल जाए कहीं नज़ारे देखने को साथी भी एक मिल जाए.. ©Sawan Sharma

#विचार  कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से
अकेलापन जो होता है 
सुकून देने लगता है 
खुश होते हैं टापू पर 
देख खूबसूरत नज़ारे
लेकिन मैं ये कहता हूं 
निकल जाओ उस टापू से 
क्या पता उससे भी ज्यादा 
सुंदर टापू मिल जाए
कहीं नज़ारे देखने को 
साथी भी एक मिल जाए..

©Sawan Sharma

कभी कभी ज़िन्दगी ले जाती ऐसे टापू पर ना चाहते हुए भी जहां फंस जाते हैं हम पास से देखने पर जो लगता है काफ़ी सुंदर चाहते नहीं निकलना बाहर हम उस टापू से

12 Love

#कविता

एक किनारे मैं खड़ा तुम खड़ी दूजे किनारे एक पुल बनाना है मुझे जो जोड़ दे दोनों किनारे .. जो कभी टूटे नहीं पुल वो ऐसा ठोस हो तय कर ले आसानी से

171 View

#विचार

72 View

कहूँ अपना या ना तुमको प्रिये कहू या प्रेयसी या बन जाऊँ अनजान कोई सोचू नहीं तुम को मैं अपना दुविधा भरे मन को मेरे तुम ही कुछ सुझाव दो साथ रहो तुम बन के संगिनी स्वप्न ऐसे सजा लूं क्या या जब आए स्वप्न ऐसा तब मैं नींद से उठ जाऊँ स्वप्न देखते मन को मेरे तुम ही कुछ सुझाव दो प्रार्थनाओं में हमेशा साथ तुम्हारा मांगता हूं आस करू मैं मिलने की या आस लगाना छोड़ दु आशावादी मन को मेरे तुम ही कुछ सुझाव दो । ©pen_of_sawan

#कविता  कहूँ अपना या ना तुमको
प्रिये कहू या प्रेयसी
या बन जाऊँ अनजान कोई 
सोचू नहीं तुम को मैं अपना
दुविधा भरे मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो

साथ रहो तुम बन के संगिनी
स्वप्न ऐसे सजा लूं क्या
या जब आए स्वप्न ऐसा 
तब मैं नींद से उठ जाऊँ 
स्वप्न देखते मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो

प्रार्थनाओं में हमेशा 
साथ तुम्हारा मांगता हूं 
आस करू मैं मिलने की 
या आस लगाना छोड़ दु 
आशावादी मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो ।

©pen_of_sawan

कहूँ अपना या ना तुमको प्रिये कहू या प्रेयसी या बन जाऊँ अनजान कोई सोचू नहीं तुम को मैं अपना दुविधा भरे मन को मेरे तुम ही कुछ सुझाव दो साथ रहो तुम बन के संगिनी

12 Love

प्रेम में पड़ा इंसान होता है काफ़ी जलनखोर मुझे भी जलन होती है हर उस चीज़ से, हर इंसान से जो तुम्हें सामने देख सकते हैं उस लैपटॉप से भी जलन होती है जिस पर तुम्हारी उंगलियां चलती है उस फोन से जलन होती है जो सदा तुम्हारे हाथ में होता है तुम्हारी आँखों को छूने वाले चश्मे से आँखों में लगने वाला काजल से पैरों को छूने वाली पायल से बालो को छूने वाली क्लिप से हाथों को छूने वाली चूडिया से माथे को छू लेने वाली बिंदी से वो आईना जिसमें देखकर तुम खुद को संवारती हो वो आईना सबसे ज्यादा भाग्यशाली मुझे लगता है और इन सबसे ज्यादा जलन होती है उन झुमको से मुझको जो झुमको तुमको सबसे ज्यादा प्यारे है । सावन शर्मा बड़वानी ©pen_of_sawan

#कविता #lover #Prem  प्रेम में पड़ा इंसान 
होता है काफ़ी जलनखोर
मुझे भी जलन होती है 
हर उस चीज़ से, हर इंसान से
जो तुम्हें सामने देख सकते हैं
उस लैपटॉप से भी जलन होती है
जिस पर तुम्हारी उंगलियां चलती है
उस फोन से जलन होती है
जो सदा तुम्हारे हाथ में होता है
तुम्हारी आँखों को छूने वाले चश्मे से 
आँखों में लगने वाला काजल से 
पैरों को छूने वाली पायल से 
बालो को छूने वाली क्लिप से 
हाथों को छूने वाली चूडिया से 
माथे को छू लेने वाली बिंदी से
वो आईना जिसमें देखकर 
तुम खुद को संवारती हो 
वो आईना सबसे ज्यादा
भाग्यशाली मुझे लगता है 
और इन सबसे ज्यादा जलन होती है
उन झुमको से मुझको 
जो झुमको तुमको 
सबसे ज्यादा प्यारे है ।

सावन शर्मा
बड़वानी

©pen_of_sawan

प्रेम में पड़ा इंसान होता है काफ़ी जलनखोर मुझे भी जलन होती है हर उस चीज़ से, हर इंसान से जो तुम्हें सामने देख सकते हैं उस लैपटॉप से भी जलन होती है जिस पर तुम्हारी उंगलियां चलती है उस फोन से जलन होती है

10 Love

Trending Topic