Devvarsha Chaurasia

Devvarsha Chaurasia

अधूरी जिंदगी के किस्से

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आंखो का पानी और दिल की कहानी हर किसी को समझ नही आता।। ©Devvarsha Chaurasia

#विचार  आंखो का पानी और दिल की कहानी 
हर किसी को समझ नही आता।।

©Devvarsha Chaurasia

विचार

13 Love

आंखो का पानी और दिल की कहानी हर किसी को समझ नहीं आता। ©Devvarsha Chaurasia

#विचार  आंखो का पानी और दिल की कहानी 
हर किसी को समझ नहीं आता।

©Devvarsha Chaurasia

आंखो का पानी और दिल की कहानी हर किसी को समझ नहीं आता। ©Devvarsha Chaurasia

16 Love

White हमे पता है तुम कही और के मुसाफिर हो। हमारा शहर तो बस यूं ही रास्ते मैं आया था।। ©Devvarsha Chaurasia

#शायरी  White हमे पता है तुम कही और के मुसाफिर हो।
हमारा शहर तो बस यूं ही रास्ते मैं आया था।।

©Devvarsha Chaurasia

मेरी सफ़र

18 Love

White एक बार मुस्कुरा दो ना पापा पापा मैं आपकी लाडली हूं ना एक बार मुस्कुरा दो ना पापा ।। दिन रात आपकी खुशियों का ख्याल रखती हूं पापा। एक बार मुस्कुरा दो ना पापा रास्ते से ककड़ को हटाती हूं पापा कही आपको चुभ ना जाए इसका ख्याल रखती हूं पापा एक बार मुस्कुरा दो ना पापा आपके सपने के लिए दिन - रात मेहनत करती हूं पापा।। धरती से आसमान दिखाती हु पापा एक बार मुस्कुरा दो ना पापा अपनी तकलीफ को छुपा कर आपके तकलीफ को दूर करने की कोशिश करती हु पापा एक बार मुस्कुरा दो ना पापा।। मैं जानती हूं आप मुझसे प्यार बहुत करते हो पापा। थोड़ा प्यार मुझ पर जता दो ना पापा मैं आपके प्यार के लिए तड़पती हु पापा एक बार अपने गले से लगा लो ना पापा मेरी तकलीफ को समझो ना पापा एक बार मुस्कुरा दो ना पापा। सभी पत्थर की मूरत को भगवान मानते है पापा। मैं तो आपकी सूरत मैं भगवान को देखा है पापा ।। एक बार मुस्कुरा दो ना पापा अब तो मुस्कुरा दो ना पापा।। ©Devvarsha Chaurasia

#कविता  White एक बार मुस्कुरा दो ना पापा
 
पापा मैं आपकी लाडली हूं ना 
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा ।।
दिन रात आपकी खुशियों का 
ख्याल रखती हूं पापा।
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा
रास्ते से ककड़ को हटाती हूं पापा
कही आपको चुभ ना जाए
इसका ख्याल रखती हूं पापा
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा
आपके सपने के लिए दिन - रात 
मेहनत करती हूं पापा।।
धरती से आसमान दिखाती हु पापा
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा
अपनी तकलीफ को छुपा कर
आपके तकलीफ को दूर करने की कोशिश करती हु पापा
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा।।
मैं जानती हूं आप मुझसे प्यार बहुत करते हो पापा।
थोड़ा प्यार मुझ पर जता दो ना पापा
मैं आपके प्यार के लिए तड़पती हु पापा
एक बार अपने गले से लगा लो ना पापा
मेरी तकलीफ को समझो ना पापा
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा।
सभी पत्थर की मूरत को भगवान  मानते  है पापा।
मैं तो आपकी सूरत मैं भगवान  को देखा है पापा ।।
एक बार मुस्कुरा दो ना पापा 
अब तो मुस्कुरा दो ना पापा।।

©Devvarsha Chaurasia

एक बार मुस्कुरा दो ना पापा

18 Love

#कविता  तुम क्या जानो ......
कभी कभी घुटन सी लगती है तेरा प्यार
यूं हर बात पे जवाब ना देना और बंदिशे हजार।
मैं स्वच्छंद हूं स्वतंत्र हूं 
इस देश का गणतंत्र हूं 
ये जिंदगी हैं मेरी और
स्वय इसका तंत्र हूं!
अब अपने स्वार्थ से जुड़े।
कुछ मागने को यूं खड़े
जो था सब लूटा दिया
अस्काम को मिटा दिया।
अब जीना चाहती हूं हर एक किरदार 
घुटन सी लगती है कसमें वादों में यार।।
अब घुटन सी लगती है यार ......

©Devvarsha Chaurasia

घुटन

180 View

Jindgi ki talash

Jindgi ki talash

Wednesday, 10 January | 09:37 pm

6 Bookings

Expired
Trending Topic