Nishaaj

Nishaaj

मैं एक आईने की तरह हूं खुद के जैसा ही मुझे पाओगे आज नफरत है तो तोड़ दीजिए पर जब संवरना होगा कभी तो फिर मुझे कमरे में सजाओगे

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  तारों भरी पलकों की,
बरसाई हुई गज़लें
है कौन पिरोऐ जो
बिखराई हुई गज़लें
वो लब हैं कि दो मिसरे
और दोनों बराबर के
ज़ुल्फ़ें कि दिले शायर
पै छायी हुई ग़ज़लें
ये फूल है या शेरों ने
सूरतें पाई हैं
शाखें हैं कि शबनम मे
नहलाई हुई गज़लें
खुद अपनी ही आहट पर
चौंके हों हिरन जैसे
यूँ,राह मे मिलती हैं
घबराई हुई ग़जलें
इन लफ्जों की चादर को
सरकाओ तो देखोगे
ऐहसास के घूँघट मे
शर्माई हुई गज़ले
उस जाने तग़ज्जुल ने
जब भी कहा कुछ कहिये
मैं भूल गया अक्सर
याद आई हुई ग़जलें

©Nishaaj

तारों भरी पलकों की, बरसाई हुई गज़लें है कौन पिरोऐ जो बिखराई हुई गज़लें वो लब हैं कि दो मिसरे और दोनों बराबर के ज़ुल्फ़ें कि दिले शायर पै छायी हुई ग़ज़लें

92 View

#fragrance #Memories #burning #Quotes #inside #Stick  सुलग रही हैं अगरबितयाँ सी न जाने क्यू मुझ मे 
तेरी याद ने महका भी दिया और जला भी दिया

©Nishaaj

सुलग रही हैं अगरबितयाँ सी न जाने क्यू मुझ मे तेरी याद ने महका भी दिया और जला भी दिया #Fire #Stick #inside #Memories #fragrance #burning

352 View

#MyThoughts #thought #quation #Quotes #लव  ज़िन्दगी क्या है एक सवाल ही तो है
(•••••••)
प्यार क्या है एक ख्याल ही तो है

©Nishaaj

जिंदगी क्या है , एक सवाल ही तो है प्यार क्या है, एक ख्याल ही तो है #Life #quation #लव #Love #thought #MyThoughts

112 View

#Quotes #Quote #write #Likho  कुछ खाली पन्ने, 
कुछ दवात में भरी स्याही
तेरे आने की रात में अब तक
कुछ लिखने की चाह में अब तक
बस यूंही सूख रहे, 
बस यूंही थक रहे

©Nishaaj

कुछ खाली पन्ने #Likho #write #Quote

213 View

#DeadManWalkingHellValley #Quotes #dead

ये गुमनाम सी रात के मुसाफिर जिनका कोई ठिकाना नहीं ये वो गीत है जिनका कोई तराना नही #dead #DeadManWalkingHellValley

234 View

#DeadManWalkingHellValley #devilsangel #bad

ए रब मुझपर भी एक एहसान कर दे बहुत दुखाते है लोग इस दिन को जरा इस मासूम को तू शैतान कर दे #devilsangel #bad #DeadManWalkingHellValley

132 View

Trending Topic