#friends .*कामयाबी*
वक्त की जरूरतों ने हमें अपने ही आशियाने से बिछड़ने पर मजबूर कर दिया।
जिसके सुनहरे आंचल में सुकून पलता था उसी मां की ममता से दूर कर दिया॥
तारीफें मिली पर सुकून नहीं, कमाई शोहरत ने पराए शहर में भी मशहूर कर दिया।
आ गया तो घर लौटा ही नहीं जरा सी कामयाबी ने हमें दौलत के नशे में चूर कर दिया॥
*संघर्ष*
घर से निकले तो दर दर भटके इक आशियाने को खोजने पर मजबूर कर दिया।
बात छोटी थी मगर दिल में घर कर गई,
इश्क में वादे हजार करके वो वादों से मुकर गई॥
जो कभी कहती थी उमर भर साथ रहने को,
पापा की एक डांट पड़ते ही वो उन वादों से मुकर गई॥
#shayari #masti #poetry #Trending#ranveebreakupdairy#viral #Sad💔 #Sad💔
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here