Sign in
gyan1590

gyan1590

मैं कुछ नहीं सिर्फ़ शून्य मुट्ठी में लिए हुए एक इंसान ना लेखक ना कवि और ना कोई विचारक! गँवार मनमौजी आवारा पागलपन जुनूँन ज़िन्दगी जीने के लिए कुछ शब्द मेरे लिए❤️

  • Latest
  • Popular
  • Video
#HeartfeltMessage
#HeartfeltMessage
#Quotes  कौन सा छोर तुम्हारा होगा 
किधर ठहरोगी तुम नदी के 
इस पार या उस पार
कहाँ तक जाओगी
समुद्र के आख़िरी छोर तक
या यही किनारे पर
दूर सूरज के पास
या सूरजमुखी के पास
निर्णय तुम्हारा है
लेकिन जो भी छोर
तुम ठहरोगी वहाँ
से इस छोर की
दूरी सिर्फ़ "तुम" 
होगी...!!

©gyan1590

कौन सा छोर तुम्हारा होगा किधर ठहरोगी तुम नदी के इस पार या उस पार कहाँ तक जाओगी समुद्र के आख़िरी छोर तक या यही किनारे पर दूर सूरज के पास या सूरजमुखी के पास निर्णय तुम्हारा है लेकिन जो भी छोर तुम ठहरोगी वहाँ से इस छोर की दूरी सिर्फ़ "तुम" होगी...!! ©gyan1590

3,648 View

#poetryunplugged

#poetryunplugged

2,073 View

 
आप चाहें तो भी उससे नाराज़ नहीं रह सकते...
 ...'प्रेम' जन्म लेते ही,
 आपसे ये अधिकार भी छीन लेता है!

@agrwalswati

©gyan1590

आप चाहें तो भी उससे नाराज़ नहीं रह सकते... ...'प्रेम' जन्म लेते ही, आपसे ये अधिकार भी छीन लेता है! @agrwalswati ©gyan1590

8,555 View

कौन तुम्हारी सुनता होगा जिससे तुम ये व्यथा कहो राम तुम्हारे शुभचिंतक हैं उनसे तुम सारी कथा कहो कौन जगत में हुआ तेरा कौन छोड़ कर जाएगा हाथ पकड़ लो रघुननंदन का ये जग तेरा हो जाएगा जीवन भर यूँ ठोकर खाकर मन को बस भरमाते हैं कोई ना होता है जब अपना राम काम ही आते हैं जय श्री राम ©gyan1590

#Ram_Navmi  कौन तुम्हारी सुनता होगा
जिससे तुम ये व्यथा कहो

राम तुम्हारे शुभचिंतक हैं
उनसे तुम सारी कथा कहो

कौन जगत में हुआ तेरा
कौन छोड़ कर जाएगा

हाथ पकड़ लो रघुननंदन का
ये जग तेरा हो जाएगा

जीवन भर यूँ ठोकर खाकर
मन को बस भरमाते हैं

कोई ना होता है जब अपना 
राम काम ही आते हैं

जय श्री राम

©gyan1590

#Ram_Navmi

12 Love

Trending Topic