Raj Mani Chaurasia

Raj Mani Chaurasia

मेरे गजल में कास की वो असर आए, एक -२ नज़्म का हर सख्स मुरीद हो जाए

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

चांद में अपनी मोहब्बत तलाशने वाले, कभी अपने नजदीक ही निगाहों को दौड़ाए होते। सारी कायनात की खूबियां तुम्हे वही मिल जाती, बस अपने नजरिए में थोड़ी चमक लाए होते।। ©Anshu Devi

#शायरी #chaand  चांद में अपनी मोहब्बत तलाशने वाले,
कभी अपने नजदीक ही निगाहों को दौड़ाए होते।
सारी कायनात की खूबियां तुम्हे वही मिल जाती,
बस अपने नजरिए में थोड़ी चमक लाए होते।।

©Anshu Devi

#chaand चांद

14 Love

 मैं खुद से अवगत हो रही हूं।
जैसे जैसे जिन्दगी में खो रही हूं।

©Anshu Devi

#शायरी मैं खुद से अवगत

81 View

 दिल का दर्द आशान नहीं था सहना,
फिर भी हम हंस कर सह गए!
तुम्हे पाने की कोशिश में सब खो दिया मैंने,
इस लिए जिन्दगी की राह में तन्हा रह गए!!

©Anshu Devi

दिल का दर्द #शायरी

144 View

 राहे जिन्दगी में हजारों गम मिलेंगे,
पर वे मेरे हौसले से कम मिलेंगे!
जहां दुनिया तुम से नजर फेर लेंगी,
ऐ जान वहां तुम्हे हम मिलेंगे!!

©Anshu Devi

रहे जिंदगी #शायरी

99 View

 तेरी मेरी जोड़ी क्या कमाल की है,
जिस जगह खड़े हो जाए एक नया पहचान बन जाती है।
जब हम मिल गुनगुनाते है गीत कोई,
हमारे संग संग ये कायनात भी सुर मिलती है।।

©Anshu Devi

तेरी मेरी जोड़ी #शायरी

90 View

#शायरी  काश की मैं तितली होती, 
उड़ के तेरे पास आ जाती ।
अपनी मोहक अदाओं से,
तेरे दिल का होंश उड़ाती।।

©Anshu Devi

काश की मैं तितली होती#Titliyaan

117 View

Trending Topic