अभिषेक मिश्रा

अभिषेक मिश्रा "अभि"

"अल्फाज़ बहुत कुछ बयाँ कर देते हैं, बस काबिलियत हो समझ की"

  • Latest
  • Popular
  • Video

White दायरे तुम क्या तय करोगे मेरे, मेरे खुद के दायरे बहुत हैं! रोज होती है भूख से जद्दोजहद मेरी, सोनू, तेरे शहर में रावण बहुत हैं। ©अभिषेक मिश्रा "अभि"

#बस_यूँ_ही_अभिव्यक्ति #सोनू_की_कलम_से #विजय_दशमी #कोट्स #रावण  White  दायरे तुम क्या तय करोगे मेरे, 
मेरे खुद के दायरे बहुत हैं! 

रोज होती है भूख से जद्दोजहद मेरी, 
सोनू, तेरे शहर में रावण बहुत हैं।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"

White जब भी लांघी गयी मर्यादा, तब ही मिले हैं रावण। झाँक कर देखो अंतर्मन में, बैठे हैं कितने रावण। ©अभिषेक मिश्रा "अभि"

#बस_यूँ_ही_अभिव्यक्ति #सोनू_की_कलम_से #happy_vijaydashmi #कोट्स #Dussehra  White जब भी लांघी गयी मर्यादा, तब ही मिले हैं रावण। 
झाँक कर देखो अंतर्मन में, बैठे हैं कितने रावण।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
#सोनू_की_कलम_से #अल्फाज़ #कोट्स  White इक शख्स के जाने से कारवाँ भी कब रुका, 
होती है हर रोज़ सुबह सूरज भी कब रुका।

चल जाएगी दुनिया तेरे बगैर भी, 
बता तेरे न होने कौन कब रुका।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"

#सोनू_की_कलम_से #अल्फाज़ Shivaji_Ke_Alfazz (तरूण तरंग)तरूण.कोली.विष्ट @Aarti Choudhary

198 View

#सोनू_की_कलम_से #सावन_और_तुम #शायरी  सुनो, अबकी जो आएगा सावन तो तुम भी आना! 
लोग तो भीगेंगे इस बारिश में, तुम बस आँचल की छाँव लाना।
बूंदें तो गिरेंगी टिप टिप छम छम, 
छोड़ो इनको- तुम हाथों में लगाए मेंहदी आना।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
#सोनू_की_कलम_से #जानकारी #Path  भले ही चढ़ी कामयाबी की सीढ़ियाँ हजार, 
पर पहली सीढ़ी बिन सब अधूरी!

और जो भूला ये सबक ही पहला, 
'सोनू' उसकी हजार खूबियाँ भी अधूरी।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
#सोनू_की_कलम_से #चंद्रयान_3 #न्यूज़ #chandrayaan3 #mission_moon  आज आसमान के पार किसी को देखा, 
विक्रम की आँखों से मामा का घर बार देखा।

कौन कहता है हम उड़ नहीं सकते, 
हमने तो बाज़ लड़ाए हैं! 

कईयों के झण्डे में चाँद तो, 
चाँद पर वतन का तिरंगा फ़हरा देखा है। 

#चंद्रयान_3

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
Trending Topic