अदृश्य रंग

अदृश्य रंग

भावनाओं को पिरोने का छोटा सा प्रयास 🖋️ आप पड़े और बताए आप को मेरी रचनाएं कैसी लगी ।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 White   कोई भी सफर , 
आसान नहीं होता है ।
बल्कि हमें अपनी मेहनत से ,
आसान बनाना होता हैं ।।

©अदृश्य रंग

#safar # 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' # मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी # शायरी मोटिवेशनल # प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

162 View

White मुश्किलों से जो कभी डरे नहीं , हार कर भी जो कभी रुके नहीं । मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जनाब, जो रहा से कभी भटके नहीं। । ©अदृश्य रंग

 White  मुश्किलों से जो कभी डरे नहीं , 
हार कर भी जो कभी रुके नहीं ।
मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जनाब,
जो रहा से कभी भटके  नहीं। ।

©अदृश्य रंग

# 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' # मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर # मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स # मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

10 Love

#कविता #Women  "बेटी" क्या हैं? बेटी।

गर्भ में मारी जाने वाली ! 
या बच जाने पर तिरिशकार सहने वाली ।
क्या हैं बेटी ?

अपनो के लिय सपनो को त्यागने वाली,
या अपनों के लिय मोन रहने वाली ।
क्या हैं बेटी? 

दुर्गा स्वरूप में पूजे जाने वाली ,
या राक्षसो द्वारा लोचे जाने वाली ,
क्या हैं बेटी? 

घर की चार दिवारियो में रहने वाली ,
या प्रतिभाओं को छुपा कर रखने वाली,
क्या हैं बेटी? 

सोच बदलो देश बदलेगा।🙏 
बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐

©अदृश्य रंग

#Women

72 View

#जानकारी  बिखरी मेरी हर ख्वाहिश,
को समेट लेना चाहता हुं।
पुरोकर फिर से उसे एक,
 नया आकार देना चाहता हुं।।

©अदृश्य रंग

# नया आकार

81 View

मन मोहक हैं । मन भावक हैं। कृष्ण प्रीत , ज्ञान , का सुंदर उदहारण ।। आप सभी को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की अनंत अनंत शुभकामनाएं 🙏 🌸राधे कृष्णा 🌸🙏 ©अदृश्य रंग

#शायरी #janmashtami  मन मोहक हैं । 
मन भावक हैं।   
 कृष्ण प्रीत , ज्ञान ,
का सुंदर उदहारण ।।

आप सभी को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की अनंत अनंत शुभकामनाएं 🙏
🌸राधे कृष्णा 🌸🙏

©अदृश्य रंग

#janmashtami

15 Love

#कविता                🍃 शिक्षक  🍃

शिक्षक के बिना ज्ञान नहीं ,
ज्ञान के बिना जीवन में सम्मान नहीं।
होते आज भी हम अज्ञानी  कहीं ,
ना होता ज्ञान के सागर का पानी कहीं। 
विद्यालय  विद्यालय ना होता ,
अगर हर दिन एक नया अध्याय ना होता ।

🌸शिक्षक दिवस की आप सभी 
को अनंत अनंत शुभकामनाएं 🌸🙏

©अदृश्य रंग

# Teacher's day 💐

211 View

Trending Topic