Varun Savita (वर्ण)

Varun Savita (वर्ण) Lives in Delhi, Delhi, India

The only purpose of bringing social harmony and ending social evils in society is to

www.varunsavita.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Jo_atal_h_so_atalh #कविता #Meri #Atal
#khwaish_ek_patni_ki #लव  *एक पत्नी की ख्वाहिश
तुम्हारी छोटी ही नहीं सारी ख्वाहिश
 पूरी कर पाऊँगा मैं...
तुम्हें नाराज होने का हक़ है तुमसे 
लिपटकर तुम्हें मनाऊँगा मैं...
जिंदगी तो कुछ नहीं मर कर भी
साथ निभाऊँगा मैं...
तुम्हारी हर जिद के आगे प्यार से
झुक जाऊँगा मैं...
माना मैं बहुत व्यस्त हूँ लेकिन अपने कामों में से
 तुम्हारे लिए एक प्यार का पल तुम्हें दूँगा मैं...

©Varun Savita (वर्ण)
#JAI_SHREE_KRISHNA #विचार #jai_shree_ram  श्लोक- 
वदनम् प्रसाद सदनम्, सदयम् हृदयम् सुधमुचो वाचः।
करणम् परोपकरणम्, ऐषां तेषानु ते वन्द्या।।
अर्थात्- जिनके मुखमण्डल पर सदैव प्रसन्नता विराजमान रहती है, जो अपने जीवन में शान्त, सन्तुष्ट और प्रसन्नचित्त रहते हैं। -:मित्रों:-
"मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे...!!!" 
जय श्री कृष्णा...
#JAI_SHREE_KRISHNA #विचार #Jay_Shree_Ram #Jay  श्लोक- वाणी रसवती यस्य,यस्य श्रमवती क्रिया ।
 लक्ष्मी : दानवती यस्य,सफलं तस्य जीवितं ।।
अर्थात:- जिस मनुष्य की वाणी मीठी है, जिसका कार्य परिश्रम से युक्त है, जिसका धन दान करने में प्रयुक्त होता है, उसका जीवन सफल है।

-:मित्रों:-
"भाषा" एक ऐसा वस्त्र है,
जिसको यदि शालीनता से नहीं पहना
तो संपूर्ण व्यक्तित्व ही निर्वस्त्र हो जाता है...!!!"
जय श्री कृष्णा... 💐
#Jai_Shree_Radhe_Krishna #JAI_SHREE_KRISHNA #विचार #jai_shree_ram  👬 न कश्चित कस्यचित मित्रं न कश्चित कस्यचित रिपु: ।
व्यवहारेण जायन्ते, मित्राणि रिप्वस्तथा ।।

अर्थात्‌:- कोई किसी का मित्र होता है,
न कोई किसी का शत्रु। 
व्यवहार से ही मित्र या शत्रु बनते हैं।

-:मित्रों:-
“जिंदगी में, कुछ ऐसे दोस्त जरूर बनाओ,
जो दिल की बात को ऐसे समझें,
जैसे मेडिकल स्टोर वाले
डॉक्टर की हैंडराइटिंग समझते हैं…!!!”
जय श्री कृष्णा...
#Varun_Savita36_Varn #JAI_SHREE_KRISHNA #विचार  ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।

-:मित्रों:-
"जिस पैसे में अपने पसीने की महक ना हो, वह सुख के सारे साधन तो दे सकता है, 
किन्तु मन की शान्ति नहीं दे सकता...!!!"
जय श्री कृष्णा... 🙏
Trending Topic