मनु

मनु

mohanchand292@gmail.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मौसम ए हिज़्र का इक फूल हूं किसी ने अपने ख्वाबों में सजाए रक्खा है। शुष्क हावाओ घेरें में हूं शुक्र है कि आपकी दुवाओं ने बचाए रक्खा है।😊 ©मनु

#शायरी #agni  मौसम ए हिज़्र का इक फूल हूं किसी ने अपने ख्वाबों में सजाए रक्खा है।
शुष्क हावाओ घेरें में हूं  शुक्र है कि 
आपकी दुवाओं ने बचाए रक्खा है।😊

©मनु

#agni हिंदी शायरी शायरी लव

15 Love

#शायरी #samay  गर जियो तो बड़ी हसीन है जिन्दगी 
काटो तो बड़ी नमकीन है जिन्दगी।
गुजार रहे हैं ए तो इक बहाना है।
गुजर तो इसने इक दिन खुद जाना है

©मनु

#samay दोस्ती शायरी 'दर्द भरी शायरी' खूबसूरत दो लाइन शायरी

108 View

ख्याल आया तेरे जुदाई का फ़िर मेरीआंख भर गई कुछ रिश्ते राख हुए। यादें मुझमें ताउम्र ठहर गई।। कुछ उम्मीदें टूटी। कुछ ख्वाब अधूरे पडे बस तनहाई ही दिखी जहां तक नज़र गई।। कुछ जख्म दिल में लगे कुछ ख्वाहिशें मेरी मुझ में ही मर गई। ©मनु

#शायरी #TereHaathMein  ख्याल आया तेरे जुदाई का
फ़िर मेरीआंख भर गई 
कुछ रिश्ते राख हुए।
यादें मुझमें ताउम्र ठहर गई।।
कुछ उम्मीदें टूटी।
कुछ ख्वाब अधूरे पडे 
 बस तनहाई ही दिखी 
 जहां तक नज़र गई।।
कुछ जख्म दिल में लगे 
कुछ ख्वाहिशें मेरी 
मुझ में ही मर गई।

©मनु

#TereHaathMein शायरी लव लव शायरी

13 Love

#शायरी #UskeHaath  तेरी हाथों की लकिरों न मालूम मुझे।।
मेरे हाथ में हमेशा 
तेरे हिस्से की लकीरें है।
तेरे दिल में  क्या ओ रब जाने।
मेरी यादों की अलमारी में 
सिर्फ तेरी तस्वीरें है।।

©मनु

#UskeHaath शायरी वीडियो दोस्ती शायरी

126 View

#शायरी #love_shayari  White सुनो.…
आते हो ख्वाबों में 
क्या इधर भी आओगे।
रुलाते बहुत हो।
क्या नज़र भी आओगे।
दूर होके पास होने। का 
अहसास दिलाते हो 
क्या घर भी आओगे।।
ढलती शाम के साथ बहुत 
याद आते हो 
क्या कल फजर भी  आओगे।।

©मनु

#love_shayari शायरी लव रोमांटिक

135 View

#talaash  तबाही के दहलीज पर आ खड़े है 
            मत पूछो यारों ए मंजर क्या है।
 मुस्कुराते दिखते  ज़रूर हैं।
        सच पूछो ए अन्दर क्या है।





गिरते  नहीं दो कतरे आंसु के।
               मेरी इन आंखों से बंजर क्या है।।
दर्द इतने गहरे है दिल के ।
                 नापे अगर तो ए समन्दर क्या है।

©मनु

#talaash लव शायरी शायरी लव

99 View

Trending Topic