Prashant Thakur

Prashant Thakur

  • Latest
  • Popular
  • Video

White बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की कसम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा तुम्हारे बिना अब न जीना गंवारा तुम्हें यूँ ही चाहेंगे, जब तक है दम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम हमें हर घड़ी आरज़ू है तुम्हारी होती है कैसी सनम बेक़रारी मिलेंगे जो तुमको तो, बताएँगे हम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम सागर की बाहों में मौज़ें है जितनी हमको भी तुमसे मोहब्बत है उतनी के ये बेक़रारी ना अब होगी कम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम ©Prashant Thakur

#love_shayari  White 

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की कसम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा
तुम्हारे बिना अब न जीना गंवारा
तुम्हें यूँ ही चाहेंगे, जब तक है दम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

हमें हर घड़ी आरज़ू है तुम्हारी
होती है कैसी सनम बेक़रारी
मिलेंगे जो तुमको तो, बताएँगे हम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

सागर की बाहों में मौज़ें है जितनी
हमको भी तुमसे मोहब्बत है उतनी
के ये बेक़रारी ना अब होगी कम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

©Prashant Thakur

#love_shayari

11 Love

White ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? हम तो थे तुम्हारी हर शाम का हिस्सा, क्यूं वो शाम सजाना छोड़ दिया तुमने? कभी तो थे तुम हमें पलकों में बसाए, क्यूं पलकों में बसाना छोड़ दिया तुमने? जिन ख्यालों से थी रौनक तुम्हारे दिल की, क्यूं वो ख्याल लाना छोड़ दिया तुमने? कभी इत्र सा बसा रखा था, तुमने मुझे अपनी सांसों में, क्यूं उन सांसों को लेना छोड़ दिया तुमने? ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने? ख्वाब दिखाकर, क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने ©Prashant Thakur

#love_shayari  White 
ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?

हम तो थे तुम्हारी हर शाम का हिस्सा,
क्यूं वो शाम सजाना छोड़ दिया तुमने?

कभी तो थे तुम हमें पलकों में बसाए,
क्यूं पलकों में बसाना छोड़ दिया तुमने?

जिन ख्यालों से थी रौनक तुम्हारे दिल की,
क्यूं वो ख्याल लाना छोड़ दिया तुमने?

कभी इत्र सा बसा रखा था,
तुमने मुझे अपनी सांसों में,
क्यूं उन सांसों को लेना छोड़ दिया तुमने?

ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?

ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने

©Prashant Thakur

#love_shayari

12 Love

किनारा कर लिया तुमने, तो जाओ छोड़ देते हैं न हमको याद अब करना, तेरा दर छोड़ देते हैं। तुम्हारी सांस में घुलकर मिली थी जिंदगी हमको तुम्हारे साथ लो अब ये जहां भी छोड़ देते हैं तुम्हारे साथ में बीते हुए पल अब सताते हैं सफ़र मुमकिन नहीं आगे ये राहें छोड़ देते हैं निगाहें दूर तक तुमको बुलाने अब न आयेगीं कदम दो चार क्या चलना यहीं से छोड़ देते हैं हमारा रात भर जगना तुम्हारा दिन ढले मिलना सुहाने वो हंसी किस्से अधूरे छोड़ देते हैं ©Prashant Thakur

 किनारा कर लिया तुमने,
तो जाओ छोड़ देते हैं
न हमको याद अब करना,
तेरा दर छोड़ देते हैं।

तुम्हारी सांस में घुलकर
मिली थी जिंदगी हमको
तुम्हारे साथ लो अब ये
जहां भी छोड़ देते हैं

तुम्हारे साथ में बीते
हुए पल अब सताते हैं
सफ़र मुमकिन नहीं आगे
ये राहें छोड़ देते हैं

निगाहें दूर तक तुमको
बुलाने अब न आयेगीं
कदम दो चार क्या चलना
यहीं से छोड़ देते हैं

हमारा रात भर जगना
तुम्हारा दिन ढले मिलना
सुहाने वो हंसी किस्से
अधूरे छोड़ देते हैं

©Prashant Thakur

किनारा कर लिया तुमने, तो जाओ छोड़ देते हैं न हमको याद अब करना, तेरा दर छोड़ देते हैं। तुम्हारी सांस में घुलकर मिली थी जिंदगी हमको तुम्हारे साथ लो अब ये जहां भी छोड़ देते हैं तुम्हारे साथ में बीते हुए पल अब सताते हैं सफ़र मुमकिन नहीं आगे ये राहें छोड़ देते हैं निगाहें दूर तक तुमको बुलाने अब न आयेगीं कदम दो चार क्या चलना यहीं से छोड़ देते हैं हमारा रात भर जगना तुम्हारा दिन ढले मिलना सुहाने वो हंसी किस्से अधूरे छोड़ देते हैं ©Prashant Thakur

12 Love

आज तुमने एहसास करा ही दिया, मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए…! ©Prashant Thakur

 आज तुमने एहसास करा ही दिया,
मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए…!

©Prashant Thakur

आज तुमने एहसास करा ही दिया, मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए…! ©Prashant Thakur

15 Love

जानता है कि वो न आएँगे फिर भी मसरूफ़-ए-इंतिज़ार है दिल ©Prashant Thakur

 जानता है कि वो न आएँगे
फिर भी मसरूफ़-ए-इंतिज़ार है दिल

©Prashant Thakur

जानता है कि वो न आएँगे फिर भी मसरूफ़-ए-इंतिज़ार है दिल ©Prashant Thakur

10 Love

सारी गलती अपनी मान कर कहानी से निकल गए ©Prashant Thakur

 सारी गलती अपनी मान कर 
कहानी से निकल गए

©Prashant Thakur

सारी गलती अपनी मान कर कहानी से निकल गए ©Prashant Thakur

15 Love

Trending Topic