English
Kisi Ka.muh bolata hai Mera Kalm bolata hai
White लोग कहते हैं कि वक्त के साथ सब बदल जाता है तो वक्तके साथ में खुद में यह बदलाव देखना चाहती हू उनके बारे में ज्यादा सोचना उनके आगे पीछे घूमना उनके हर एक छोटी सी छोटी चीजों का ख्याल करना ध्यान देना उन्हें खुश रखने की कोशिश करना जिस दिन यह सारी चीज में खुद में बदलाव देख लूंगी छोड़ दूंगी यह सारी चीज उसे दिन में इस वक्त को शुक्रिया अदा करूंगा की हां मैं बदला है वक्त के साथ खुद को ©@Madhu ji
@Madhu ji
17 Love
White मैंने जिंदगी में वह खोया जो कभी मेरा था । नहीं और उन्होंने वह खोया जो जिंदगी से लेकर मौत तक का सफर हर रोज तय करती थी मैं। मेरे लाखों दर्द पर भी उन्होंने अनदेखा किया उनके ना चोट पर भी मैं मलहम लेकर खड़ी रहती थी उनके एक आंसू मेरे दिल की धड़कन को रोक देती थी।मेरे हजारों आंसूआशु के धरे भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता ©@Madhu ji
14 Love
Unsplash हर इंसान की जिंदगी में किसी ने किसी का सपोर्ट होना शायद बहुत जरूरी होता है सपोर्ट यानी पति के रूप में या फिर मां बाप के रूप में बट किसी के ऊपर अपने नाज नखरे चाहत को थौपनाभी किसी हद तक सही नहीं होता है जब सामने वाला इस सब चीजों को नहीं चाहता है आपके नखरे नहीं उठाना चाहते हैं तो खुद को खुद के लिए काफी बनाना चाहिए जब से समझ आए रोने से किसी के आगे अपनी खुशियों के लिए भीख मांगना प्यार का भीख मांगना किसी हद तक सही नहीं होता है कहा जाता है की भीख मांग कर पेट भरा जा सकता है लेकिन प्यार खाने का चीज नहीं होता है महसूस करने का चीज होता है खुद को खुद के लिए काफी बना लो अपने नाज को नखरे को उठाना और मैं हर लड़कियों को कहना चाहूंगी कि प्लीज शादी करना जरूरी है जितना उससे भी ज्यादा जरूर आपके लिए एक जॉब है उसको हासिल करने के बाद ही शादी कीजिए ताकि फ्यूचर में चलकर। कोई दिक्कत हो तो बैलेंस कर सके । कहानी बरकरार रहेगी आगे चलकर भी मेरे दोस्तों लेकिन जिंदगी की अरमान मां-बाप के नोट पर ही पूरे होते हैं ©@Madhu ji
16 Love
Unsplash बड़े खुदगर्ज होते हैं हम जिसे पसंद करते हैं उसकी बुराइयां भूल जाते हैं जिसे नफरत करते हैं उसकी अच्छाइयां भूल जाते हैं ©@Madhu ji
11 Love
meri meri kahani ©@Madhu ji
White अधूरी सी जिंदगी रह गई अधूरी मेरी कहानी रह गई बरसों से सजाई सपनों को न जाने क्यों अधूरी रह गई टूट गए हैं दिल बिखर गए हैं अरमान क्या कमी थी मेरी सूरत में या तेरी नियत में जो मेरे अरमान अधूरी रह गए ©@Madhu ji
15 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here